जब कोई प्रोस्पेक्ट आपसे बोलता है की ये Pyramid Scheme To Nahi Hai? तो उसे आप किस तरह से समझा सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा।
अगर आपका प्रोस्पेक्ट बोले की ये वही Pyramid Scheme Hai Kya? तो उसे आप दो तरह से समझा सकते हैं।
1. कहानी के माध्यम से
पहला तरीका है उसे कोई कहानी सुनाकर, जब प्रोस्पेक्ट बोले की ये पिरामिड स्कीम तो नही है? तब आप उसको एक कहानी सुनाइए – अच्छा आप एक बात बताइए, जब कोई बच्चा पढ़ाई करने स्कूल जाता है तो क्या उसके पैरेंट्स, टीचर को ये बोलते हैं की अगर ये पढ़ लिख कर कुछ बन गया और पैसा कमाने लगेगा तो उसका आधा पैसा आपको देंगे, नहीं ना, पर यदि ऐसा होता तो टीचर और अच्छे से बच्चे को पढ़ाते, उसे और अच्छी तरह से सिखाते क्योंकि बाद में उन्हें उसकी कमाई का हिस्सा मिलता।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा होता है, आप जब लोगों को सीखते हैं, उन्हे आगे बढ़ाते हैं तो उनकी कमाई का कुछ अंश आपको भी मिलता है।
यहां से उसे समझ में आ जाएगा की नेटवर्क मार्केटिंग पिरामिड स्कीम नही है।
2. Network Marketing Vs Pyramid Scheme
दूसरा तरीका है उसे सही जानकारी देना की नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम में अंतर होता है। आप उनको बता सकते हैं की पिरामिड स्कीम उसे कहते है जिसमें कोई प्रोडक्ट नही होता और सिर्फ पैसों का लेनदेन होता है। जैसे आपने किसी कंपनी में ज्वाइन किया वहां आपने दस हजार रुपए लगाए, लेकिन आपको कोई प्रोडक्ट नही मिला अब आपको कहा जाएगा की अन्य दो लोगों से दस हजार लगवाओ, फिर उन दो से कहा जाएगा अन्य दो लोगों से दस हजार लगवाओ। इस तरह से यह एक Money Rotation होता है और इसमें कोई भी प्रोडक्ट की बिक्री नही होती इसी को पिरामिड स्कीम कहते हैं। इसमें लोगों का पैसा लोगों में ही बांट दिया जाता है।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ट्रेडिशनल बिजनेस की तरह प्रोडक्ट का सेल होता है।
यहां से वह नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम के बारे में समझ जाएगा।
अगर फिर भी ना समझें तो उसे आप बता सकते हैं की आप जहां जॉब करते हैं सबसे ऊपर कौन होता है owner – ceo/md – manager – staff – supervisor – operator – helper
इसे आप कॉपी में लिखेंगे तो यह भी एक पिरामिड की तरह बनेगा। सिर्फ यही नहीं दुनिया में जितनी भी संस्था है अगर उन्हें आप ऊपर से नीचे तक देखेंगे तो सब एक पिरामिड की तरह बनेगा। यानी दुनिया में जो भी चीज होता है एक पिरामिड के प्रोसेस में ही चल रहा है।
इतना समझाने के बाद प्रोस्पेक्ट को पूरी तरह से समझ में आ जाएगा की पिरामिड कैसे हर क्षेत्र में काम करता है। चाहे वो कोई संस्था हो, पॉलिटिकल पार्टी, स्कूल, कॉलेज यहां तक की एक परिवार को भी ऊपर से नीचे तक देखेंगे तो एक पिरामिड स्ट्रक्चर की तरह दिखाई देगा।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Pyramid Scheme Network Marketing Objection Handling के बारे में जाना। अब अगर कोई प्रोस्पेक्ट आपसे बोले की ये Pyramid Scheme To Nahi Hai? तो उसे आप इस बिजनेस से समझा सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके।