Dewsoft कंपनी की पूरी जानकारी | Dewsoft Kya Hai in Hindi

दोस्तों अगर आप Dewsoft कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Dewsoft Kya Hai तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको Dewsoft Overseas कंपनी बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं Dewsoft Company Details in Hindi के बारे में।

Dewsoft Kya Hai

Dewsoft एक भारतीय एमएलएम कंपनी है इसका पूरा नाम Planet Dewsoft Private Limited है, यह कंपनी सन् 2015 में MCA में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम ऋषि सहदेव और अनुभा सहदेव अत्री है।

एमएलएम कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Dewsoft में इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है। Dewsoft में डायरेक्ट सेलर बनने के लिए सबसे पहले इसका पैकेज खरीदना होता है जो की कोर्स के रूप में उपलब्ध होते हैं फिर इसके बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ Dewsoft कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उन्हे भी इसका पैकेज खरीदवाने होते हैं जिससे डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है।

Dewsoft कंपनी के पास कई सारे ई लर्निंग कोर्सेज मौजूद हैं जैसे की कंप्यूटर कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, पर्सनल डेवलपमेंग कोर्स इत्यादि। इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

Dewsoft Company Details

Company NamePLANET DEWSOFT PRIVATE LIMITED
DirectorsRISHI SEHDEV, ANUBHA SEHDEV ATRI
Date of Incorporation09/06/2015
CINU74900DL2015PTC281341
Registration Number281341
Class of CompanyPrivate
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Registered Address101 GAGANDEEP BUILDING 12 RAJENDRA PLACE NEW DELHI Central Delhi DL 110008 IN

Dewsoft Product

Dewsoft Education प्रोडक्ट बनाती है जिसमे ई लर्निंग कोर्स के रूप में कई सारे डिजिटल प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं –

Dewsoft Packages

CHANNEL PARTNERRs. 9500
SAMRIDDHIRs. 11000
EXECUTIVE DEVELOPMENTRs. 15500
E-LEARNINGRs. 9900
BEGINNERSRs. 5000

ये सभी Online E-learning पैकेज हैं जिसमे आप इन स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है –

Soft Skills

  • English Language
  • Communication
  • Presentation
  • Team Work
  • Stage Skills

Hard Skills

  • Understanding Computers and Smart Phones
  • Word, Excel, Power Point Internet and email

Personal Development

  • Management
  • Leadership
  • Attitude
  • Hygiene
  • Work Skills

Social Skills

  • Common Courtesies
  • Getting it Right
  • Netiquettes in Real & Virtual Life

Dewsoft Plan in Hindi

Dewsoft Business Plan की बात करें तो यह एमएलएम के बाइनरी प्लान पर काम करता है यानी की यदि आप इस कंपनी में ज्वाइन करते हैं तो आपको अन्य दो लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना होगा और उनसे भी Dewsoft Education प्रोडक्ट की खरीदारी कराना होगा जिससे आपको कमीशन मिलेगा और जिन दो लोगों को आपने अपने नीचे ज्वाइन कराया है जब वे लोग भी अपने नीचे दो दो लोगों को ज्वाइन कराएंगे तब उससे भी आपको कमीशन मिलेगा। और इस तरह से आपका नेटवर्क बनता जाएगा और जब भी कोई आपके नेटवर्क से Dewsoft Education प्रोडक्ट की खरीदारी या बिक्री करेगा तो उससे आपको कमीशन मिलता रहेगा जो की Mile के आधार पर मिलता है, जिसे हम आगे इनकम प्लान में जानेंगे।

Dewsoft Income Plan in Hindi

Dewsoft Overseas कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर को तीन प्रकार की इनकम प्रदान करती है –

  1. Incentive Income
  2. Travel Achievement
  3. Royalty Income

1.Incentive Income

यह इनकम Dewsoft Education प्रोडक्ट को सेल करने पर मिलता है, यानी की जब आपके डाउनलाइन में लोग जुड़ते हैं और वे Dewsoft Education प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं तब आपको यह इनकम मिलता है जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं –

StepSalesTotal SalesIncentive
1332500 /-
2693500 /-
39183500 /-
49273500 /-
59364000 /-
69454000 /-
755011000 /-

पहली 3 प्रोडक्ट की सेल होने पर 2500 रुपए मिलता है, 6 प्रोडक्ट की सेल पर 3500 रुपए मिलता है और जब 9 प्रोडक्ट की सेल हो जाती है तो फिर से 3500 रुपए मिलता है, इस तरह से आप 1st Mile से 50 सेल का कमीशन प्राप्त कर सकते। 50 सेल पूरा होते ही 1st Mile पूरा हो जाता है फिर आपको 2nd Mile का इनकम मिलना शुरू हो जाता है जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं –

StepSalesTotal SalesIncentive
1994000 /-
29184000 /-
39274000 /-
49364000 /-
59454000 /-
655012000 /-

1st Mile (50 Sale) पूरा हो जाने के बाद जब आपके टीम में फिर से 9 प्रोडक्ट की सेल होती है तब आपको 4000 रुपए मिलता है।

2.Travel Achievement

Dewsoft कंपनी में Travel Achievement को हासिल करने के लिए कुछ कंडीशन को पूरा करना होता है जो की कंपनी निर्धारित करती है और यह समय समय पर बदलता रहता है।

जो डायरेक्ट सेलर उस कंडीशन को पूरा कर लेता है उसे Dewsoft Overseas कंपनी की तरफ से National या International Trip के लिए भेजा जाता है।

3.Royalty Income

Dewsoft डायरेक्ट सेलर को अपने साल भर के किए गए बिक्री के आधार पर कुछ एक्स्ट्रा कमीशन मिलता है जिसको Royalty Income बोला जाता है।

इस इनकम को लेने के लिए Dewsoft कंपनी में डायरेक्ट सेलर का रैंक Deplomat या इससे ऊपर होना चाहिए।

नीचे दिए हुए टेबल में आप देख सकते हैं की किस रैंक पर कितने % Royalty मिलता है।

RankRoyalty
Diplomat2%
Ambassador3%
Star Ambassador3%
Crown Ambassador3%
Jewel3%
Crown Jewel3%
Saphire3%
Emrald3%

तो दोस्तों ये थीं Dewsoft Education Plan जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

Dewsoft Overseas FAQ

Dewsoft Ka Full Form

Dewsoft का फुल फॉर्म Planet Dewsoft Private Limited है।

Dewsoft कंपनी के मालिक कौन हैं?

Dewsoft कंपनी के मालिक का नाम ऋषि सहदेव और अनुभा सहदेव अत्री है।

Dewsoft कहां की कंपनी है?

Dewsoft एक भारतीय एमएलएम कंपनी है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

Dewsoft कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Dewsoft कंपनी में ज्वाइन करना का पैसा नही लगता इसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए आपको Dewsoft Education प्रोडक्ट की खरीदारी करना होगा।

Dewsoft Overseas से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Dewsoft Overseas एक एमएलएम कंपनी है इसमें किसी भी तरह का कोई फिक्स सैलरी नही मिलता है, जब आप Dewsoft Education प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं तब आपको इसका कमीशन मिलता है। जो की आप एक सप्ताह में 1 Mile से 32,000 रुपए तक अर्न कर सकते हैं, और बढ़ते Mile के साथ इनकम भी बढ़ती जाती है। लेकिन ध्यान रहे यह सिर्फ आपके बिक्री के आधार पर मिलता है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता है।

Dewsoft Joining Fees

Dewsoft में ज्वाइन करने के लिए इसका पैकेज खरीदना होता है जिनकी कीमत 5000 रुपए से लेकर 15,500 रुपए तक है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Dewsoft Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Dewsoft Kya Hai और इसका प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान क्या है। दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Dewsoft Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।