Personal Loan Interest Rates 2024: जब किसी व्यक्ति को अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है और उसको किसी अन्य व्यक्ति से पैसों की मदद नहीं मिलता तब वह पर्सनल लोन की तरफ की रुख करता है क्योंकि पर्सनल लोन को बैंको तथा NBFCs द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है और इसे हर महीने किस्त के रूप में चुकाया जा सकता है।
पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है और पैसे सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं।
पर्सनल लोन की सबसे खास बात ये होती है इसको प्राप्त करने के लिए किसी भी सुरक्षा को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और होम लोन, गोल्ड लोन जैसी लोन की तुलना में इसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
हालांकि होम लोन और गोल्ड लोन जैसी लोन की ब्याज दरें पर्सनल लोन से कम होती हैं और पर्सनल लोन की ब्याज दर अधिक होती है इसलिए आपको पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब आपको पैसों की सख्त जरूरत हो और इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प ना बचे क्योंकि लोन को चुकाते समय फिर बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ता है इसलिए हमेशा यही सलाह दी जाती है की जितना हो सके पर्सनल लोन से दूर हो रहें और यदि लें भी तो सबसे कम ब्याज दर पर लें।
यहां हम आपको कुछ बैंको की लिस्ट बता रहें हैं जो सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया कराते हैं।
Axis Bank
एक्सिस बैंक से आप 10.49% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसमें पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 2% लगता है।
HDFC Bank
एचडीएफसी से आप 10.50% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसमें पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस करीब 4,999 रुपए लगता है।
ICICI Bank
यह बैंक पर्सनल लोन पर 10.80% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसमें पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फी 2.50% लगता है।
Bank of India
इस बैंक से आप 10.85-14.85% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसमें पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 0.50-1% लगता है।
Tata Capital
यह बैंक 10.99% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है, इसमें पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस 5.5% तक लगता है।
Kotak Mahindra Bank
ये बैंक पर्सनल लोन पर 10.99 प्रतिशत से ज्यादा तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस 3% तक लगता है।
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन पर 11.15-15.30% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, पर्सनल लोन पर एक हजार से 15 हजार रुपये पर प्रोसेसिंग फी 1.50% लगाता है।