दोस्तों अगर आप Phyto Atomy Business Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आपको फाइटो अटॉमी कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमें आप जानेंगे की Phyto Atomy Kya Hai और साथ ही इस कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट और प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो आइए जानते हैं।
Phyto Atomy क्या है?
फाइटो अटॉमी एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, यह कंपनी 7 सितंबर 2020 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी, इस कंपनी का पूरा नाम Phytoatomy Private Limited है और इसका मुख्यालय महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है तथा इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम सुरेश कुमार अदुकिया, इम्तियाज अबुबकर कुरेशी और दीपक शर्मा है।
Phyto Atomy Company Profile
Company Name | Phytoatomy Private Limited |
CIN | U74999MH2020PTC345454 |
Date of Incorporation | 07 September 2020 |
Ragistration Number | 345454 |
Head Office | OFFICE NO. 3,4,5, 2nd Floor BLDG. NO.S-2 GOLDEN PARK MAJIWADA THANE Mumbai Thane MH 400601 IN |
Directors | SURESH KUMAR ADUKIA, DEEPAK SHARMA, IMTIYAZ ABUBACCAR KURESHI |
Website | www.phytoatomy.com |
Phyto Atomy Products
फाइटो अटॉमी एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, वर्तमान में इस कंपनी के पास 15,000+ प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनमें हेल्थकेयर, वेलनेस, पर्सनल केयर और होम केयर समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
इसके सभी प्रोडक्ट MRP और DP में उपलब्ध होते हैं, DP का मतलब Distributer Price होता है, यह MRP का ही डिस्काउंट प्राइस होता है, जो लोग फाइटो अटॉमी कंपनी का डायरेक्ट सेलर यानी की डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उन्हें DP रेट पर प्रोडक्ट दिया जाता है जिसे वे MRP में बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Phyto Atomy Products Categories
Signature Products
Accessories
Health Supplements
Personal Care
Food & Beverage
Colour Cosmetics
Organic Farming & Veterinary
Automobile Products
Phyto Atomy Business Plan in Hindi
Joining Package
फाइटो अटॉमी में आप तीन तरह से अपनी आईडी को एक्टिवेट कर सकते हैं:
Charlie Income | Bravo Income | Alpha Income |
2500 SBV | 12500 SBV | 37500 SBV |
7% | 8% | 9% |
2500 Phytomi | 15000 Phytomi | 50000 Phytomi |
Types of Income
फाइटो अटॉमी कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 9 तरह का इनकम प्रदान करता है:
Retailer Income
Direct Referral Income
Matching Bonus
Matching Bonus To Your Direct Referral
Performance Bonus
LBD Bonus
Super LBD Bonus
Royalty Bonus
Turnover Bonus
1. Retailer Income
फाइटो अटॉमी कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद इसके एमआरपी के प्रोडक्ट आपको डीपी रेट में मिल जाते हैं जिसको सेल करके आप रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं, जैसे मान लीजिए फाइटो अटॉमी कंपनी का कोई प्रोडक्ट एमआरपी में 500 रुपए में हैं तो डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद यही प्रोडक्ट आपको 450 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 50 रुपए का डिस्काउंट मिल गया, अब अगर आप चाहें तो इसी प्रोडक्ट को एमआरपी में सेल करके 50 रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं, इस तरह से आप फाइटो अटॉमी कंपनी में बिना किसी को जोड़े रिटेल प्रॉफिट के जरिए कमाई कर सकते हैं।
2. Direct Referral
जब आप फाइटो अटोमी कंपनी में किसी को अपने डायरेक्ट में ज्वाइन कराते हैं तब आपको यह इनकम मिलता जो की उसकी ज्वाइनिंग पैकेज पर आपको 30% का कमीशन मिलता है।
3. Matching Bonus
यह बोनस आपके टीम के मैचिंग पर मिलता है जो की टीम के ज्वाइनिंग के आधार पर 7%, 8% और 9% मिलता है।
4. Matching Income To Your Direct Referral
यह इनकम आपके डायरेक्ट रेफरल के मैचिंग इनकम पर मिलता है, यानी की आपका डायरेक्ट रेफरल मैचिंग इनकम से जितना भी कमाई करता है उसका आपको 20% कमीशन मिलता है।
मान लीजिए आपके डायरेक्ट रेफरल ने मैचिंग इनकम से 500 रुपए की कमाई की तो इसका 20% यानी की 100 रुपए आपको भी मिलेगा।
5. LDB (Leadership Development Bonus)
आपके टीम के बिजनेस वाल्यूम के आधार पर आपको एलडीबी प्वाइंट मिलता है और उस एलडीवी प्वाइंट के आधार पर ही आपको कमीशन मिलता है।
जब आपके एक लेग में 25,000 RBV का बिजनेस पूरा हो जाता है और आपके दूसरे अन्य लेग में भी 25,000 RBV का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आपको 1 LDB प्वाइंट मिलता है।
6. SLDB (Super Leadership Development Bonus)
जब आपके एक लेग में 50,000 RBV का बिजनेस पूरा हो जाता है और आपके दूसरे अन्य लेग में भी 50,000 RBV का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आपको 1 SLDB प्वाइंट मिलता है।
7. Performance Bonus
यह बोनस आपकी टोटल टीम की परफॉर्मेंस के आधार पर मिलता है जो की 10% से लेकर 25% तक मिलता है।
1 से लेकर 4999 बिजनेस वॉल्यूम तक 10% मिलता है, 1,70,000 से लेकर 2,00,000 बिजनेस वॉल्यूम तक 25% मिलता है।
8. Royalty Income
फाइटो अटॉमी कंपनी में आपको आपके बिजनेस के आधार पर रॉयल्टी इनकम भी मिलता है।
जब आपके मेन लेग में 2 लाख और अन्य किसी दूसरे लेग में 1 लाख का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आपको 3% का रॉयल्टी इनकम मिलता है। बढ़ते हुए बिजनेस के आधार पर रॉयल्टी इनकम भी बढ़ते जाता है जो की अधिकतम 21% तक मिलता है।
9. Company Turnover Bonus
फाइटो अटॉमी कंपनी में आपको आपके बिजनेस के आधार पर कंपनी टर्नओवर बोनस भी मिलता है।
जब आपके मेन लेग में 50 लाख और अन्य किसी दूसरे लेग में भी 50 लाख का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आपको 2% का कंपनी टर्नओवर बोनस मिलता है।
तो दोस्तों ये थी Phyto Atomy Business Plan जिससे आप इन सभी तरह की इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Phyto Atomy Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की फाइटो अटॉमी एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि सन् 2020 में शुरू हुई थी, यह कंपनी हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्सनल केयर जैसी विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट सेल करती है, वर्तमान में इस कंपनी के पास 15 हजार से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद है और Phyto Atomy Business Plan के माध्यम से आप 9 तरह की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।