दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं किसकी जरूरत हर स्कूल, कॉलेज या ऑफिस भी पड़ती ही पड़ती है जी हां दोस्तों वह सामान है Rubber Stamp, आपको पता ही होगा की रबर स्टांप का इस्तेमाल किसी संस्था या अधिकारी के हस्ताक्षर के रूप में या किसी डॉक्यूमेंट को अप्रूवल देने के लिए किया जाता है चाहे वो निजी सेक्टर हो या सरकारी, हर जगह इस स्टांप का इस्तेमाल जरूर होता है और जब भी कोई नई स्कूल, कॉलेज या ऑफिस खुलते हैं तो वे अपने लिए एक नया स्टांप जरूर बनवाते हैं ताकि वे अपने ऑफिस में दस्तावेजों के कामों को अप्रूवल दे सकें, लेकिन कई जगह ऐसे होते हैं जहां पर स्टांप बनाने वाला नही होता जिसके वजह से उन ऑफिस या संस्था के लोगों को दूसरे शहरों में जाकर स्टांप बनवाना पड़ता है इसलिए दोस्तों अगर आपके आस पास के क्षेत्र में भी कोई स्टांप बनाने का काम नहीं कर रहा है तो आप इस काम को शुरु कर सकते हैं और इसकी खास बात ये है की इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत से शुरू कर सकते हैं और इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं रबर स्टांप बनाने का बिजनेस किस तरह शुरू करें तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें, इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की अगर आप इस बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसमें कितना निवेश लगेगा और इससे आप कितना पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों स्टांप दो प्रकार का होता है एक होता रबर स्टांप जिसमे अलग से इंक लगाना पड़ता है और दूसरा होता है सेल्फ इंकिंग स्टांप जिसमे अलग से इंक लगाने की जरूरत नही पड़ती बल्कि उसी में अटैच होता है लेकिन जब इंक खतम हो जाता है तो फिर से इसमें इंक भरा जाता है, और सेल्फ इंकिंग स्टांप, रबर स्टांप से महंगा होता है लेकिन दोस्तों आप इन दोनो प्रकार के स्टांप को बना सकते हैं जिससे की खरीदने वाले अपनी चॉइस के अनुसार खरीद सकते हैं। अब चलिए जानते हैं की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
स्टांप बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मटेरियल
आपको पांच तरह की रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी पहला है ओएचपी शीट, दूसरा है ट्रेसिंग पेपर, तीसरा है माउंट, चौथा है रबर शीट और पांचवा है इंक इन सभी को आप सस्ते दाम में होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं।
मशीन
स्टांप बनाने के लिए आपको तीन मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है फ्लैश रबर स्टांप मशीन, दूसरा है लेजर प्रिंटर और तीसरा है कम्प्यूटर जिसमे आप सारा डाटा सेव रखेंगे।
जगह
आपको कम से कम 100 से 200 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप स्टांप बनाने का काम करेंगे।
मैनपावर
इस बिजनेस को चलाने के लिए आप अपने साथ एक दो लोगों को रख सकते हैं जो की आपके साथ हेल्पिंग मैन के रूप में काम करेंगे।
डॉक्यूमेंटेशन
स्टांप मेकिंग बिजनेस को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा और यदि आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा हालांकि अगर आप ऑनलाइन सेल नही करते और आपका साल का टर्नओवर 20 लाख के पार जाने लगे तो भी आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।
इस बिजनेस के लिए इतना करना होगा निवेश
रबर स्टांप मेकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन मशीन और रॉ मटेरियल खरीदना होगा इसकी लागत आप इस टेबल में देख सकते हैं।
Flash Rubber Stamp Machine | 20,000 /- |
Computer | 20k-50k /- |
Laser Printer Machine | 8000 /- |
Raw Material | 20k-22k /- |
Other Expenses | 50,000 /- |
दोस्तों वन टाइम आपको 1,20,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा इसके अलावा आपको वर्किंग कैपिटल भी 2 लाख रुपए रखना होगा यानी की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास टोटल लगभग 3 लाख रुपए होने चाहिए।
इस बिजनेस से इतना कर सकते हैं कमाई
दोस्तों एक रबर स्टांप की कीमत 100 रुपए से 500 रुपए तक होता है, यह आप निर्भर करता है की आप इसे कितना में बेचते हैं मान लीजिए अगर आप महीने में 1000 स्टांप 100 रुपए के दाम में बेचते हैं तो हर महीने आपकी कमाई 1,00,000 रुपए की होगी जिसमे से अगर आप 50% मेकिंग कॉस्ट और वर्किंग कैपिटल का खर्चा निकाल दें तो भी आपको लगभग 50,000 का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी Rubber Stamp Making Small Business Idea जिससे आप हर महीने 50,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।