दोस्तों अगर आप Negocia Global Business Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको Negocia Global के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमें आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Negocia Global क्या है?
Negocia Global का पूरा नाम Negocia Global Private Limited है, यह एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की 1 फरवरी 2019 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी, इस कंपनी का मुख्यालय राजस्थान के अलवर में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम फट्टे सिंह मेधावी यादव है।
Negocia Global Profile
Company Name | Negocia Global Private Limited |
CIN | U52609RJ2019PTC063856 |
GST No. | 08AAGCN3911N1Z6 |
Date of Incorporation | 01 February 2019 |
Ragistration Number | 063856 |
Company Directors | Fatte Singh, Medhavi Yadav |
Head Office | House no.17,First Floor Govind Nagar,Alwar Rajasthan Alwar RJ 301001 IN |
Website | www.negocia.in |
support@negocia.in | |
Customer Care | +91 9358838740 |
Negocia Global Products
Negocia Global एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, वर्तमान में इस कंपनी के पास 150 से अधिक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिसमें पर्सनल, हेल्थकेयर, एफएमसीजी और होम केयर समेत कई विभिन्न कैटेगरी की उत्पाद शामिल है।
Negocia Global Products Categories
- Personal Care
- Home Care
- FMCG
- Garments and Apparels
- Home Care
- Baby Care
- Deodorants & Perfumes
- Colour Cosmetics
- Agriculture Product
- Cattle Product
- Watches
Negocia Global Business Plan in Hindi
Negocia Global नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करता है जिसमें डायरेक्ट सेलर्स के नेटवर्क के से कंपनी के उत्पादों की बिक्री की जाती है, Negocia Global कंपनी में कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसके उत्पादों की बिक्री करके इससे कमीशन अर्न कर सकता है। डायरेक्ट सेलर बनने के लिए इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना होता है जो की आप अपने अनुसार Negocia Global Products List में से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, प्रोडक्ट खरीदने के बाद आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाती है और आप इस कंपनी के एक आत्मनिर्भर डायरेक्ट सेलर बन जाते हैं, डायरेक्ट सेलर बनने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उन्हे भी Negocia Global Products की खरीदारी करवाना होता है जिससे उनकी खरीदारी पर आपको कमीशन मिलता है। हालांकि इसमें आप बिना किसी को जोड़े 50% तक का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं लेकिन अगर आप पैसिव इनकम कमाना चाहते हैं तब आपको अपना नेटवर्क बनाना होगा और एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की बिक्री करनी होगी जिससे जब कभी भी आपके नेटवर्क से प्रोडक्ट बिकेगा आपको उसका पैसिव इनकम मिलता रहेगा।
Negocia Global में दो तरह का इनकम प्लान है पहला है Firs Purchase Plan जिसमें हर सप्ताह इनकम मिलता है और दूसरा है Re-purchase Plan जिसमें महीने में इनकम मिलता है।
First Purchase Plan
- Retail Profit Upto 50%
- Booster Bonus Upto 10%
- Fast Growth Bonus 20%
- Life Line Bonus Upto 6% in 3 Levels
- Rank & Rewards
- Store Commission Upto 10% on DP
First Re-purchase Plan
- Retail Profit Upto 50%
- Self Purchase Bonus 15%
- Nominee Fund 3% CTO
- 4 Month Consistency 50%
- Monthly Consistency Upto 3000/-
- Start Up Bonus 3% CTO
- Working Bonus 20% CTO
- Leadership Bonus 20% CTO
- Travel Fund 10% CTO
- Car Fund 15% CTO
- House Fund 8% CTO
- Royal Fund 5% CTO
- Super Royal Fund 2% CTO
- Life Line Bonus 2% CTO
- Aniversary Fund 2% CTO
- Store Referral Bonus 6% on BV
- Store Commission 42% on BV
- Rank & Rewards
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Negocia Globa Business Plan in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की नेगोसिया ग्लोबल एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की सन् 2019 में शुरू हुई थी और इस कंपनी के मालिक फट्टे सिंह और मेधावी यादव हैं, तथा इस कंपनी का हेड ऑफिस राजस्थान में स्थित है, यह एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और इस कंपनी में डायरेक्ट सेलर्स को दो प्रकार की इनकम प्लान से कमीशन मिलता है पहला फर्स्ट परचेज प्लान जिसमें हर सप्ताह इनकम दिया जाता है और दूसरा फर्स्ट रिपरचेज प्लान जिसमें महीने में इनकम दिया जाता।