Life Insurance Policy: एक बार जमा करें 75,000 रुपए और पाएं 1 करोड़ तक का बीमा

Life Insurance Policy: अगर आप किसी अच्छे लाइफ इंश्योरेंस प्लान की तलास कर रहें हैं तो आज आपकी तलास खतम होने वाली है क्योंकि आज हम आपको एक जबरदस्त लाइफ इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको एक बार सिर्फ 75,603 रुपए जमा करना होगा और आप 1 करोड़ रुपए तक बीमा राशि प्राप्त कर सकते हैं।

इस इंश्योरेंस प्लान का नाम न्यू टेक टर्म (प्लान नंबर 954) है

न्यू टेक टर्म (प्लान नंबर 954, UIN – 512N351V01) एलआईसी की एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग प्योर रिस्क लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, इस इंश्योरेंस प्लान को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं, इस इंश्योरेंस के तहत प्लान की अवधि के दौरान यदि बीमा धारक की किसी दुर्घटना के वजह से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवारजनों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

ये है इस इंश्योरेंस प्लान की पात्रता

बीमा लेने वाले की मिनिमम आयु 18 वर्ष (अंतिम जन्मदिन तक) और अधिकतम आयु 65 वर्ष (अंतिम जन्मदिन तक) होना चाहिए।
परिपक्वता पर अधिकतम आयु: 80 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) है।
इस इंश्योरेंस प्लान की न्यूनतम मूल बीमा राशि: रु. 50,00,000 रुपये है।
बीमा लेने वाला व्यक्ति नॉन स्मोकर हो और सेहत के लिहाज से फिट हो।

अगर कोई 20 साल का व्यक्ति इस 1 करोड़ का न्यू टर्म इंश्योरेन्स 20 साल के लिए लेता है तो उसे एक बार 75,603 रुपए देने होंगे, हालांकि अगर वह चाहे तो इसे किस्त पर भी दे सकता है जिसके लिए 1 साल तक हर महीने 7,047 रुपए देने होंगे।

अगर कोई 30 साल का व्यक्ति इस न्यू टेक टर्म इन्श्योरेन्स प्लान को लेता है तो उसे एक बार में 1,00,883 रुपए देना होगा या फिर किस्त में वह 1 साल तक हर महीने 9,135 रुपए भी दे सकता है।

अगर कोई 40 साल का व्यक्ति इस न्यू टेक टर्म इन्श्योरेन्स प्लान को लेता है तो उसे एक बार में 2,03,187 रुपए देना होगा या किस्त में वह 1 साल तक हर महीने 17,899 रुपए दे सकता है।