हिंदी साहित्य जगत और भारतीय सिनेमा में एक बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय कवि, गीतकार और फ़िल्म निर्देशक रहें हैं जिनका नाम है गुलजार, इन्होंने कई गीत, कविताएँ और पटकथाएँ लिखी हैं और उन्होंने कई प्रशंसित फ़िल्मों का निर्देशन भी किया है। इसके अलावा इनका शायरी भी बहुत मशहूर है तो दोस्तों आज इस लेख में मैं आपको गुलजार साहब की 7 एसी मशहूर शायरियों के बारे में बताने वाला हूं जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल करने के लिए मोटिवेशन देगी और ये शायरी आपकी जिंदगी बदल सकती है, तो आइए एक एक करके उन सभी शायरियोँ को जानते हैं।
गुलजार साहब की 7 ऐसी शायरी जो नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी बदल सकती है
ऐ बन्दे, कभी भी अपने किसी
~ गुलजार
हुनर पर घमंड मत करना
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है
तो अपने ही वजह से डूब जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसे कई लोग हुए हैं जो जीरो से अपने बिजनेस को शुरु किए और शिखर तक गए लेकिन वे अपने टीम, पैसों या पोजीशन की घमंड की वजह से फिर से जीरो पर आ गए, कहने का तात्पर्य है की आप अपने जीवन में चाहे कितना भी सफल हो जाएं आपको कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिए,
~ गुलजार
जिंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए,
एक ही पांव पर ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे धीरे ही सही राह पर चलते रहिए।
जब किसी पत्थर आप हथौड़ा मारते हैं तो वह पत्थर एक बार में नहीं टूटता है लेकिन जब आप उसी जगह बार बार हथौड़ा मारते हैं तो वह पत्थर टूट जाता है, कहने का तात्पर्य है दोस्तों की नेटवर्क मार्केटिंग में अगर आपको शुरुआती दिनों में सफलता ना मिले तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप धीरे धीरे ही सही लेकिन निरंतर मेहनत करते रहिए एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी।
मुकाम वो चाहिए
~ गुलजार
की जिस दिन भी हारूं
जितने वालों से ज्यादा
चर्चे हों मेरे नाम के।
आप नेटवर्क में इस तरह से काम करें की लोग आपको आपके काम से जानें, आपके इन्विटेशन करने, प्लान दिखाने, फॉलो अप करने या कोई भी काम हो उसे इतने अच्छे से करिए की लोग आपको उस काम के लिए जानें।
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती
~ गुलजार
मगर एक मिनट सोचकर
लिया गया फैसला
पूरी जिंदगी बदल सकती है।
आप कोई भी काम शुरू करें तो उसके बारे में एक बार अच्छे से जरूर सोच लें क्योंकि वह एक फैसला आपकी जिंदगी बदल सकता है।
जिंदगी हर पल ढलती है
~ गुलजार
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है
शिकवे कितने भी हो किसी से
फिर भी मुस्कुराते रहो,
क्योंकि ये जिंदगी जैसे भी है
सिर्फ एक बार मिलती है।
दोस्तों जिंदगी बहुत छोटी है और यह हर पल कम होती जा रही है, इसलिए किसी भी बात के लिए ज्यादा चिंता ना करें और हर पल को खुलकर जिएं। कभी किसी से भेदभाव ना करें हमेशा मुस्कुराते रहें हैं हस्ते रहे।
जिसकी सुबह अच्छी
~ गुलजार
उसका दिन अच्छा
जिसकी शाम अच्छी
उसकी रात अच्छी
जिसका दोस्त अच्छा
उसकी पूरी जिंदगी अच्छी।
जिंदगी में आपको कुछ ऐसे दोस्त जरूर बनाने चाहिए जो हमेशा आपके साथ खड़े रहे, अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कोई अच्छा अपलाइन या डाउनलाइन मिल जाएगा तो आपके लिए नेटवर्क मार्केटिंग का यह सफर और भी रोमांचक होगा।
अपने हिसाब से जियो लोगों की सोच का क्या
~ गुलजार
वो तो कंडीशन के हिसाब से बदलती रहती है।
अगर चाय में मक्खी गिर जाए तो चाय फेक देते हैं
और देशी घी में गिरे तो मक्खी फेक देते हैं।
दोस्तों जिंदगी आपकी है इसे किसी दूसरे के लिए ना जिए,
आप जब कुछ करेंगे तब भी लोग बोलेंगे और जब आप कुछ नहीं करेंगे तब भी लोग बोलेंगे इसलिए लोगों की बातों पर नहीं अपने काम में फोकस करो।
तो दोस्तों ये थी गुलजार साहब की 7 एसी शायरी जो नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी जिंदगी बदल सकती है।