दोस्तों अगर आप DNRS Company के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं DNRS Kya Hai या DNRS Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम DNRS Company Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की DNRS Kya Hai, इसमें काम क्या करना पड़ता है, इसका प्रोफाइल क्या है, DNRS Plan in Hindi, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं और जानते हैं DNRS Company Details in Hindi के बारे में।
DNRS Company Details in Hindi
DNRS Kya Hai
DNRS एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की सन् 2016 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी इसका रजिस्टर्ड नेम D. N. R. SHOPPING PRIVATE LIMITED तथा इसका मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में स्थित है और इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः Meena Satish Mali, Praful Arun Khandare तथा Prajyot Satosh Wankhede है।
DNRS Company Profile
Company Name | D. N. R. SHOPPING PRIVATE LIMITED |
Date of Incorporation | 28/06/2016 |
DNRS CIN | U52609PN2016PTC165228 |
Registration Number | 165228 |
DNRS Head Office | Sr. No. 515/2D/2, CTS No. 2039, Opp. Hotel Kala Sagar, Pune-Mumbai Road, Kasarwadi Pune Pune MH 411034 IN |
DNRS Directors | MEENA SATISH MALI, PRAFUL ARUN KHANDARE, PRAJYOT SANTOSH WANKHEDE |
DNRS Customer Care Number | 8446400246 |
Website | www.dnrshopping.com |
DNRS Company Documents
DNRS Pancard Number | AAFCD7533D |
DNRS GST Certificate Number | 27AAFCD7533D1ZS |
DNRS Udyam Ragistration Number | UDYAM-MH-26-0081894 |
DNRS Form C License Number | 15517037000775 |
DNRS Products
DNRS एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जिसमे लगभग 58 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद है जिसमे हेयर केयर, पर्सनल केयर, आयुर्वेदा तथा हर्बल प्रोडक्ट समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं, इसके प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट से थोड़े महंगे होते हैं हालांकि DNRS Distributor बनने पर इसके प्रोडक्ट कुछ डिस्काउंट में मिल जाता है, DNRS में सभी प्रोडक्ट MRP, User Price और CV में लिस्टेड होते हैं।
जैसे मान लीजिए इसका कोई प्रोडक्ट MRP में है तो DNRS Distributor को यह User Price पर मिल जाता है और हर प्रोडक्ट की खरीद या बिक्री करने पर CV बनता है और इस CV के आधार पर ही DNRS Distributor को इनकम मिलता है।
DNRS Business Plan in Hindi
DNRS Network Marketing के Generation Plan पर काम करता है जिसमे आप Multiple Legs बना सकते हैं। इसमें कई सारे रैंक हैं जो की आपकी टीम और सेल्स के आधार पर अपग्रेड होता है और जैसे जैसे आपका रैंक प्रोमोट होता जाता है इनकम भी ज्यादा मिलता है। DNRS Company से आप 5 प्रकार की इनकम ले सकते हैं।
DNRS Income Plan in Hindi
1. DNRS Savings on purchase
जब आप DNRS Distributor बनते हैं तो इसके MRP के प्रोडक्ट आपको User Price पर मिल जाता है जो की MRP का डिस्काउंट रेट होता है, जैसे मान लीजिए DNRS Company में किसी प्रोडक्ट की कीमत MRP में 2000 रुपए है तो यही प्रोडक्ट आपको 1600 या 1700 रुपए तक में मिल जाएगा यानी की आपको 300-400 रुपए तक की बचत हो गई इस प्रकार आप हर प्रोडक्ट की Purchase पर Saving कर सकते हैं या उसे MRP में बेंचकर Retail Profit भी कमा सकते हैं।
2. DNRS First Purchase Income
First Purchase Income आपको सिर्फ एक बार मिलता है जब आप किसी नए व्यक्ति को DNRS Company में ज्वाइन कराते हैं और वह पहली बार प्रोडक्ट की खरीदारी करता है तब, जो की पहले लेवल से हर ज्वाइनिंग पर 100 रुपए मिलता है दूसरे लेवल से हर ज्वाइनिंग पर 80 रुपए मिलता है 3rd और 5th लेवल से हर ज्वाइनिंग पर 60 रुपए मिलता है और 6th व 8th लेवल से हर ज्वाइनिंग पर 40 रुपए मिलता है।
3. DNRS Repurchase Income
यह इनकम आपकी टीम की Repurchase पर मिलता है जैसे मान लीजिए आपने किसी को DNRS Company में ज्वाइन कराया और उसने पहली बार प्रोडक्ट खरीदा तो उससे तो आपको इनकम मिलेगा ही लेकिन अगर वह Repurchase करेगा तो उससे भी आपको लाइफटाइम तक इनकम आता रहेगा जो की 1st और 2nd लेवल से 5% मिलता है, 3rd से 5th लेवल तक 3% मिलता है और 6th से 8th लेवल तक 2% मिलता है।
जैसे मान लीजिए आपके पहले लेवल से 20,000 CV की खरीदारी हुआ तो इसका 5% यानी की 1000 रुपए आपको मिल जाएगा।
तीसरे लेवल से भी 20,000 CV की खरीदारी हुआ तो इसका 3% यानी की 600 रुपए आपको मिल जाएगा।
इस तरह से आपके किसी भी लेवल से जितना भी Repurchase होगा उस लेवल की % Criteria के हिसाब से आपको इनकम मिलता रहता है।
4. DNRS Awards & Rewards
DRRS Company में जब आपका रैंक प्रमोशन होता है तब आपको कई सारे Awards & Rewards मिलते हैं, तो चलिए एक एक करके सभी DNRS Rank को जान लेते हैं।
Silver
DNRS Company में जब आप 1 महीने के अंदर 12 लोगों को अपने नीचे ज्वाइन करा देते हैं तब आपका रैंक Silver हो जाता है, Silver Rank अचीव करने पर आपको 4800 रुपए कैश मिलता है, 3000 CPV मिलता है, 6000 रुपए का Couple Watch मिलता है, 5000 रूपए का Suit मिलता है और इस रैंक से आप महीने के 15000 से लेकर 18000 रुपए तक कमा सकते हैं।
नोट :- यदि आप एक महीने में 12 लोगों को ज्वाइन नही करा पाते और सिर्फ 6 लोगों को भी ज्वाइन कराते हैं और वे 6 लोग अपने नीचे 1-1 या कोई भी 6 लोगों को ज्वाइन कराता है तब भी आप Silver में प्रोमोट हो सकते हैं बस आपके नीचे 12 लोग ज्वाइन होने चाहिए।
Gold
जैसे मैंने आपको बताया की 12 लोगों को ज्वाइन कराने पर आप Silver बन जाते हैं, Silver बनने के बाद जब आप 20 और नए लोगों को अपनी टीम में ज्वाइन कराते हैं या आपकी टीम ज्वाइन कराती है तब आप Gold रैंक में प्रोमोट हो जाते हैं यानी की आपके नीचे कम से कम 32 लोगों की टीम होनी चाहिए।
DNRS Company में Gold Rank अचीव करने पर आपको 30,000 रुपए कैश मिलता है और साथ में 3000 CPV यानी की Coupon Pin Voucher मिलता है और इस रैंक से आप 30,000-35,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
Platinum
DNRS Company में Gold रैंक हासिल करने के बाद जब आप 25 नए लोगों को ज्वाइन कराते तब आपका रैंक Platinum हो जाता है। DNRS Platinum Rank से आप महीने के 60 हजार से 90 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।
Ruby
DNRS Company में Platinum Rank हासिल करने के बाद जब आप 90 नए लोगों को अपनी टीम में ज्वाइन कराते हैं तब आपका रैंक Ruby हो जाता है। DNRS Ruby Rank से आप महीने के 1 लाख से 1.5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
Emerald
DNRS Company में Ruby Rank हासिल करने के बाद जब 250 नए लोगों को अपने टीम में ज्वाइन कराते हैं तब आपका रैंक Emrald हो जाता है। DNRS Emrald Rank से आप महीने के 1.5 लाख से 2.5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
Diamond
DNRS Company में Emrald Rank हासिल करने के बाद जब 550 नए लोगों को अपने टीम में ज्वाइन कराते हैं तब आपका रैंक Diamond हो जाता है। DNRS Diamond Rank से आप महीने के 2.5 लाख से 4 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
DNRS Company में यदि कोई व्यक्ति Diamond बनने के बाद लगातार तीन महीने तक डायमंड रैंक मैनेज करता है तो उसे कंपनी की तरफ से Mercedes Benz कार से सम्मानित किया जाता है।
Crown Diamond
DNRS Company में Diamond Rank हासिल करने के बाद जब 550 नए लोगों को अपने टीम में ज्वाइन कराते हैं तब आपका रैंक Crown Diamond हो जाता है। DNRS Diamond Rank से आप महीने के 6 लाख से लेकर अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं।
5. Royalty Income
DNRS Company में Diamond Rank हासिल करने के बाद लाइफटाइम तक 2% Royalty Income मिलता रहता है।
तो दोस्तों ये थी DNRS Compensation Plan जिससे आप इन पांच तरह की इनकम को ले सकते हैं।
DNRS Company में ज्वाइन कैसे करें? (How To Join DNRS)
DNRS Company में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप इसके वेबसाइट www.dnrshoping.com में जाकर फ्री में साइन अप कर सकते हैं लेकिन यदि आपको DNRS Distributor के रूप में काम करना है तो इसके लिए आपको DNRS Company से Products खरीदने होंगे और आपको एक स्पॉन्सर आईडी की जरूरत पड़ेगी जो की आप किसी भी DNRS Distributor से ले सकते हैं और उसके Downline के रूप में जुड़ सकते हैं जो की आपको DNRS Business में काम करने में मदद करेगा।
DNRS FAQ
DNRS Full Form
D. N. R. SHOPPING PRIVATE LIMITED
DNRS क्या है?
DNRS एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की नेटवर्क मार्केटिंग के Generation Plan पर काम करती है।
DNRS कहां की कंपनी है?
DNRS एक भारतीय कंपनी है जो की सन् 2016 में MCA में रजिस्टर्ड हुई थी।
DNRS में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
DNRS में आप फ्री के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में काम करने के लिए 5500 या 4000 रुपए की इसका प्रोडक्ट खरीदना होगा।
DNRS कंपनी के मालिक कौन हैं?
DNRS कंपनी में 3 डायरेक्टर हैं जिनके नाम मीना सतीश माली, प्रफुल अरुण खंडारे और प्राज्योत संतोष वानखेड़े है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको DNRS Kya Hai के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने DNRS Products प्रोफाइल और इसके बिजनेस प्लान के बारे में जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप DNRS Business Plan in Hindi के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी DNRS Company Details in Hindi के बारे में जान सकें।