5 Steps To Create Vision Board | Vision Board Kaise Banaye

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Vision Board Kaise Banaye तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

ज्यादातर लोग जब किसी काम को करने के लिए अपना लक्ष्य बनाते हैं तो उसे बीच में ही छोड़ देते हैं इसका रीजन है की वो अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं जिससे वे अपने मकसद में कामयाब नही हो पाते। इसलिए यह जरूरी है की आप अपना एक Vision Board तैयार कर लें जो आपको आपकी लक्ष्य की याद दिलाती रहेगी और आप अपने लक्ष्य से नही भटकेंगे। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पता ही नही होता की Vision Board Kaise Banaye और इसको कैसे बनाया जाता है? तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं की अपना Vision Board Kaise Banaye तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इसमें मैं आपलोगों को पांच ऐसा आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपना विजन बोर्ड तैयार कर सकते हैं।

Vision Board Kaise Banaye? How To Create Vision Board in Hindi

Vision Board बनाने के लिए यह पांच तरीका अपनाएं

1.अपने लक्ष्य को लिखिए

विजन बोर्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बोर्ड तैयार कीजिए और उसमें आपका जो भी सपना है, जो भी आपका लक्ष्य है उसे लिख लीजिए। लेकिन आपका लक्ष्य बिलकुल स्पष्ट होना चाहिए की आप वाकई में क्या हासिल करना चाहते हैं जैसे अगर आपका सपना है की कार लेना तो कौनसा कार लेना है, कितने का कार लेना है, कौनसी कलर की कार लेना, आप वाकई में कौनसा कार लेना चाहते हैं? ये बिलकुल स्पष्ट होना चाहिए। ऐसा नहीं की सिर्फ कार लेना है, कार तो बहुत सारे होते हैं लेकिन आपको जो कार चाहिए सिर्फ उसे को लिखना है। दोस्तों यहां पे मैंने सिर्फ कार का उदाहरण दिया है, ठीक इसी तरह आपका और भी जो ड्रीम होगा उसके बारे में स्पष्ट रूप से लिखना है। जैसे कैसा घर चाहिए, आप किस जगह घूमना जाना चाहते हैं, अपने फैमिली के लिए क्या करना चाहते हैं सब आपको अपने उस ड्रीम बोर्ड में लिखना है।

2. अपने Reason को लिखो

विजन बोर्ड में जब आप अपना ड्रीम लिखें तो साथ में उसका रीजन भी लिखें की क्यों आप उसे पाना चाहते हैं, मान लीजिए कार खरीदना आपका सपना है तो आप क्यों खरीदना चाहते हैं, आपको कार में घूमना पसंद है इसलिए, अपने फैमिली को घुमाना है, या लोगों को शो अप करना है। आपका जो भी रीजन होगा उसे भी अपने लक्ष्य के साथ लिख लें।

3. Deadline बनाएं

जब आप अपना ड्रीम और रीजन लिखें तो साथ में उसके साथ Deadline तैयार करें की आप अपने काम के लिए कितना समय देंगे और कब तक अपने लक्ष्य हो हासिल करना चाहते हैं। क्योंकि अगर आप सही से टाइम मैनेजमेंट नही करेंगे तो कभी भी समय पर अपना काम नही कर पाएंगे जिससे निर्धारित समय के अनुसार आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने हर एक काम के लिए एक समय सारणी जरुर बनाएं।

4. Problems को लिखो

आप जो भी काम करने जा रहें हैं, जो भी आपका सपना हैं उसे हासिल करने में जो जो भी समस्याएं आएंगी उन्हे भी लिख लेना है ताकि आप उन समस्याओं के लिए पहले से ही तैयार रहें। क्योंकि जब आप अपना काम करेंगे तो जाहिर सी बात है समस्याएं तो आएंगी ही लेकिन आपको पहले से उस समस्या के लिए तैयार रहना होगा।

5. Solution भी लिखो

जब आप एक ड्रीम बोर्ड तैयार करते हैं तो उसमे आपकी पूरी प्लानिंग होनी चाहिए जैसे आपने पहले ही लिख लिया की आपका लक्ष्य क्या है, रीजन क्या है, समय सारणी भी बना लिए, आने वाले प्रॉब्लम को भी लिख लेना है और उस प्रॉब्लम का solution भी लिख लेना है, जिससे जब वो प्रॉब्लम आपके पास आएगा तो आप उसका समाधान कर सकें।

तो दोस्तों ये होती है एक सही विजन बोर्ड, सबसे पहले आपको एक ड्रीम बोर्ड में अपना लक्ष्य को लिखना है, उसका रीजन लिखना है की क्यों आप उसे हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए समय सारणी बनानी है की उसके लिए कितना टाइम देना है, आने वाले समस्याओं के बारे में लिख लेना है और उसका समाधान भी लिख लेना है।

ड्रीम बोर्ड तैयार हो जाने के बाद आपको उसे किसी ऐसे जगह लगाना है जिससे आप उसे बार बार देख सकें। आप अपने रूम में जहां सोते हैं ठीक उसके सामने लगा लें ताकि आप जब भी सोएं या उठे तो सबसे पहले आपकी नजर उस ड्रीम बोर्ड पर पड़े जिससे हर पल अपने लक्ष्य के बारे में ही सोचेंगे और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Vision Board Kaise Banaye के बारे में, तो दोस्तों आप जब भी अपना ड्रीम बोर्ड बनाएं तो इन पांच प्वाइंट (Dream, Reason, Deadline, Problem, Solution) का जरूर ध्यान रखें तभी आपका एक सही ड्रीम बोर्ड बना सकें।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों या अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी Vision Board Kaise Banaye के बारे में सीख सकें।