दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं भारत की No.1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौनसी है (Who is the No 1 network marketing company in india) तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को India’s No 1 direct selling company के बारे में बताऊंगा, अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में है या फिर नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में आप No 1 network marketing company in india के बारे में जानेंगे।
दोस्तों भारत में बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है और सभी कंपनियां खुद को सबसे बेस्ट बताती हैं। और यदि आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग लीडर से पूछोगे की भारत की No. 1 Network Marketing Company कौनसी है तो वे अपने कंपनी को ही बेस्ट बताएंगे, क्योंकि सब अपने कंपनी में अच्छा कर रहे होते हैं, और अपने कंपनी को सबसे टॉप में देखना चाहते हैं।
वैसे तो भारत में बहुत सारी कंपनियां हैं जो बहुत अच्छा कर रहीं हैं और लगातार ग्रोथ कर रहीं हैं इस वजह से किसी एक कंपनी को India’s No 1 direct selling company कहना उचित नही है, यहां मैं किसी एक कंपनी को बढ़ावा नही दूंगा क्योंकि सभी कंपनियां अपने अपने जगह पर अच्छा कर रहें हैं लेकिन मैं आप लोगों को भारत दस प्रमुख कंपनियों के बारे में जरूर बताऊंगा जो India’s No 1 direct selling company में आने का दावा पेश करते हैं।
ये कंपनियां भारत में बहुत लंबे समय से नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं और आज इन कंपनियों में लाखों लोग काम कर रहें हैं। इन कंपनियों को हमने इनके मार्केट कैपिटल, ग्रोथ, डिस्ट्रीब्यूटर की संख्या तथा नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में बहुत लंबे से कार्यरत होने के कारण इनको Top 10 Network Marketing Company की लिस्ट में रखा है ये सभी कंपनियां India’s No 1 direct selling company में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अपना दबदबा बनाई हुईं हैं।
Top 10 Network Marketing Company in India
1. Vestige
2. Forever Living Product
3. Mi Lifestyle
4. Modicare
5. Asclepius Wellness
6. Safe Shop
7. Herbalife
8. Oriflame
9. Avon
10. RCM
दोस्तों अगर इस लिस्ट में आपका कंपनी नही है तो इसका मतलब ये नही की वे कंपनियां अच्छी नहीं हैं, वे कम्पनियां भी अच्छी हैं और ग्रोथ कर रहीं हैं हो सके तो अगली बार आपका कंपनी भी Top 10 Network Marketing Company in India की लिस्ट में आ जाए और India’s No 1 direct selling company में नाम दर्ज करा ले।
नोट – इस Top 10 Network Marketing Company in India की सूची में हमने Amway कंपनी को नही रखा है जो की भारत की सबसे बड़ी तथा पुरानी कंपनियों में से है, लेकिन हाल ही में ED द्वारा इस कंपनी के लगाए गए आरोपों के कारण हमने उसे इस लिस्ट में शामिल नही किया है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने Top 10 Network Marketing Company in India के बारे में जाना, ये सभी कंपनियां India’s No 1 Network Marketing Company में ऊपर नीचे होती रहती है इसलिए हमने एक स्थाई कंपनी के बारे में नही बताया है, उम्मीद है इससे आप समझ गए होंगे की India’s No 1 direct selling company में कौन कौन से कंपनी आ सकती है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि बाकी लोग भी इस Top 10 Network Marketing Company के बारे में पढ़ सकें और No 1 Network Marketing Company in India में कौन कौन से कंपनी आ सकती हैं के बारे में जान सकें।