दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक मशीन की जरूरत होगी और इस मशीन की मदद से आप रोजाना 2 से 3 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं और दोस्तों इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है की इसे आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और मशीन खरीदने के बाद आप इंडिया के मोस्ट डिमांडिंग प्रोडक्ट के सप्लायर बन सकते हैं क्योंकि दोस्तों इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है वह इंडिया में हर गली चौराहे में बिकता है तो दोस्तो वह प्रोडक्ट है पानीपुरी, आप खुद जानते होंगे की पानीपुरी को इंडिया में बहुत ज्यादा मात्रा में कंज्यूम किया जाता है जिसके वजह से इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा है, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप 1 दिन में 20 हजार से भी अधिक पानीपुरी बना सकते हैं और उसे पैक करके मार्केट में बेचने के लिए भेज सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं यह मशीन आपको कहां से मिलेगा, इस बिजनेस को आप शुरू कैसे करेंगे, इसमें कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और इससे आपको प्रॉफिट कितना होगा तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
पानीपुरी बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : दोस्तों पानीपुरी बनाने वाला मशीन आप गुजरात के जैकसन मशीन कंपनी से खरीद सकते हैं, उनके यहां से आपको बहुत ही कम दाम में अच्छे क्वालिटी के मशीन मिल जाएगा जिनकी प्रोडक्शन कैपिसिटी भी अच्छी होती है, जैकसन कंपनी के पास पानीपुरी बनाने वाला कई HP के मशीन मौजूद हैं जिनमे से मैं आपको 2 मशीनों के बारे में बता देता हूं, पहला है 0.25 HP मशीन इसकी प्राइस 42 हजार रुपए है और इससे आप एक घंटे में 2 हजार पानीपुरी बना सकते हैं, दूसरा है 0.5 HP मशीन इस मशीन का प्राइस 63 हजार रुपए और इस मशीन की मदद से आप एक घंटे के 5 से 7 हजार पानीपुरी बना सकते हैं, इसके अलावा और भी कई HP के मशीन हैं जिनकी प्रोडक्शन कैपिसिटी बहुत ज्यादा है और उनका प्राइस भी अधिक है, तो दोस्तों आप अपने बजट के अनुसार कोई भी मशीन खरीद सकते हैं। Jackson Machine Company Contact Number +919904395580
रॉ मेटेरियल : पानीपुरी बनाने के लिए जिन जिन रॉ मेटेरियल की भी जरूरत होती है वो सब आपको खरीदना होगा जैसे की आटा, नमक, सोडा, तेल इत्यादि।
जगह : दोस्तों अगर आप सबसे कम 0.25 HP वाला मशीन लेते हैं तो आपको कम से कम 150 से 200 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर मशीन तथा रॉ मटेरियल को रखेंगे और पानीपुरी बनाने काम करेंगे।
मैनपावर : दोस्तों इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी पर रखना होगा जो मशीन चलाने का काम करेगा।
इस तरह बनाएं पानीपुरी
स्टेप 1 – सबसे पहले मशीन की मदद से आटे को गूंथकर डॉ तैयार कर लें जो की मशीन में आपको सिर्फ रॉ मेटेरियल डालना होगा और मशीन ऑटोमैटिक ही आटे को गूंथकर डॉ तैयार कर देगा।
स्टेप 2 – डॉ तैयार हो जाने के बाद उसे मशीन के रोलर में रखें जिससे वह मशीन ऑटोमैटिक ही आटा को बेल देगा और उसे पानीपुरी के साइज में कट कर देगा।
स्टेप 3 – अब आपको कटे हुए पूरियों को अलग कर लेना है और उन्हे थोड़ा सुखा देना है।
स्टेप 4 – हल्का सुख जाने के बाद पूरियों को तेल में फ्राई कर देना जिससे पानीपुरी बनकर तैयार हो जाएगा, जिन्हे आप पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए उतना करना होगा इन्वेस्टमेंट
दोस्तों अगर आप 0.25 HP का मशीन लेते हैं तो यह आपको 42 हजार रुपए का पड़ेगा, इसके अलावा आपको लगभग 10 हजार रुपए का रॉ मटेरियल लेना होगा और साथ ही जगह को सेटअप करने तथा अन्य छोटे मोटे खर्चों के लिए लगभग 10 हजार रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 60-65 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक पैकेट में लगभग 100 पानीपुरी को रखना होता और जो मैने आपको मशीन बताया है (0.25 HP वाला मशीन) इससे आप 1 घंटे में 2 हजार पानीपुरी बना सकते हैं और अगर आप एक दिन में 10 घंटे काम करते हैं तो एक दिन में आप 20 हजार पानीपुरी बना सकते हैं और 20 हजार पानीपुरी से लगभग 200 पैकेट बनकर तैयार हो जाएगा जो की एक पैकेट की कीमत 20 रुपए होती है यानी की दोस्तों आप एक दिन में 4,000 रुपए कमा सकते हैं और महीने की हो जाएगी 1,20,000 रुपए।