दोस्तों अगर आप EVGO App के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं EVGO Kya Hai तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम इस ऐप की रिव्यू करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की ईवीजीओ ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसमें निवेश कितना करना पड़ता है, विथड्रॉ कैसे करते हैं, यह ऐप रियल है फेक इत्यादि।
Evgo Kya Hai
Evgo एक ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन है इस ऐप की शुरुआत 11 अगस्त 2023 को हुआ था, यह एक इन्वेस्टमेंट प्लान वाला ऐप है और इसमें आप पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है, लेकिन दोस्तों इस तरह के ऐप अक्सर लंबे समय तक मार्केट में नहीं चलते हैं इसलिए आप जो भी इन्वेस्ट करें जल्द से जल्द अपना रिटर्न कमा के निकल लें क्योंकि यह ऐप कब तक चलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं हैं।
Investment Plan
Price | Daily Income | Circle Days |
600 | 28 | 45 |
2400 | 102 | 45 |
5300 | 222 | 45 |
29200 | 1159 | 45 |
Recharge Amount
बात करे रिचार्ज की तो आप कम से कम 600 रुपए से 29 हजार तक कर सकते है रिचार्ज करने के लिए आपको रिचार्ज पर क्लिक करना होगा जिससे आप रिचार्ज कर सके रिचार्ज करने के लिए 4 गेटवे मिल जायेगा जिसे आप किसी एक गेटवे को सिलेक्ट करके रिचार्ज कर सकते है और आपको रिचार्ज करने के बाद utr नंबर नोट जरूर करे क्योंकि utr नंबर डाले बिना रिचार्ज सक्सेस नही होता है इसलिए आप utr नंबर डालना जरूरी है ।
Withdraw Amount
बात करे withdrawal की तो आप कम से कम 120 रुपए से withdraw करे सकते है पैसे निकलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट देना होता है जिससे आपका पैसा आपके अकाउंट में आ सके इसलिए आपको बैंक अकाउंट सही अकाउंट नंबर दे अगर आप गलत अकाउंट नंबर दिए तो आपके पैसा नही आयेगा और दिन में एक बार पैसा निकल सकते है और हर withdraw में 6% का टैक्स कटता है और withdraw करने के लिए आपको withdraw password डालना होता है तब जाके पैसे निकलता है इसलिए आप withdraw password नोट कर ले ।
कमीशन लेवल
आपको इस ऐप में 3 लेवल तक का कमीशन देता है
जैसे
पहला लेवल 10%
दूसरा लेवल 3%
तीसरा लेवल 2%
इससे पैसे कैसे कमाए?
इस ऐप में पैसे कमाने के लिय आपको कुछ प्लान में इन्वेस्ट करना होगा तब जाके पैसे कमा सकते है और आप आपने दोस्तो को रेफर करके पैसे कमा सकते है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा रेफर करे ताकि आप पैसे कमा सके।
इन्वेस्ट करे या ना करे।
इस ऐप में आप इन्वेस्ट कर सकते है आप इन्वेस्ट करे बिना आप पैसे नहीं कमा सकते है इसलिए आप इसमें इन्वेस्ट करना जरूरी रहता है लेकिन याद रहे ऐसे ऐप में इन्वेस्ट करना रिस्क रहता है क्योंकि ऐसे ऐप कभी भी भाग सकते है इसलिए ऐसे ऐप में इन्वेस्ट करना रिस्की रहता है आप जो भी इन्वेस्ट करे आपने जिम्मेदारी से करे ऐसे ऐप रियल कंपनी से कोई लेना देना नही रहता ऐसे ऐप फेक होते है।
Real or fake
तो दोस्तो बता दू की ऐसे ऐप पूरी तरह से फेक होते है क्योंकि ऐसे ऐप का कोई भरोसा नहीं रहता ये कभी भी भाग सकता है ना ही ऐसे ऐप का रियल कंपनी से कोई लेना देना रहता है ऐसे कंपनी का जो इसका टारगेट रहता है वो पूरा होने पर ऐसे ऐप भाग जाते है और आप जो पैसा लगाते है वो डूब जाते हैं इसलिए अगर मेरी मानें तो मैं आपसे यही कहूंगा की इसमें आप इन्वेस्ट ना करें बाकी आप अपने जिम्मेदारी से कर सकते हैं अगर इसमें आपका नुकसान होगा तो वह आपकी जिम्मेदारी होगी।
कब तक चलेगी ?
ऐसे ऐप ज्यादा दिन नहीं चलते है इनका जो भी टारगेट रहता है वो पूरा होने पर ऐसे ऐप भाग जाते है लेकिन कम से कम 2 से 3 महीने तक तो चलते ही है लेकिन कई ऐसे ऐप है जो 10 से 15 दिन में ही भाग गए इसलिए आप सोच समझकर अपना पैसा निवेश करे।
कस्टमर केअर
बात करे कस्टमर केअर की तो आप इस ऐप के अंदर कस्टमर केअर नंबर मिल जायेगा जिसमे आप फोन नंबर और व्हाट्सएप नंबर मिल जायेगा जिसमे आप कोई नंबर से बात कर सकते है और आपको जो भी समस्या है वो कस्टमर केअर से बात कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैं एक न्यू अर्निंग ऐप के बारे में पूरे विस्तार से बताया है की EVGO Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाए और कब तक चलेगी और रियल और फेक इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में बताया है जिसे आप लोगो आसानी से समझ में आ गया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तो को शेयर करे ताकि ऐसे ऐप्स के बारे में जान सके।