नेटवर्क मार्केटिंग में अगर आपकी टीम काम नहीं करती तो ये तरीका अपनाएं

Network Marketing Teamwork Formula

इस आर्टिकल में आप जानेंगे Best Formula For Teamwork in Network Marketing in Hindi के बारे में।

नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत लोग यह बोलते हैं की मेरी टीम काम नही कर रही, मेरी टीम में मोटिवेशन नही है, मेरी टीम में एक्साइटमेंट नही है तो आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप अपने टीम को मोटीवेट रख सकते हैं और कैसे अपने टीम से काम करा सकते हैं।

Best Formula For Teamwork in Network Marketing in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग में अगर आपकी टीम काम नहीं कर रही है तो इसका सीधा सा मतलब है उनके अंदर इस बिजनेस के प्रति मोटिवेशन नही है, उनके अंदर वो एक्साइटमेंट नहीं है जो होना चाहिए।

तो अगर आपकी टीम काम नही कर रही तो सबसे पहले आपको खुद से एक सवाल करना है की क्या आपकी टीम में मोटिवेशन है? क्या आपके टीम के लोगों में एक्साइटमेंट है?

यह सवाल करने के बाद आपको खुद से दूसरा सवाल करना है की क्या मैं मोटिवेटेड हूं? क्या मैं एक्साइटेड हूं?

इस तरह के सवाल आपको खुद से पूछना हैं।

यह सवाल बहुत जरूरी है क्योंकि जब ये सवाल लोग खुद से करते हैं तो ज्यादातर लोगों के पास इसका जवाब नही होता है। मैं उतना मोटिवेटेड नही हूं, मैं उस तरह से काम नही कर रहा हूं जिस तरह से करना चाहिए।

तब आपको यह एहसाह होगा की जब मैं खुद ही मोटिवेटेड नहीं हूं, मैं उस तरह से काम नही कर रहा हूं जैसे करना चाहिए तो फिर मेरी टीम कैसे कर करेगी।

आपकी टीम आपकी परछाई की तरह होती है जैसा आप करते हैं, वैसे टीम भी करती है लेकिन अगर आप खुद से यह सवाल नही करेंगे तो यह कभी नही समझ पाएंगे की आपका टीम काम क्यों नही कर रही है।

नेटवर्क मार्केटिंग में अपने टीम से काम कराने के लिए दो चीज का होना बहुत जरूरी है 1. Motivation 2. Excitement

अगर आपकी टीम में मोटिवेशन होगा तो एक्साइटमेंट खुद ही आ जाएगा।

अब मैं आप सभी को बताऊंगा की अपने टीम को मोटीवेट कैसे रखना है?

How to Motivate Team in Network Marketing

1. हमेशा मोटीवेट रहें

अपने टीम के सामने खुद को हमेशा मोटीवेट दिखाएं जब आप मोटीवेट रहेंगे तो आपको देखकर आपकी टीम भी मोटीवेट होगा।

2. सकारात्मक बाते करें

अपने टीम के सामने कभी भी आपको निगेटिव बात नही करना है क्योंकि टीम के लिए एक लीडर की हर बात अहम होता है और अगर आप निगेटिव बात करते हैं तो आपकी टीम भी निगेटिव महसूस करने लगेगा।

3. सिर्फ बाते नही काम भी करें

जो लीडर काम नही करता उसका टीम भी वैसा ही करता है क्योंकि जब आप ही काम नही करेंगे और अपने टीम के सामने सिर्फ बड़ी बड़ी बाते करेंगे तो उससे काम नही बनेगा, अगर आप सिर्फ उनको काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और खुद काम नही करेंगे तो आपकी टीम भी आपकी बातों को एक कान से सुनेगा और एक कान से निकल देगा। इसलिए खुद काम करे इससे आपके टीम को यह एहसाह होगा की जब आप इतने लेवल में आने के बाद भी काम कर रहे हैं तो वो तो अभी नए हैं उनको तो और ज्यादा काम करना चाहिए।

4. पूरी टीम के साथ ज्वाइंट मीटिंग करें

मीटिंग करने से टीम को बहुत मोटिवेशन मिलता है इसलिए अपने पूरी टीम को लेकर एक ज्वाइंट मीटिंग करें और मीटिंग के दौरान अच्छे काम कर रहे लोगों की तारीफ जरूर करें जब अच्छा काम कर रहे लोगों की तारीफ सबके सामने करेंगे तो उन्हे खुद में गर्व महसूस होगा और अगली बार और अच्छे से काम करेंगे। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखना है की मीटिंग के दौरान कभी भी किसी की बुराई या आलोचना नही करना है क्योंकि ऐसा करना से वे और डिमोटिवेट हो सकते हैं। इसलिए अगर कोई अच्छा काम नही कर रहा हो तो उसको सलाह दें और उसको यह एहसाह कराएं की आप उनके साथ हैं।

5. इनाम रखें

जब आप मीटिंग रखें तो उस दौरान अपने सभी टीम मेंबर को एक टारगेट दे दें और जो भी इस टारगेट को अचीव करेगा उसे अगले मीटिंग में इनाम दिया जाएगा। ऐसा करना से वे उस इनाम को पाने के लिए अपने टारगेट को पूरा करने में लग जाएंगे और उनका पूरा ध्यान अपने काम पर रहेगा और मन लगाकर काम करेंगे।

इस तरह से आप अपने टीम को मोटीवेट कर सकते हैं क्योंकि बिना मोटिवेशन के टीम में वो एक्साइटमेंट नहीं होता जो इस बिजनेस के लिए होना चाहिए।

इस आर्टिकल(Best Formula For Teamwork in Network Marketing in Hindi) में आपने जाना How to Motivate Your Team in Network Marketing के बारे में। अपने टीम से काम कराने के लिए आप उन्हें इस तरह से मोटीवेट रख सकते हैं जो मैने इस आर्टिकल में बताया है।