दोस्तों अगर आप Biosash Company के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Biosash Kya Hai या Biosash Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम Biosash Company Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की Biosash Kya Hai, इसमें काम क्या करना पड़ता है, इसका प्रोफाइल क्या है, Biosash Plan in Hindi, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं और जानते हैं Biosash Company Details in Hindi के बारे में।
Biosash Company Details in Hindi
Biosash क्या है?
Biosash एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की श्री रमेश खन्ना द्वारा स्थापित किया गया था यह कंपनी सन् 2015 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी इसका रजिस्टर्ड नेम Biosash Business Private Limited है तथा इसका मुख्यालय हरियाणा राज्य के फरीदाबाद शहर में स्थित है, वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम क्रमशः अर्जुन खन्ना, राजीव कुमार और वेल्लाईचामी कामराजैप्स है।
Biosash Company Profile
Company Name | BIOSASH BUSINESS PRIVATE LIMITED |
Directors | ARJUN KHANNA, RAJEEV KUMAR, VELLAICHAMY KAMARAJAIPS |
Date of Incorporation | 17/11/2015 |
CIN | U74140HR2015PTC057274 |
Ragistration Number | 057274 |
ROC Code | RoC-Delhi |
Ragisterd Address | PLOT NO 6 GURUKUL INDUSTRIAL AREA SECTOR 38 FARIDABAD Faridabad HR 121003 IN |
support@biosashbusiness.com | |
Customer Care Number | 0129-4871062/63 |
Website | www.biosashbusiness.com |
Biosash कंपनी की बेसिक जानकारी
Biosash कंपनी में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए मिनिमम 500 BV का प्रोडक्ट खरीदना पड़ता है।
Payout लेने के लिए KYC पूरा करना अनिवार्य है।
इसमें आपको Weekly और Monthly Payout मिलता है।
सप्ताह में मंगलवार या बुधवार के दिन Payout मिलता है।
Silver Rank के बाद Monthly Payout मिलता है।
Biosash Company में आपको आपकी कमाई का 95% मिलता है और 5% Tax कट जाता है।
Biosash कंपनी में आप Multiple Legs बना सकते हैं।
Biosash Business से आप अपनी सेलिंग के आधार पर अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं।
Biosash Products
Biosash कंपनी के पास बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद है जिसमे लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट शामिल हैं, इसके प्रोडक्ट MRP में होते हैं लेकिन यदि आप Biosash Company में ज्वाइन होते हैं और Biosash Distributor बनता है तो आपको इसके प्रोडक्ट डिसकाउंट रेट पर मिल जाता है और हर प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री करने पर BV जनरेट होता है और इस BV के आधार पर ही Biosash Distributor को इनकम मिलता है।
Biosash Products Categories
- Health Care
- Bath & Body
- Hair Care
- Oral Care
- Face Care
- Color Cosmetics
- Prevention & Hygiene
- Cooking Essentials
- House Hold
- Business Tools
- Essentials
- Healthy Drinks
- Healthy Foods
- Snacks
Biosash Business Plan in Hindi
Biosash Network Marketing के Generation पर काम करता है जिसमें आपको 6 लेग बनाने होते है, और जैसे जैसे सभी लेग में BV(Business Volume) बढ़ता जाता है वैसे ही आपका रैंक अपग्रेड होता जाता है। Biosash Company में टोटल 9 रैंक हैं – Silver Director, Gold Director, Platinum Director, Emrald Director, Ruby Director, Saphire Director, Diamond, Executive Diamond और Double Diamond.
Biosash Income Plan in Hindi
Biosash Company अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 5 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।
- Distributor Profit
- Matching Club Bonus
- Team Sharing Bonus
- Achievers Fund
- MD Fund
1.Distributor Profit (Upto 40%)
यदि आप Biosash Company में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते हैं तो आपको इसमें 40% तक का डिस्काउंट मिल जाता है, जैसे मान लीजिए किसी Biosash Product की कीमत MRP में 500 रुपए है लेकिन यही प्रोडक्ट आपको Biosash Distributor Price में 40% की छूट पर 300 रुपए में मिल जाएगा, इस तरह से आपको Biosash के हर प्रोडक्ट पर 40% तक का डिस्काउंट मिल जाता है जिसे आप MRP में सेल करके रिटेल प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।
2. Matching Club Bonus
यह इनकम आपकी टीम की Matching BV के आधार पर मिलता है जो की 13-15% के बीच में मिलता है।
जैसे मान लीजिए आपका 6 लेग है जिसमे से A टीम से 36000 BV का बिजनेस हुआ, B टीम से 35000 BV का बिजनेस हुआ, C टीम से 34000 BV का बिजनेस हुआ, D टीम से 33000 BV का बिजनेस हुआ, E टीम से 32000 BV का बिजनेस हुआ और F टीम से 31000 BV का बिजनेस हुआ यानी की आपके A टीम में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ है फिर उसके बाद B टीम में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ है तो इन दोनो टीम का मैचिंग होगा यानी की 36000 और 35000 तो इन दोनो में 1000 का अंतर आ रहा है यानी की 1000 BV Carry Forward हो जाएगा और जिस टीम में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ उसे छोड़कर सभी टीम का मैचिंग होगा यानी की A टीम को छोड़कर B+C+D+E+F = 35000+34000+33000+32000+31000 = 16500 इसका 15% यानी की 24750 रुपए आपको मिल जाएगा।
इस तरह से आप इस इनकम को हर हफ्ते प्राप्त कर सकते हैं अब चलिए इसके Biosash Company में Rank Promotion को समझ लेते हैं।
Biosash Rank Promotion
जब आपके एक लाइन से 1,20,000 BV का बिजनेस हो जाता है और सभी लाइन को मिलाकर टोटल 1,80,000 BV का बिजनेस हो जाता है तब आप Biosash Company में Silver Director बन जाते हैं।
जब आपके 2 लाइन में मिनिमम 1,80,000 BV का बिजनेस हो जाता है तब आप Biosash Company में Gold Director बन जाते हैं।
जब आपके 4 लाइन में मिनिमम 1,80,000 BV का बिजनेस हो जाता है तब आप Biosash Company में Platinum Director बन जाते हैं।
जब आपके 6 लाइन में मिनिमम 1,80,000 BV का बिजनेस हो जाता है तब आप Biosash Company में Emrald Director बन जाते हैं।
जब आपके नीचे 2 Gold बन जाते हैं और 4 लाइन में मिनिमम 1,80,000 BV का बिजनेस हो जाता है तब आप Biosash Company में Ruby Director बन जाते हैं।
जब आपके नीचे 4 Gold बन जाते हैं और 2 लाइन से मिनिमम 1,80,000 BV का बिजनेस हो जाता है तब आप Biosash Company में Sapphire Director बन जाते हैं।
जब आपके नीचे 6 Gold बन जाते हैं तब तक Biosash Company में Diamond बन जाते हैं।
जब आपके नीचे 12 Gold या 2 Diamond और 4 Gold बन जाते हैं तब आप Biosash Company में Executive Diamond बन जाते हैं।
जब आपके नीचे 2 Diamond और 10 Gold या फिर 4 Diamond और 2 Gold बन जाते हैं तब आप Biosash Company में Double Diamond बन जाते हैं।
Note – Silver Director Rank के बाद Monthly Payout लेने के लिए हर महीने मिनिमम 500 BV की सेल्फ परचेज करना अनिवार्य है।
3. Team Sharing Bonus (Monthly)
जब आप Biosash Company में Silver Director Rank अचीव कर लेते हैं फिर आपके डाउनलाइन में जब भी कोई Silver Director Rank अचीव करता है तब आपको यह इनकम मिलता है।
जो की 4% Silver Director लाइन से आता है और 5% Non Silver Director Rank से आता है।
यह इनकम को लेने के लिए आपके सभी लाइन से मिनिमम 15000 BV और मैक्सिमम 75000 BV का बिजनेस होना चाहिए तथा आपका Matching Club Bonus मिनिमम 24000 होना चाहिए।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका टोटल MCB 24000 है और 10,000 Non Silver Director लाइन से हुआ है और 14,000 Silver Director लाइन से हुआ है।
यानी की आपका टोटल MCB = 24000+10000+14000 है।
इसमें आपको {( 24000+10000)×5%} + {(24000+14000)×4%} = 2660 Rs. Team Sharing Bonus मिलेगा।
4. Achievers Fund (Monthly)
यह कंपनी टर्नओवर का 11% मिलता है इसमें कुल 9 प्रकार के फंड शामिल रहते हैं जैसे की कार फंड, हाउस फंड, ट्रैवल फंड इत्यादि।
इस फंड को लेने के Biosash Company में आपका रैंक Silver Director या इससे ऊपर होना चाहिए।
इसमें Silver Travel Fund 2% मिलता है जो की Matching Point के आधार पर मिलता है।
जैसे मान लीजिए यदि आपका Matching Point 1,60,000 है तो इसका 2% यानी की 3200 Rs. आपको मिलेगा।
यह इनकम महीने में 4 लाख Matching Point तक मिलता है।
5. MD Fund
यह इनकम Biosash Company के MD – Mr. Arjun Khanna की तरफ से दिया जाता है जो Silver, Gold और Platinum Rank वालों के बीच डिस्ट्रीब्यूट होता है।
तो दोस्तों ये थी Biosash Income Plan जिससे आप इन 5 तरह की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
Biosash FAQ
क्या Biosash भारतीय कंपनी है?
हां, Biosash एक भारतीय कंपनी है जो की Biosash Business Pvt Ltd के नाम से MCA में रजिस्टर्ड है और इसका मुख्यालय फरीदाबाद हरियाणा में स्थित है।
Biosash कंपनी का मालिक कौन है?
Biosash कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम अर्जुन खन्ना, राजीव कुमार और वेल्लाईचामी कामराजैप्स है।
क्या Biosash एक MLM कंपनी है?
हां, Biosash एक MLM (Multi Level Marketing) कंपनी है जो की MLM की Generation Plan पर काम करती है।
Biosash से कैसे जुड़े?
Biosash से जुड़ने के लिए आपके पास आधारकार्ड और पैनकार्ड होना चाहिए और आपको एक Sponsor Id की जरूरत पड़ेगी जो की आप किसी भी Biosash Distributor से ले सकते हैं फिर आप Biosash कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट www.biosashbusiness.com में जाकर साइन अप कर सकते हैं और अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए कम से कम 500 BV का प्रोडक्ट परचेज करना होगा।
Biosash में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Biosash में जुड़ने के लिए कोई भी पैसा नही लगता है इसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन एक नेटवर्क मार्केटर के रूप में काम करने के लिए आपको कम से कम 500 BV का प्रोडक्ट खरीदना होगा।
Biosash customer Care number
0129-4871062/63
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Biosash Kya Hai के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने Biosash Products प्रोफाइल और इसके बिजनेस प्लान के बारे में जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Biosash Business Plan in Hindi के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Biosash Company Details in Hindi के बारे में जान सकें।