इस बिजनेस को घर से ही शुरू करें और रोज कमाएं 1200 से 1500 रुपए – Small Business Idea in India

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको शुरू करने के लिए आपको मात्र 4 से 5 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा और इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और दोस्तों इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है उसे आप मात्र 200 से 250 रुपए में बना सकते हैं और उसे आप 1000 रुपए तक में बेंच सकते हैं जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं मुखवास बनाके बेचने का बिजनेस, मुखवास का नाम आपने जरूर सुना होगा इसको माउथ फ्रेशनर भी बोलते हैं, इसका इस्तेमाल मुंह से बदबू को दूर करने के लिए किया जाता है और जिन लोगों के मुंह से बदबू आता है अक्सर वे इसे खाते रहते हैं और कुछ लोग तो इसे शौक से भी खाते हैं और यही कारण है की इसका डिमांड मार्केट में हर समय बना रहता है, तो दोस्तों अगर आप भी पान मुखवास बनाके बेचने का बिजनेस करते हैं तो आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसको बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कोई मशीन खरदीने की भी जरूरत नही है इसे आप अपने घर में और अपने हाथों से ही बना सकते हैं।

पान मुखवास बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

दोस्तों पान मुखवास बनाने के लिए आपको 14 चीजों की जरूरत पड़ेगी – पान के पत्ते, मुलेठी पाउडर, चूने की पानी, सफेद तिल, गुलकंद, खजूर, सुपारी, खरबूजे की बीज, कत्थे की पानी, धना दाल, अलसी, सौंफ, पान चटनी, कश्मीरी मशाले इत्यादि। इन सभी चीजों आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं जिससे आपको ये सस्ते दामों में मिल जाएंगे इसके अलावा आपको पैकिंग मशीन भी खरीदने होंगे जिससे आप माउथ फ्रेशनर को पाउच में या प्लास्टिक जार में पैक करके बेचेंगे और आपको वजन मापने वाली मशीन की भी जरूरत पड़ेगी जिससे आप रॉ मटेरियल की क्वांटिटी को तौलेंगे।

इस तरह बनाएं पान मुखवास

पान मुखवास बनाने के लिए आपको सबसे पहले पान के पत्तों को बारीक छोटे छोटे काटकर सुखा लेना है, और खजूर में से बीज को भी अलग कर लेना है, अब चलिए दोस्तों जानते हैं माउथ फ्रेशनर को बनाया कैसे जाता है, दोस्तों यहां पर मैं आपको एक किलो माउथ फ्रेशनर बनाने के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप समझ जाएंगे की एक किलो माउथ फ्रेशनर बनाने के लिए किन किन चीजों को और कितना क्वांटिटी में डाला जाता है फिर आप अपने अनुसार बना सकते हैं। एक किलो माउथ फ्रेशनर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़ी से बर्तन या प्लेट लेना है उसमे 400 ग्राम सौंफ डालना है, 100 ग्राम पान के पत्ते (सूखा हुआ) डालना है, 100 ग्राम गुलकंद डालना है, 20 ग्राम मुलेठी का पाउडर डालना है, 5 ग्राम चूने की पानी डालना है, 100 ग्राम खजूर डालना है, 50 ग्राम अलसी डालना है, 100 ग्राम धना दाल डालना है, 5 ग्राम कत्थे का पानी डालना है, 50 ग्राम सफेद तिल डालना है, 50 ग्राम सुपारी डालना है, 10 ग्राम पान की चटनी डालना है और लास्ट में आपको 5 ग्राम कश्मीरी मसाला डालना है, सारी चीजें डालने के बाद सबको अच्छे से मिक्स कर लेना है और दोस्तों इस प्रकार से आपका पान मुखवास बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इसे पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं, इसे आप दो तरह से पैक कर सकते हैं पहला है पाउच में और दूसरा है प्लास्टिक के जार में, अगर आप पाउच में पैक करके बेचना चाहते हैं तो आपको पाउच पैकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी और यदि आप प्लास्टिक जार में पैक करके बेचना चाहते हैं तो आपको मैन्युअल इंडेक्शन सीलिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी। आप अपने अनुसार जैसा चाहें पैक करके बेंच सकते हैं।

इतना आएगा लागत (Investment)

पान के पत्ते, सौंफ और धना दाल आपको 200 रुपए किलो के हिसाब से मिला जाएगा, गुलकंद, अलसी, तिल और खरबूजे के दाने आपको 100 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, खजूर आपको 150 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, सुपारी आपको 400 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, मुलेठी आपको 250 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, पान की चटनी, कश्मीरी मसाला, चुना और कत्था आपको 30 रुपए में मिल जाएगा यानी की दोस्तों ये सारे रॉ मटेरियल आपको लगभग 2000 रुपए में मिल जाएगा, इसके अलावा आपको पाउच मटेरियल और पैकिंग मशीन भी खरीदना होगा जो की पाउच आपको 2 से 3 रुपए पीस के हिसाब से मिल जाएगा और पाउच पैकिंग मशीन आपको 1200 रुपए में मिल जाएगा और साथ ही आपको 500 रुपए का वजन मापने वाला मशीन भी खरीदना होगा यानी की दोस्तों टोटल आपको लगभग 5 हजार रुपए का इन्वेस्टमेट लग जाएगा।

इतना होगा प्रॉफिट (Profit Calculation)

दोस्तों एक किलो पान मुखवास बनाने के लिए आपको लगभग 220 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप अपने अनुसार पाउच में या जार में पैक करके बेंच सकते हैं अगर आप पाउच में पैक करके बेचते हैं तो इसमें आपको लगभग 50 ग्राम पान मुखवास डालना होगा और इसे आप 20 रुपए में बेच सकते हैं और एक किलो पान मुखवास से आप 50-50 ग्राम के 20 पाउच बना सकते हैं यानी की एक किलो को आप 20×20=400 रुपए में बेच सकते हैं जिसमे से 200 रुपए मेकिंग कॉस्ट निकाल दें तो 200 रुपए का प्रॉफिट बचेगा और इसमें से भी 20 पाउच का खर्चा 50 रुपए निकाल दें तो फिर भी आपको 150 रुपए का प्रॉफिट होगा, यानी की दोस्तों एक किलो पान मुखवास पर आपको 150 रुपए का प्रॉफिट हो रहा है और यदि आप दिन का 10 किलो पान मुखवास बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 1500 रुपए और महीने की हो जाएगी 45,000 रुपए।

तो दोस्तों ये थी पान मुखवास बनाके बेचने का बिजनेस जिससे आप रोज का 1200 से 1500 रुपए कमा सकते हैं।