APG Coin क्या है? जानिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों अगर आप APG Coin के बारे में जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है, इस आर्टिकल में मैं आपको इसके बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की APG Coin Kya Hai, इसका प्रोफाइल क्या है, इसके प्रोजेक्ट कौन कौन से हैं, इसका बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि, तो आइए जानते हैं।

APG Coin क्या है?

एपीजी कॉइन एक एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी टोकन है जो की 2023 में लांच हुई थी, इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.apgcoin.pro है और यह कॉइन APG X Exchange पर लिस्टेड हैं जहां से आप इसमें ट्रेड कर सकते हैं, इसके अलावा यह स्टेकिंग रिवॉर्ड देने का भी दावा करता है यानी की यदि आप इस कॉइन को स्टेक करके रखते हैं तो आपको फ्यूचर में इसका अच्छा रिटर्न मिलेगा ऐसा दावा किया गया है और साथ ही यह एमएलएम कॉन्सेप्ट पर भी काम करता है यानी की आप अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी कॉइन स्टेक कराते हैं तो उससे आपको कमीशन मिलेगा, इसके लिए कई प्रकार की इनकम रखे गए हैं जिसके बारे मे हम आगे जानेंगे।

APG Coin Projects

APGX Coin
APG X Exchange
APG PE / APG Wallet

Token Details

Token Name – APG Coin
Symbol – APG
Token Type – BEP20

Airdrop

APG Coin में साइनअप करते ही 100 टोकन प्राप्त होते हैं और रेफरल करने पर 20 टोकन प्राप्त होते हैं।

एयरड्रॉप टोकन को क्लेम करने के लिए APG Coin Telegram Group को ज्वाइन करना पड़ता है।

APG Coin Packages

एपीजी कॉइन को $5 के मल्टीपल में मिनिमम $25 से खरीदा जा सकता है और मैक्सिमम जितना भी चाहें खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती प्राइस $0.0006 थी और वर्तमान में APG Coin Price $0.0970 है।

APG Coin Plan in Hindi

APG Coin एमएलएम प्लान के तहत मुख्ययः 4 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

1. Stacking Income

यह इनकम APG Coin को स्टेक करने पर प्राप्त होती है जो की आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:

SNTime PeriodStacking IncomeTotal Return
16 Months0.5%90%
29 Months0.75%202.5%
312 Months1%360%
416 Months1.5%720%
524 Months2%1440%

2. Direct Income

यह इनकम आपके डायरेक्ट रेफरल से मिलेगा यानी की आप जिसको भी अपने डायरेक्ट में ज्वाइन कराएंगे तो उसकी ज्वाइनिंग पैकेज पर आपको 20% का कमीशन मिलेगा।

3. Level Income

यह इनकम आपके लेवल से मिलेगा यानी की आपके नीचे जितने लोग भी ज्वाइन होंगे उन सभी लेवल से आपको इनकम आएगा जो की 21 लेवल तक प्राप्त होगा।

LevelIncome
120%
28%
3-46%
5-65%
7-103%
11-132%
14-151%
16-202%
215%

4. Royalty Income

यह इनकम आपके डायरेक्ट बिजनेस के आधार पर मिलता है जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं:

SNDirect BusinessRoyalty IncomeTime
1$5,000$3 Daily90 Days
2$10,000$8 Daily270 Days
3$25,000$15 Daily365 Days
4$50,000$25 Daily700 Days
5$1,00,000$50 Daily1020 Days

APG Coin Terms & Conditions

  • प्रत्येक P2P खरीदारी और बिक्री पर $1 का चार्ज कटेगा।
  • आप जितना चाहें अमाउंट विथड्रा कर सकते हैं।
  • प्रत्येक विथड्रावल पर 2% चार्ज कटेगा।
  • आपका इनकम प्रत्येक दिन जनरेट होगा।
  • आपको तभी रॉयल्टी इनकम मिलेगा जब आप कंपनी से पहली बार एपीजी को स्टेक करेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको APG Coin Kya Hai के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान किया जिसमें आपने जाना की एपीजी कॉइन एक क्रिप्टो करेंसी टोकन है जो की स्टेक करने और लोगों को ज्वाइन करवाने पर इनकम देने का दावा करती है, हालांकि यह कंपनी लीगल नहीं है इसलिए इसपर निवेश करने से बचे।