दोस्तों अगर आप एमएलएम बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो आज इस लेख में मैं आपको आपको तीन ऐसी बेसिक चीजों के बारे में बताऊंगा जिनको अगर आप फॉलो करते हो तो यकीनन आप इस बिजनेस में कामयाब हो सकते हो तो आइए जानते हैं क्या वह वे तीन चीज।
1. Change Mindset: अगर आप एमएलएम बिजनेस में आने के बाद भी एक एम्प्लॉय की तरह सोचते हैं तो आपको अपना माइंडसेट बदलना होगा और एक बिजनेसमैन की तरह सोचना होगा, याद रहे आप एमएलएम बिजनेस कर रहें हैं कोई जॉब नहीं इसलिए आपका माइंडसेट भी एक बिजनेसमैन की तरह होना चाहिए। जब आपका माइंडसेट एक बिजनेसमैन की तरह होगा तो उस तरह के काम भी करने लगेंगे।
2. Working Timing: आपको अपने काम करने की टाइमिंग को फिक्स करना होगा यानी की आप पूरे दिनभर चाहे जो भी काम करें लेकिन एमएलएम बिजनेस के लिए आपको रोज का कम से कम 2-3 घंटा तो देना ही होगा इसलिए आप एक फिक्स टाइम सेट कर लीजिए की इस समय मुझे सिर्फ अपने बिजनेस के लिए काम करना है।
3. P.F.C. : पीएफसी यानी की प्लान, फॉलो अप और क्लोजिंग। आपको जो टाइम फिक्स किए हैं की उस दौरान आपको सिर्फ तीन काम करना है प्लान दिखाना, फॉलो अप करना और सेल्स क्लोजिंग करना। बाकी के काम आप करें या ना करे जैसे की एमएलएम के बारे में सीखन, मोटिवेशन विडियो देखना, मीटिंग अटेंड करना इत्यादि लेकिन आपको रोज तीन काम जरूर करने हैं प्लान दिखाना, फॉलो अप करना और सेल्स क्लोजिंग करना।
अगर आप ये तीन काम रोज करते हैं तो आपको एमएलएम बिजनेस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।