देश भर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुवावजे राशि में 10 गुना बढ़ोतरी समेत मोदी सरकार के 4 बड़े फैसले – Trending News in India

देश भर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर रही है, मोदी सरकार की तरफ से रेल दुर्घटना में मिलनी वाली मुवावजे राशि में बढ़ोतरी समेत 4 बड़े फैसले लिए गए हैं जो की रेल यात्रियों के हित के लिए है, तो आइए दोस्तों एक एक करके रेल यात्रियों को मिलने वाली उन सभी बड़े फायदों के बारे में जान लेते हैं। 

1. मुवावजे राशि में 10 गुना बढ़ोतरी कर दी गई है। 

रेल हादसे में अगर किसी की मृत्यु होती है तो उसके परिवार वालों को मुवावजे राशि के रूप में 5 लाख रुपए दिया जाएगा जो की पहले 50 हजार रुपए दिया जाता था और अगर घायल होते हैं तो 2.5 लाख रुपए दिया जाएगा जो की पहले 25 हजार रुपए दिया जाता था, साथ ही जो मामूली राशि पहले 5 हजार रुपए दिया जाता था उसको बढ़ाकर भी अब 50 हजार रुपए कर दिया गया है, इसके अलावा रेल हादसे में घायल मरीज के इलाज के लिए हॉस्पिटल का सारा खर्चा भी रेलवे बोर्ड उठाएगी और अगर कोई मरीज 30 दिन से ज्यादा हॉस्पिटल में भर्ती रहे तो रोजाना 3 हजार रुपए मिलेंगे। 

लेकिन उन लोगों को कोई भी मुवावजा राशि नही मिलेगा जो अपनी मर्जी से खुदखुसी करते हैं जैसे की ट्रेन के सामने कूदना, ट्रेन के तारों को छूना इत्यादि। 

2. त्योहारी सीजन में टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

दोस्तों आपको पता होगा 15 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच में कई सारे त्योहार पड़ेंगे जैसे की दीवाली, दशहरा इत्यादि तो इन त्योहारों को देखते हुए रेलवे की तरफ से 15 अक्टूबर से 18 नवंबर तक कुछ अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है जिनमें पहली पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दौराई के बीच चलेगा इसके अलावा तीन और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 

3. हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के यात्रियों को बड़ी सौगात।

हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के रेल यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है और वो ये है की नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी जिनका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

4. 9 नए वंदे भारत ट्रेनों को मिलेगी हरी झंडी 

प्रधानमंत्री मोदी 24 तारीख को 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे जो की देश भर में अलग अलग रूट पर चलेंगे जिनमे राजस्थान का उदयपुर-जयपुर रूट भी शामिल है। 

तो दोस्तों ये थी प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से रेल यात्रियों के लिए 4 बड़ी खुशखबरी।