यह बिजनेस हमेशा चलेगा इससे आप रोज का कमा सकते हैं 10,000 रुपए – Small Business Idea 2023

दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप रोज का 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक तो कमा ही सकते हैं और यह बिजनेस टायर से संबधित है, अब टायर का नाम सुनते ही हो सकता है आप ये सोच रहे होंगे की नया टायर बनाना होगा और उसे बेंचना होगा, तो दोस्तों ऐसा नहीं है क्योंकि अगर आप नया टायर बनाने का बिजनेस करेंगे तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ जाएगा, इसलिए मैं आपको टायर से ही संबधित एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने जा रहा हूं जिसको आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस से रोज का 10 हजार और महीने का 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

तो दोस्तों वह बिजनेस आइडिया क्या है, इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना होगा की टायर का लाइफ साइकल कितना होता है, तो दोस्तों मैं आपको बता की कंपनी में अलग अलग प्रकार के टायर बनते हैं जिनका इस्तेमाल अलग अलग गाड़ियों में होता है जैसे की अगर वह ट्रक का टायर है तो उसका इस्तेमाल ट्रक में होगा और अगर वह बाइक का टायर है तो उसका इस्तेमाल बाइक में होगा और किसी भी टायर की लाइफसाइकल आमतौर पर 50 हजार से 80 हजार किलोमीटर तक का होता है उसके बाद फिर वे टायर खराब हो जाते हैं और जो टायर खराब हो जाते उनका इस्तेमाल अलग अलग कामों के लिए होता है जैसे की खराब टायर से रबर मैट बनाया जा सकता है, प्लास्टिक बनाया जा सकता है, डांबर बनाया जा सकता जो की रोड बनाने में इस्तेमाल होता इसके अलावा इससे ऑयल भी बनाया जा सकता है और आजकल एक नया बिजनेस ट्रेंड में है जिसको टायर रेट्रेडिंग बोला जाता है यानी की जो टायर खराब हो जाते हैं और जिनकी कंडीशन थोड़ी अच्छी होती है उनपर फिर से नई ग्रिप लगाया जाता है जिससे वे नए टायर जैसा बन जाते हैं और उनको मार्केट में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी बिजनेस के बारे में बताऊंगा की कैसे आप भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और पुराने टायर में नया ग्रिप लगाकर उन्हें बेंच सकते हैं, और दोस्तों अगर आप ये सोच रहे हैं की क्या ये टायर नया टायर जितना परफॉर्म कर पाएगा तो मैं आपको बता दूं की जो भी नया टायर बनता है उनमें आपने देखा होगा की अलग अलग प्रकार की डिजाइन बनी होती और ये डिजाइन इसीलिए होती है ताकि गाड़ी स्लिप न करे और अच्छे से चल सके और जब वह टायर 50 हजार से 80 हजार किलोमीटर तक चल जाता है तो उसका ग्रिप घिस जाता है लेकिन यदि उनमें फिर से नया ग्रिप लगा दिया जाए तो उसी टायर की लाइफ 5 से 6 साल और बढ़ जाती है और इस तरह की टायर आर्थिक रूप से भी अच्छे होते हैं यानी की जो लोग अपनी ट्रक या बस में नया टायर लगवाते हैं तो उनको नए टायर लगावने में 10 से 12 हजार रुपए लग जाता है इसलिए वे इन फिर से ग्रिप लगे हुए टायर का इस्तेमाल करते हैं जो की उनको सस्ता भी पड़ता है और इसकी परफॉमेंस भी सेम ही रहता है।

तो दोस्तों आप भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और पुराने टायर में नए ग्रिप लगाकर उन्हें फिर से नया जैसा बनाकर बेंच सकते है और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की अगर आप इस बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं तो किन किन चीजों की जरूरत होगी, इस बिजनेस के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा और इससे आपकी कमाई कितनी होगी।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

रॉ मटेरियल

आपको तीन तरह की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी पहला है पुराने टायर जो की आप अलग अलग गाड़ियों के अनुसार खरीद सकते हैं, दूसरा है टायर का ग्रिप जिसको Precured Treat Slab भी बोला जाता है और तीसरा है बॉन्डिंग गम जिससे टायर और ग्रिप को चिपकाया जाता है।

मशीन

आपको चार प्रकार की मशीन की जरूरत पड़ेगी पहला है टायर बफिंग मशीन (Price – 2-2.5 Lakh), दूसरा है टायर बिल्डिंग मशीन (Price – 1,30,000), तीसरा है टायर क्यूरिंग चैंबर (Price – 8 Lakh) और चौथा है पैच रोलर हालांकि यह कोई मशीन नही बल्कि एक उपकरण है लेकिन यह भी बहुत जरूरी है।

जगह

इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 600 से 1000 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप इन चारों मशीन को फिट करेंगे और टायर बनाने का काम करेंगे।

मैनपावर

इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसमे से 2 लोग तो मशीन चलाने का काम करेंगे और 3 लोग हेल्प कराने का काम करेंगे।

डॉक्यूमेंटेशन

आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर करना होगा इसके बाद ट्रेड लाइसेंस भी बनवाना होगा और यदि आप टायर को ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं या आपके साल का टर्नओवर 20 लाख से अधिक हो जाए तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।

इतना करना होगा निवेश

दोस्तों टायर रिट्रेडिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले तो मशीन खरीदने होंगे जिसमे आपको कम से कम 12 लाख रुपए लग जाएंगे साथ ही रॉ मटेरियल भी खरीदना होगा जिसमे आपको 2 लाख रुपए लग जाएगा इसके अलावा फैक्ट्री सेटअप और अन्य खर्चों के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा यानी की वन टाइम आपको टोटल 15 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा और इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम तीन महीने का वर्किंग कैपिटल रखना होगा जिसके लिए आपके पास 5 लाख रुपए होने चाहिए यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको टोटल 20 लाख का इन्वेस्टमेंट आएगा।

इतनी होगी कमाई (Profit Calculation)

दोस्तों इस बिजनेस से आपको प्रॉफिट कितना होगा ये जानने के लिए आपको एक टायर की मेकिंग कॉस्ट जानना होगा।

एक नए टायर बनाने के लिए आपको एक पुराने टायर की जरूरत पड़ेगी जो की आपको 2000 रुपए में मिल जाएगा, इस टायर में आपको लगभग 1.5 किलो तक का ग्रिप लगाना होगा जिसके लिए आपको 240 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और फिर इन्हें बॉन्डिंग गम से चिपकाना होगा इसमें 100 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा, यानी की दोस्तों एक टायर को बनाने में आपको टोटल 2200 से 2300 रुपए का खर्च आएगा। जिसे आप रिटेल प्राइस में 5000 से लेकर 15000 तक में बेंच सकते हैं अब मान लीजिए अगर आप एक टायर पर 1000 रुपए का भी प्रॉफिट मार्जिन निकालते हैं और दिन का 10 टायर भी बेचते हैं तो रोज की आपकी कमाई 10,000 रुपए का होगा और इस तरह महीने में आपकी कमाई 3,00,000 रुपए की हो जाएगी जिसमे से अगर आप 50% बिजली बिल, एम्प्लॉय सैलरी, और रॉ मटेरियल का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 1,50,000 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।

तो दोस्तों ये थी Tire Retreading Small Business Idea जिससे आप रोज का 10,000 रुपए कमा सकते हैं।