दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ग्रो करना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं How To Use Social Media For Network Marketing in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए 10 ऐसे फायदों (10 Benefits of Social Media For Network Marketing Business) के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको Unlimited लोग मिल जाएंगे जिन्हे आप अपने बिजनेस में शामिल कर सकते हैं, लेकिन कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती की Network Marketing Social Media के क्या फायदे हैं और यह कैसे नेटवर्क मार्केटिंग को ग्रो कर सकता है जिसके वजह से अक्सर वे इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं How To Use Social Media For Network Marketing या Network Marketing Social Media Tips के बारे में। लेकिन दोस्तों अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि इस आर्टिकल में मैं अपलोगों को सोशल मीडिया के 10 ऐसे फायदे बताने वाला हूं, जिससे आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।
How To Use Social Media For Network Marketing in Hindi?
10 Benefits of Social Media For Network Marketing Business
1. Approach Anyone
सोशल मीडिया के जरिए आप किसी को भी इस बिजनेस के लिए अप्रोच कर सकते हैं, खासकर उन लोगों को जिनसे आपने पहले कभी मिला था लेकिन उनसे दुबारा मुलाकात नही हो पाई, हो सकता है आपने किसी से बस में मिले रहे होंगे, ट्रेन में मिले रहे होंगे या और कहीं पर मिले रहे होंगे, लेकिन उनसे आप दुबारा ऑफलाइन नही मिल सकते तो उन्हे आप सोशल मीडिया में सर्च करके उनसे कनेक्ट हो सकते हैं और उन्हें इस बिजनेस के लिए अप्रोच कर सकते हैं।
2. Find Target Audience
सोशल में हर कोई अपनी इंटरेस्ट तथा ओपिनियन शेयर करता रहता है जिससे आप उनकी Activities से पता लगा सकते हैं की वह किस तरह का पर्सन है और उसका इंटरेस्ट किसमे है इस तरह से आप अपने Target Audience को खोज सकते हैं और उन्हें अपने बिजनेस के लिए अप्रोच कर सकते हैं।
3. Unlimited Leads
सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरे दुनिया के लोग कर रहें हैं यहां पर आपको हर तरह के लोग मिल जाएंगे, अगर आप सोशल मीडिया से प्रोस्पेक्टिंग करते हैं तो आपको कभी भी प्रोस्पेक्ट की कमी नही पड़ेगी, यहां से आप अनगिनत लोगों को अपने नमेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं और उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के लिए इन्वाइट कर सकते हैं।
4. Passive Follow Up
जिन लोगों को आपने पहले कभी नेटवर्क मार्केटिंग की प्लान दिखाया था लेकिन उस समय उन्होंने मना कर दिया था या सही से समझ नही पाए थे तो उन्हें आप अपने सोशल मीडिया से कनेक्ट कर सकते हैं और एक तरह से कहा जाए तो Passive Follow Up कर सकते हैं, जब उन्हें आपकी Activities दिखेगी की आप इस बिजनेस को Consistent कर रहें हैं तो उन्हें भी लगेगा की इस बिजनेस के बारे में और अच्छे से जानना चाहिए जिसके लिए वे आपसे संपर्क करेंगे तो उन्हे आप फिर से प्लान दिखाकर इस बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।
5. Personal Branding
सोशल मीडिया के जरिए आप खुद की पर्सनल ब्रैंडिंग कर सकते हैं, जब आप लोगों की किसी तरह से मदद करेंगे या Valueable Content प्रोवाइड करेंगे तो लोग आपको जानने लगेंगे और आपको फॉलो करेंगे इस तरह से आप सोशल मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कर लेते हैं तो लोग खुद आपके साथ जुड़ेंगे।
6. No Boundaries
ऑफलाइन तरीके से आप सिर्फ अपने एरिया तक ही सीमित रह जाते हैं लेकिन ऑनलाइन या सोशल मीडिया के जरिए आप देश के किसी भी कोने से लोगों को इस बिजनेस की प्लान दिखा सकते हैं, सोशल मीडिया में कोई लिमिट नही होती आप जहां चाहें वहां के लोगों से संपर्क कर सकते हैं। यहां तक की दूसरे देश में भी अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं ये होती है सोशल मीडिया की पॉवर।
7. Follow Your Competitors
आप नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आपके Competitors भी कई लोग होंगे, तो उन्हे भी आप सोशल मीडिया में फॉलो कर सकते और उनसे भी सीख सकते हैं की वे क्या क्या Activities कर रहें हैं तथा वे कैसे अपने बिजनेस ग्रो कर रहें हैं या उनकी गलतियों से भी सीख सकते हैं जिससे आप वह गलती ना करें।
8. Low of Average
इस बात में तो कोई शक नही की आपको सोशल मीडिया से अनगिनत लोग मिल जाएंगे लेकिन यह जरूरी नहीं की सभी लोग आपके साथ बिजनेस करेंगे, तो यहां पर आप Low of Average से भरपूर फायदा उठा सकते है, यानी की अगर आप एक दिन में 10 लोगों को भी प्लान दिखाते हैं तो 2-3 लोग तो ऐसे होंगे ही जो आपके साथ इस बिजनेस में इंटरेस्टेड होंगे, इस तरह से आप अनगिनत लोगों को प्लान दिखा सकते हैं क्योंकि सोशल मीडिया में लोगों की कमी नही है।
9. Online Presentation
अगर आप किसी से ऑफलाइन नही मिल सकते तो उनसे आप सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं, यहां तक की आप एक साथ हजारों लोगों को अपने वेबिनर में बुला सकते हैं और प्लान दिखा सकते हैं।
10. Trainings
सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने टीम को ट्रेनिंग दे सकते हैं और उन्हें गाइड कर सकते हैं, क्योंकि ऑफलाइन हर कोई उपस्थित नही हो पाता, कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी दूसरे शहर में रहते हैं या बहुत दूर दूर से लोग आपके साथ इस बिजनेस में जुड़े होते हैं उनसे बार बार ऑफलाइन मीटिंग करना मुश्किल है लेकिन आप सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे कभी भी ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं या उन्हें ट्रेनिंग दे सकते हैं।
तो दोस्तों ये थीं सोशल मीडिया की 10 फायदें जो आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ग्रो करने में हेल्पफुल हो सकता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना How To Use Social Media For Network Marketing Business के बारे में, इसमें मैने आपको 10 Benefits of Social Media For Network Marketing के बारे में बताया, इन दस तरीकों से आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस 10 Benefits of Social Media For Network Marketing के बारे में पढ़ सकें और How To Use Social Media For Network Marketing in Hindi के बारे में जान सकें।