दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Personal Branding Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं Personal Branding के बारे में बताऊंगा, अगर आप कोई भी ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो उसमें आपकी अथॉरिटी बहुत मायने रखती है क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस में लोग आपसे तभी जुड़ते हैं या तभी आपका प्रोडक्ट खरीदते हैं जब उन्हें आप पर Trust होता, जब वो आपको जानते हैं और ये तभी हो पाएगा जब आप अपना Personal Branding करेंगे। तो दोस्तों अगर आप भी कोई ऑनलाइन बिजनेस कर रहें हैं या करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Personal Branding Kaise Kare तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इसमें हम Personal Branding के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Personal Branding Kya Hai
किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट होना और लोगों के बीच अपनी अथॉरिटी बनाना जिससे लोग आपको उस काम के लिए जानें, Personal Branding कहलाती है। जिस तरह से सोनू शर्मा को नेटवर्क मार्केटिंग के लिए जाना जाता है, विवेक बिंद्रा को बिजनेस ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है, संदीप माहेश्वरी जी को मोटिवेशन के लिए जाना जाता है, विराट कोहली को क्रिकेट के लिए जाना जाता है। ठीक इसी तरह आप भी किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट बन सकते हैं और खुद की Personal Branding कर सकते हैं।
Personal Branding Kyu Kare
Attraction Marketing करने के लिए Personal Branding बहुत जरूरी है क्योंकि आप लोगों को अपनी तरफ तभी आकर्षित कर पाएंगे जब लोग आपको जानेंगे और ये तभी होगा जब आप खुद को किसी क्षेत्र में एक्सपर्ट बनाएंगे जिससे लोग आपको उस काम के लिए फॉलो करेंगे।
Personal Branding करने से पहले खुद से चार सवाल करें
1.आप किस काम के लिए जानना चाहते हैं?
आपको खुद से यह सोचना है की आप क्या बनना चाहते हैं आपको लोग किस काम के लिए जानें।
2. अपना नाम लेते ही लोगों के मन में क्या आना चाहिए?
जिस तरह से सोनू शर्मा का नाम लेते ही नेटवर्क मार्केटिंग की याद आ जाती है, विराट कोहली का नाम लेते ही क्रिकेट की याद आ जाती है, ठीक इसी तरह आप क्या चाहते हैं? जब आपका कोई नाम ले तो उन्हे क्या याद आना चाहिए।
3. आप लोगों की कौनसी समस्या का हल कर सकते हैं?
आपको खुद से यह सवाल करना है की आप लोगों को क्या कंटेंट दे सकते हैं उनकी कौनसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।
4. क्या आप उस क्षेत्र में Consistent रह सकते हैं?
आप जो भी क्षेत्र चुन रहें हैं यानी आप जो भी लोगों को कंटेंट देना चाहते हैं क्या आप उस टॉपिक पे लगातार बने रह सकतें हैं? क्योंकि लोगों के बीच आपकी अथॉरिटी तभी बनेगी जब आप अपने काम में Consistent रहेंगे।
Personal Branding Karne Ke Fayde
- आप लोगों का विश्वास जीत सकते हैं और उनके बीच अपनी एक अथॉरिटी बना सकते हैं।
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़कर एक बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं।
- आपकी Fan Following अच्छी बढ़ जाएगी और आप लोगों के बीच फेमस हो जाएंगे।
- चूंकि लोगों को आप पर भरोसा होगा तो आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा दाम में भी बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
- अगर आप एक बार अपनी Personal Branding कर लेते हैं तो फिर आप दूसरे अन्य बिजनेस में भी काम करेंगे तो भी लोग आपके साथ जुड़ेंगे। क्योंकि आप उनके बीच अपनी अथॉरिटी बना चुके हैं।
Personal Branding Kaise Kare
- सबसे पहले तो आप अपना नींव रखिए की आपका पैशन क्या है, आपका स्किल क्या है, आपका इंटरेस्ट किसमे है फिर उसके अनुसार अपना ब्रांड विजन बनाइए।
- अपने टारगेट ऑडियंस को समझिए की आपको किस तरह के लोग चाहिए, आप ऐसे लोगों को टारगेट करें जो आपके फील्ड में इंटरेस्ट रखते हो, इससे उनको भी आपका कंटेंट पसंद आएगा और सेल्स में कन्वर्जन भी ज्यादा आएगा।
- ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें और लोगों से Engaged रहें, जिससे आपके ऑडियंस को जब भी कोई प्रॉब्लम आए, तो उसे आप जल्दी से आप उनकी हेल्प कर सकें।
- अपने ऑडियंस को हमेशा क्वालिटी कंटेंट दें, ऐसा नहीं की आप कुछ भी बता रहें हैं, हमेशा उनको वही कंटेंट दें जो Unique हो और उनके लिए फायदेमंद हो।
- अपनी एक Community बनाएं जहां पर आप लोगों को Engaged कर पाएं जैसे Instagram Page, Facebook Page, Facebook Group इत्यादि।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने Personal Branding Kya Hai तथा Personal Branding Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाना। अब आप समझ गए होंगे की Personal Branding Kaise Kiya Jata Hai दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वो लोग भी Personal Branding Kaise Kare के बारे में सीख सकें।