Suncity Solar बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप Suncity Solar Marketing Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको Suncity Solar कंपनी के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमें आप इस कंपनी के प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

Suncity Solar क्या है?

Suncity Solar एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसका पूरा नाम Shree Chandramangal Suncity Marketing Private Limited है, इसको शॉर्ट में SCSMPL भी कहते हैं, यह कंपनी 28 मई 2019 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम राकेश और कन्हैया लाल है।

Suncity Solar Company Profile

Company NameShree Chandramangal Suncity Marketing Private Limited
DirectorsKanhaiya Lal, Rakesh
Office Address3 Floor, Ayushi Tower, Main Pal Road, Jodhpur, Rajasthan, India
CINU40106RJ2019PTC065072
Ragistration Number065072
Date of Incorporation 28 May 2019
Websitewww.suncitysolar.in
Email[email protected]
Customer Care+91 9187211700

Suncity Solar Products

Suncity Solar एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की सोलर प्रोडक्ट सेल करती है।

सोलर प्रोडक्ट यानी की ऐसे प्रोडक्ट जो की सोलर ऊर्जा से चलते हैं जैसे की एसी, कूलर, पंखा, टीवी इत्यादि।

सनसिटी सोलर कंपनी में ज्वाइन करने के लिए यानी की डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य रहता है, क्योंकि प्रोडक्ट खरीदने के बाद ही आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर सकते हैं।

इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट की एक निश्चित MRP और DP होती है, एमआरपी यानी की मार्केट प्राइस और डीपी यानी की डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस, इसके अलावा हर प्रोडक्ट खरीद पर SV जेनरेट होता है और इस SV से ही सनसिटी सोलर कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर की इनकम निर्धारित होती है।

SV का मतलब Sales Valu होता है जो की 1 SV = 100 MRP होता है।

Suncity Solar Business Plan in Hindi

Joining Package

सनसिटी सोलर कंपनी में ज्वाइन करने के लिए आपको इस कंपनी का कोई भी एक प्रोडक्ट खरीदना होगा जो की आप अपने अनुसार Suncity Solar Product List से कोई भी एक प्रोडक्ट चुन सकते हैं और उसे खरीदकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Types of Income

Suncity Solar कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 प्रकार की इनकम प्रदान करती है:

  1. रिटेल लाभ
  2. डायरेक्ट रेफरल इंसेंटिव
  3. टीम परफॉर्मेंस इंसेंटिव
  4. परफॉर्मेंस रिवॉर्ड
  5. रिटेल परफॉर्मेंस इंसेंटिव
  6. लीडरशिप लेवल्स
  7. ट्रैवल फंड
  8. कार फंड
  9. हाउस फंड
  10. रॉयल्टी इंसेंटिव

1. रिटेल लाभ (10%-20%)

सनसिटी सोलर कंपनी के प्रोडक्ट को डायरेक्ट कस्टमर को रिटेल करने पर 10% से 20% का लाभ मिलता है।

जैसे मान लीजिए आप सनसिटी सोलर कंपनी के एक स्वतंत्र डिस्ट्रीब्यूटर हैं और आप किसी कस्टमर को 10,000 रुपए का कोई एक प्रोडक्ट सेल करते हैं तो इससे आपको 1 हजार रुपए से 2 हजार रुपए का लाभ मिल जाएगा।

2. डायरेक्ट रेफरल इंसेंटिव (20%)

यह इनकम आपके डायरेक्ट रेफरल करने पर मिलता है जो की कुल SV का 20% मिलता है।

मान लीजिए आपने किसी को अपने डायरेक्ट में ज्वाइन कराया और उसने 10,000 SV की शॉपिंग की तो इससे आपको इसका 20% यानी की 2,000 रुपए डायरेक्ट रेफरल इंसेंटिव के रूप में मिल जाएगा।

जो की अगले दिन टीडीएस कटने के बाद आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।

इस तरह से आप अनलिमिटेड लोगों को अपने डायरेक्ट में ज्वाइन करा सकते हैं और अनलिमिटेड इनकम कमा सकते हैं।

3. टीम परफॉर्मेंस इंसेटिव

यह इनकम Suncity Solar कंपनी में आपके टीम की परफॉर्मेंस के आधार पर मिलता है।

जब भी आपके टीम के मुख्य ग्रुप और अन्य ग्रुप में से 5555:5555 बिजनेस वाल्यूम की बिक्री होती है तब आपको टीम परफॉर्मेंस इंसेटिव दिया जाता है।

आपके टीम से मुख्य ग्रुप और अन्य ग्रुप में से जितने भी प्रोडक्ट की बिक्री होती है उसका आपको 5555:5555 बिजनेस वाल्यूम के हिसाब से 1,000 रुपए मिलते हैं।

इस इनकम के तहत आप एक दिन में अधिकतम 35,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

Suncity Solar कंपनी में टीम परफॉर्मेंस इंसेटिब पाने के लिए आपके मुख्य ग्रुप और अन्य ग्रुप में एक एक डायरेक्ट रेफरल होना अनिवार्य है।

4. परफॉर्मेंस रिवॉर्ड

Suncity Solar कंपनी में आपके परफॉर्मेंस के आधार पर रिवॉर्ड मिलता है जो की आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:

Team (Main Group)Team (Other Group)RankReward Income
88Tiger10,000
3030Star20,000
125125Two Star50,000
500500Three Star1,20,000
2,0002,000Five Star3,00,000
4,0004,000Seven Star5,00,000
8,0008,000Diamond15,00,000
20,00020,000Double Diamond30,00,000
50,00050,000Venus50,00,000
1,00,001,00,000Crown1,00,00,000

जब आपके मुख्य ग्रुप में 8 लोग और अन्य किसी भी एक ग्रुप में भी 8 लोग ज्वाइन हो जाते हैं तब आपका रैंक टाइगर हो जाता है और आपको 10,000 रुपए का रिवार्ड इनकम मिलता है।

5. रिटेल परफॉर्मेंस इंसेटिब

रिटेल परफॉर्मेंस इंसेटिव आपके मुख्य ग्रुप व अन्य ग्रुप में आपकी टीम के रिपरचेज वाल्यूम के बिजनेस वाल्यूम के आधार पर दिया जाता है।

Performance Incentive LevelAccumulative B.V.Achieve %
Director100-9990 BV5%
Bronze Director 9991-40000 BV8%
Gold Director40001-8000011%
Emrald Director 80001-14000014%
Rubby Director140001-20000017%
Diamond Director200001 & Above20%

6. लीडरशिप लेवल्स

Suncity Solar कंपनी में जब आपकी टीम का टर्नओवर 2,00,000 बिजनेस वाल्यूम का हो जाता है तब आप गोवा या मनाली के ट्रिप में जाने के लिए योग्य हो जाते हैं।

इसी तरह उपयुक्त सभी ट्रिप आपको आपके टीम से उपयुक्त बिजनेस वाल्यूम मैच होने पर मिल जाएंगे, जो की हर छह महीने में कंपनी द्वारा भेजा जाता है।

रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर बोनस में सभी ट्रिप के लिए आपको दिल्ली से टिकेट मिलते हैं, बाकी अपने घर से दिल्ली तक की सफर आपको खुद तय करने होंगे।

Direct Group A & BYouTrip
2,00,000 BVDiamond DirectorGova/Manali
6,00,000 BVDouble Diamond DirectorJalesh Cruise
16,00,000 BVVenus Diamond DirectorThailand/Nepal
32,00,000 BVCrown Diamond DirectorPeris Tour
64,00,000 BVBrand AmbassadorWorld Tour

7. ट्रैवल फंड

ट्रैवल फंड तब मिलता है जब आप Suncity Solar कंपनी में डायरेक्टर के रैंक पर पहुंच जाते हैं।

ट्रैवल फंड कंपनी के टोटल रिपरचेज बिजनेस वाल्यूम टर्नओवर का 3% होता है।

यह 3% सभी डायरेक्टर रैंक अचीवर्स के बीच में ट्रैवल फंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट होता है।

8. कार फंड

कार फंड तब मिलता है जब आप Suncity Solar कंपनी में डबल डायरेक्टर के रैंक पर पहुंच जाते हैं।

कार फंड कंपनी के टोटल रिपरचेज बिजनेस वाल्यूम टर्नओवर का 4% होता है।

यह 4% सभी डबल डायरेक्टर रैंक अचीवर्स के बीच में कार फंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट होता है।

9. हाउस फंड

हाउस फंड तब मिलता है जब आप Suncity Solar कंपनी में वीनस डायमंड डायरेक्टर के रैंक पर पहुंच जाते हैं।

हाउस फंड कंपनी के टोटल रिपरचेज बिजनेस वाल्यूम टर्नओवर का 2% होता है।

यह 2% सभी वीनस डायमंड डायरेक्टर रैंक अचीवर्स के बीच में हाउस फंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट होता है।

10. रॉयल्टी इंसेटिव

रॉयल्टी इंसेंटिव तब मिलता है जब आप Suncity Solar कंपनी में खुद एक ब्रांड एंबेसडर के रैंक पर पहुंच जाते हैं।

रॉयल्टी इंसेंटिव कंपनी के टोटल रिपरचेज बिजनेस वाल्यूम टर्नओवर का 5% होता है।

यह 5% सभी ब्रांड एंबेसडर रैंक अचीवर्स के बीच में रॉयल्टी इंसेंटिव के रूप में डिस्ट्रीब्यूट होता है।

तो दोस्तों ये थी Suncity Solar Business Plan जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Suncity Solar Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की सनसिटी सोलर एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की साल 2019 में शुरू हुई थी और इसके डायरेक्टर राकेश और कन्हैया लाल हैं तथा यह कंपनी सोलर प्रोडक्ट सेल करती है और अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

Suncity Solar Business Plan PDF – Download