Business Idea: भारत की संपन्न अर्थव्यवस्था और प्रोफेशनल फोटोग्राफी सर्विसेस की बढ़ती डिमांड फोटोग्राफी सर्विसेस के क्षेत्र में बिजनेस करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करती है, तो दोस्तों अगर आप भी फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो आप भी फोटोग्राफी सर्विसेस का बिजनेस शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
फोटोग्राफी सर्विसेस बिजनेस के अंतर्गत आप कई सारे सर्विसेस प्रदान कर सकते हैं जैसे की शादियों में फोटोशूट करना, इवेंट में फोटोशूट करना, पोट्रेट फोटोशूट करना, कमर्शियल फोटोशूट करना इत्यादि। भारत में जैसे जैसे सामाजिक और आर्थिक स्थिति में ग्रोथ हो रहा है वैसे ही हाई क्वालिटी विजुअल कंटेंट की मांग बढ़ती जा रही है जिससे भारत में अब फोटोग्राफी इंडस्ट्री पहले से और अधिक आकर्षक बन गया है।
सोशल इवेंट, समारोहों तथा खर्च योग्य इनकम में वृद्धि और कॉरपोरेट सेक्टर में प्रोफेशनल विजुअल कंटेंट की बढ़ती आवश्यकताओं जैसी कारकों के कारण भारतीय फोटोग्राफी बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी जा रही है जिससे एक अच्छी स्थिति वाला फोटोग्राफी सर्विसेस बिजनेस इन अवसरों का लाभ उठा सकता है और बाजार में मजबूत पकड़ बना सकता है।
फोटोग्राफी सर्विसेस बिजनेस शुरू करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
इक्विपमेंट : हाई क्वालिटी कैमरा, लेंसेस, लाइटिंग इक्विपमेंट, एक्सेसरीज इत्यादि।
स्टूडियो सेटअप : अगर आप अपना एक फिजिकल लोकेशन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी अच्छी लोकेशन पर रेंट में जगह लेना होगा और वहां अपना स्टूडियो सेटअप करना होगा, स्टूडियो सेटअप के लिए इंटीरियर डिजाइन और फर्नीचर के लिए पैसे खर्च करने होंगे।
मार्केटिंग और ब्रांडिंग : मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाना होगा इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्रमोशन और ट्रेडिशनल मेथड भी अपना सकते हैं।
स्टाफ : स्किल्ड प्रोफेशनल फोटग्रेफर्स को हायर करना होगा जो की आपकी स्टूडियो में काम करेंगे और फोटोग्राफी करने जाएंगे।
विविध व्यव : लाइसेंस और परमिट लेना होगा, बीमा कराना होगा, इसके अलावा अन्य छोटे मोटे खर्चे लग जाएंगे।
इतना आएगा लागत
इक्विपमेंट खरीदने के लिए 4-5 लाख रुपए लग जाएंगे, स्टूडियो सेटअप करने के लिए 1-2 लाख रुपए लग जाएगा, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए 1-2 लाख रुपए लग जाएगा, स्टाफ को हायर करने के लिए 1-2 लाख रुपए लग जाएगा, इसके अलावा लाइसेंस, परमिट लेने तथा अन्य खर्चों के लिए 50-60 हजार रुपए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 8 से 10 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इतना होगा कमाई
फोटोग्राफी सर्विसेस बिजनेस में आपकी कमाई कई कारकों पर निर्भर करेगी जैसे की आप अपने क्लाइंट से कितना पैसे चार्ज करते हैं, क्लाइंट बेस कितना है, आपकी मार्केटिंग रणनीति कैसे रहती है, परिचालन दक्षता इत्यादि। औसतन, भारत में एक अच्छी तरह से स्थापित Photography Services Business सालाना 5-20 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकता है। बेशक, यह संचालन के पैमाने, भौगोलिक स्थिति और मार्केट की डिमांड के आधार पर भिन्न हो सकता है।