दोस्तों अगर आप Ads Exchange के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Ads Exchange Kya Hai या Ads Exchange in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में हम Ads Exchange Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की Ads Exchange Kya Hai, यह काम कैसे करता, इसका बिजनेस प्लान क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं, यह लीगल है या फ्रॉड, इसका प्रोफाइल क्या है इत्यादि। मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Ads Exchange के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जानें की जरूरत नही पड़ेगी इस आर्टिकल में आपको Ads Exchange से जुडी हर एक जानकारी मिल जाएगी। तो दोस्तों अगर आप Ads Exchange in Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Ads Exchange Kya Hai
Ads Exchange एक ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफार्म है जिसमे Ads देखने तथा लोगों को इसमें ज्वाइन कराने से अर्निंग होती है। यह एक तरह की नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम है क्योंकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसका मेंबर बनना पड़ता है फिर जब आप अन्य लोगों को भी अपने साथ इसमें ज्वाइन कराते हैं तब आपकी अर्निंग होती है हालांकि आप सिर्फ Ads देखकर भी इससे अर्निंग कर सकते हैं लेकिन फिर भी मिनिमम दो लोगों को अपने साथ इसमें ज्वाइन कराना जरुरी होता है तभी आप इससे कमाए हुए पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं जो की मिनिमम Withdrawal Limit 500 रुपए है। Ads Exchange का मेंबर बनने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट www.adsexchange.in में जाकर रजिस्टर करना होगा या आप Ads Exchange App के माध्यम से भी रजिस्टर कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस फ्री होता है इसमें कोई चार्ज नहीं लगता लेकिन अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए आपको 1000 रुपए Pay करने होंगे जिससे आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी और आपको आपका Ads Exchange Sponsor Id मिल जाएगा जिससे आप किसी को भी Ads Exchange में अपने डाउनलाइन के रुप में स्पॉन्सर कर सकते हैं।
Ads Exchange Details
Name | Ads Exchange |
Platform | Online Earning |
Plan | Network Marketing |
Income Types | 5 |
Operated By | Website, App |
Daily Task | 15-30 |
Foundation Year | 2021 |
Origin Country | India |
Play Store Rating | 4.1 |
Total Downloads | 1M+ |
Website | www.adsexchange.in |
Support@adsexchange.in |
Ads Exchange से पैसे कैसे कमाएं?
Ads Exchange से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी आईडी को एक्टिवेट कराना होगा इसके लिए 1000 रुपए का Top-up करना होता है। जैसे ही आप टॉपअप करेंगे आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी फिर जब आप Ads Exchange में Task पूरा करेंगे तथा लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराएंगे तो उससे आपकी अर्निंग होगी, और जैसे जैसे Ads Exchange में आपका लेवल बढ़ता जाएगा वैसे ही आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।
Ads Exchange Plan in Hindi
Ads Exchange Business Plan की बात करें तो यह नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करता है जिसमे जुड़ने के लिए आपको 1000 रुपए से अपनी आईडी को एक्टिवेट करना होता है और अन्य लोगों को भी अपने साथ Ads Exchange में ज्वाइन कराना होता है और वे भी जब 1000 रुपए से अपनी आईडी को एक्टिवेट कराते हैं तब आपको उससे कमीशन मिलता है और इस तरह से आप जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कराते जाते हैं वैसे ही आपकी अर्निंग भी बढ़ती जाती है। अब चलिए इसके इनकम को अच्छे से जान लेते हैं की इसमें इनकम किन किन तरीकों से मिलता है।
Ads Exchange Income Plan
Ads Exchange से आप 5 प्रकार से इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
- Self Ads View Income
- Direct Sponsor Income
- Level Income
- Daily Level Income
- Reward Income
1. Self Ads View Income
Ads Exchange में आप खुद से Ads देखकर अर्निंग कर सकते हैं इसमें 1 Ad देखने पर 2-5 रुपए मिलते हैं जो की आप दिनभर में 15-30 Ad देख सकते हैं और एक दिन में 75 रुपए तक की अर्निंग कर सकते हैं और इस प्रकार आप Self Ads View करके महीने के 2250 रुपए तक कमा सकते हैं।
2. Direct Sponsor Income
Ads Exchange में ज्वाइन करने के बाद जब आप किसी को अपने डायरेक्ट में स्पॉन्सर करते हैं तो इससे आपको 100 रुपए डायरेक्ट कमीशन मिलता है। यानी की आप जितने लोगों को अपने डायरेक्ट में ज्वाइन कराएंगे उन सब से आपको 100 रुपए मिलेगा जैसे मान लीजिए आपने 10 लोगों को ज्वाइन कराया तो 10×100=1000 रुपए और अगर 100 को ज्वाइन कराया तो 100×100=10000 रुपए की अर्निंग हो जाएगी।
3. Level Income
Ads Exchange में आपको 8 लेवल तक का इनकम मिलता है जिसमे पहले लेवल से 100 रुपए, दूसरे लेवल से 40 रुपए, तीसरे लेवल से 20 रुपए, चौथे लेवल से 10 रुपए और पांचवें से लेकर आठवें लेवल तक 5 रुपए मिलता है। यहां पर लेवल का मतलब है आपकी नीचे की टीम जैसे मान लीजिए आपने किसी को अपने डायरेक्ट में ज्वाइन कराया तो वह आपका पहला लेवल कहलाएगा और जिसको आपने ज्वाइन कराया है वो भी अपने डायरेक्ट में किसी को ज्वाइन कराएगा तो वह आपका दूसरा लेवल कहलाएगा इस तरह से आप Ads Exchange में 8 लेवल तक की इनकम ले सकते हैं।
Level | Level Income | Team Member | Total Income |
1 | 100 | 5 | 500 |
2 | 40 | 25 | 1000 |
3 | 20 | 125 | 2500 |
4 | 10 | 625 | 6250 |
5 | 5 | 3125 | 15625 |
6 | 5 | 15625 | 78125 |
7 | 5 | 78125 | 390625 |
8 | 5 | 390625 | 1953125 |
4. Daily Level Income
Ads Exchange में आपके प्रत्येक लेवल से Daily Income मिलता है जो की पहले लेवल से 4 रुपए, दूसरे लेवल से 3 रुपए, तीसरे लेवल से 2 रुपए और चौथे से लेकर आठवें लेवल तक 1 रुपए मिलता है।
Level | Daily Level Income | Team Member | Total Daily Income |
1 | 4 | 5 | 20 |
2 | 3 | 25 | 75 |
3 | 2 | 125 | 250 |
4 | 1 | 625 | 625 |
5 | 1 | 3125 | 3125 |
6 | 1 | 15625 | 15625 |
7 | 1 | 78125 | 78125 |
8 | 1 | 390625 | 390625 |
5. Reward Income
Ads Exchange में आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर कई सारे Rewards मिलते है जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
Level | Team Member | Reward |
1 | 10 | 750 Cash |
2 | 50 | 1500 Cash |
3 | 250 | 5000 Cash |
4 | 1000 | Goa Tour 5 Days |
5 | 5000 | iPhone 13 |
6 | 20000 | MacBook Pro |
7 | 50000 | Sports Bike |
8 | 100000 | Luxurious Car |
Ads Exchange में ID कैसे बनाएं? (Ads Exchange Ragistration)
Ads Exchange में Ragistration करना बहुत ही आसान इसके लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1 – सबसे पहले Ads Exchange की ऑफिशियल वेबसाइट www.adsexchangr.in पर जाएं और Create An Account पर क्लिक करें।
Step 2 – Create An Account पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपना फुल नेम, ईमेल, फोन नंबर और अपने अपलाइन का स्पॉन्सर आईडी डालना है तथा एक 8 डिजिट का पासवर्ड बना लेना है और नीचे दिए हुए सवाल का जवाब देकर Create Account पर क्लिक कर देना है।
Step 3 – जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपका User ID, Password और TPIN दिया होगा इसको आपको नोट कर लेना है क्योंकि इसी से आप Ads Exchange Login करेंगे। नोट करने के बाद आपको Sign In पर क्लिक कर देना है।
इतना करते ही आपका Ads Exchange Ragistration पूरा हो जाएगा अब आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं।
Ads Exchange Login कैसे करें?
Ads Exchange में लॉगिन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं वहां पर अपनी User ID और Password डालें और नीचे दिए हुए सवाल का जवाब देकर Sign In पर क्लिक कर दें, इतना करते ही आप Ads Exchange के अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
Ads Exchange में अपनी आईडी को एक्टिवेट कैसे करें? (Ads Exchange ID Activation)
Ads Exchange में अपनी ID को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1 – सबसे पहले Ads Exchange के अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
Step 2 – नीचे आपको Deposit का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
Step 3 – जैसी ही आप Deposit पर क्लिक करेंगे आपको एक बैंक डिटेल मिलेगा जिसमे आपका अकाउंट नंबर और IFSC कोड दिया होगा उसमे आपको 1000 रुपए पैसे ट्रांसफर करना है जो की Phonpay, Paytm या कहीं से भी कर सकते हैं।
Step 4 – उस बैंक अकाउंट में 1000 रुपए डिपॉजिट करने के बाद फिर से आपको अपने Ads Exchange की आईडी को ओपन करना है और नीचे Top-up के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 – Top-up पर क्लिक करने के बाद आपको उसमे अपना यूजर आईडी और TPIN डालना जो आपको रजिस्ट्रेशन करते समय मिला था।
Step 6 – User ID और TPIN डालने के बाद Top-up पर क्लिक कर देना है इतना करते ही Ads Exchange में आपका आईडी एक्टिवेट हो जाएगा।
Ads Exchange में KYC कैसे करें? (Ads Exchange KYC)
Ads Exchange KYC करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1 – सबसे पहले अपने Ads Exchange अकाउंट में लॉगिन कर लें।
Step 2 – आपके Ads Exchange Wallet में मिनिमम 20 रुपए होने चाहिए यदि ना हो तो डिपॉजिट कर लें क्योंकि Ads Exchange में KYC करने के लिए 20 रुपए चार्ज लगता है।
Step 3 – Ads Exchange Account में ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें और Edit Profile के सेक्शन पर जाएं।
Step 4 – यहां पर आपको अपना 12 डिजिट का आधारकार्ड नंबर डालना है, आधारकार्ड के साथ एक सेल्फी फोटो और आधारकार्ड की दोनो साइड की फोटो को अपलोड करना है। अगर आपने बैंक डिटेल नही भरा है तो वो भी भर लें।
Step 5 – इतना करने के बाद Update KYC पर क्लिक कर दें, अपडेट KYC पर क्लिक करते ही Ads Exchange में आपका KYC पूरा हो जाएगा।
Ads Exchange Task कंप्लीट कैसे करें?
Ads Exchange Task को पूरा करने के लिए आपको Ads Exchange App को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद उसमे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें, लॉगिन करते ही आपके सामने Daily Task पूरा करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा जिनको आपको पूरा करना है, इस प्रकार से आप सभी Task को पूरा करके Ads Exchange से अर्निंग करना शुरू कर सकते हैं और यदि आप किसी को अपने साथ Ads Exchange में Sponsor करना चाहते हैं तो आप अपनी Sponsor Link के माध्यम से किसी को भी अपने डाउनलाइन के रूप में ज्वाइन करा सकते हैं और लेवल इनकम भी कर सकते हैं।
Ads Exchange Terms & Conditions
- Ads Exchange में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- एक ईमेल से केवल एक ही आईडी Create कर सकते हैं।
- Daily Payout ले सकते हैं।
- Minimum Withdrawal Limit 500 रुपए है।
- 10% Admin Charge और 5% Service Charge काटा जाता है।
- मिनिमम दो लोगों को अपने साथ Ads Exchange में ज्वाइन कराना अनिवार्य है तभी आप अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
Ads Exchange FAQ
Ads Exchange Login कैसे करें?
एड्स एक्सचेंज में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले इसके वेबसाइट www.adsexchange.in पर जाएं वहां आपको Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
Ads Exchange Plan क्या है?
Ads Exchange Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे Ads देखने और लोगों को अपने साथ रिक्रूट करने पर अर्निंग होती है।
Ads Exchange से पैसे कैसे कमाएं?
Ads Exchange से आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं Ads देखकर तथा लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराके।
Ads Exchange is Real or Fake in Hindi
Ads Exchange भारत के किसी भी संस्था से मान्यता प्राप्त नहीं है और ना ही यह MCA में रजिस्टर्ड है लेकिन फिर भी कई लोग इसमें काम रहें हैं और इससे अर्निंग कर रहें क्योंकि इसमें काम करने पर यकीनन पैसा मिलता है लेकिन यह एक तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमे लोगों को पहले आईडी एक्टिवेशन के नाम पर पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं उसके बाद ही उनकी अर्निंग शुरू होती है।
Ads Exchange App Login कैसे करें?
जिस तरह से आप Ads Exchange के वेबसाइट से लॉगिन करते हैं ठीक उसी तरह ऐप में भी वही प्रोसेस है आपको बस Ads Exchange App Download करना है और उसमे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लगाकर लॉगिन कर सकते हैं।
Ads Exchange App Download कैसे करें?
Ads Exchange App Download करने के लिए आपको इसके वेबसाइ www.adsexchange.in में लॉगिन करना होगा वहां पर आपको एड्स एक्सचेंज ऐप डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Ads Exchange Ragistration करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Ads Exchange में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसमें रजिस्ट्रेशन करने का कोई भी पैसा नही लगता है, लेकिन अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए आपको 1000 रुपए का Top-up करना होगा।
Ads Exchange Sponsor Id कैसे प्राप्त करें?
Ads Exchange के किसी भी मेंबर से आप उनका स्पॉन्सर आईडी ले सकते हैं और उनके नीचे ज्वाइन कर सकते हैं, जब आप इसमें ज्वाइन हो जाएंगे तो आपको भी Ads Exchange Sponsor Id मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप किसी को भी अपने डाउनलाइन के रुप में स्पॉन्सर कर सकते हैं।
Ads Exchange Plan PDF – Download
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Ads Exchange in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने Ads Exchange Kya Hai और यह कैसे काम करता है के बारे में विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Ads Exchange Plan के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Ads Exchange App के बारे में पूरी जानकारी ले सकें।