DMPL बिजनेस की पूरी जानकारी | DMPL Kya Hai

दोस्तों अगर आप DMPL Company के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं DMPL Kya Hai यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको DMPL Marketing के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिससे आप जानेंगे की DMPL क्या है और इसका प्रोफाइल, प्रोडक्ट तरह बिजनेस प्लान क्या है, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं DMPL Pvt Ltd कंपनी के बारे में।

DMPL Kya Hai

DMPL एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने का मौका देती है यह कंपनी दिसंबर 2021 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ में है। वर्तमान में इस कंपनी के तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः Saurabh Kumar Sahu, Keyoorbhushan Sahu और Vinod Kumar है।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति इस कंपनी में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है, इसका मुख्य काम प्रोडक्ट सेलिंग हैं यानी की जब आप इस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करते हैं तब आपको कुछ कमीशन दिया जाता है, इस प्रकार आप इस कंपनी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसमें कोई फिक्स इनकम नही मिलता और यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना कमा सकते हैं, इसमें जब आप प्रोडक्ट सेल करते हैं तो उसी से से बिजनेस वॉल्यूम निकलता है और बिजनेस वॉल्यूम के आधार पर ही पैसे मिलते हैं।

DMPL Full Form – DMPL का फुल फॉर्म Dreky Marketing Private Limited है, इसमें Dreky दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे Dre का मतलब Dream तथा Ky का मतलब Success Key होता है यानी की अपने सपनो को पूरा करने की चाबी।

DMPL Company Profile

Company NameDREKY MARKETING PRIVATE LIMITED
CIN U51900CT2021PTC012500
DirectorsSaurabh Kumar Sahu, Keyoorbhushan Sahu, Vinod Kumar
Registration Number012500
Class of CompanyPrivate
Date of Incorporation08/12/2021
Registered AddressC/O Chameli Chaudhari, Aanand Nagar, Dhanora, Bhilai, Durg, 490006 Bhilai Durg CT 490006 IN
Websitedreky.in
Emaildrekymarketing@gmail.com
Customer Care No.+91 9303202799

DMPL Company Products

DMPL कम्पनी हेल्थ केयर प्रोडक्ट बेंचती है और इसके पास Cells care 24 Capsule तथा Well Detox नामक दो हेल्थ केयर प्रोडक्ट मौजूद है।

Cells care 24 Capsule के फायदें

  • शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है
  • कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है
  • रक्त शुद्ध करता है
  • पाचन क्रिया में सुधार
  • थकान और कमजोरी को दूर करने में सहायक
  • इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में मददगार
  • रेड ब्लड सेल्स की संचालन को बढ़ाता है
  • शरीर से वायरस और बैक्टीरिया को भगाता है

Well Detox के फायदे

  • डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक करता है
  • चेहरे में चमक आती है
  • मोटापा दूर करता है
  • Ketosis को सपोर्ट करता है
  • शरीर से टॉक्सिन चीजों को दूर करता है
  • शरीर की एनर्जी लेवल को बनाए रखता है

DMPL Business Plan in Hindi

DMPL की बिजनेस प्लान की बात करें तो हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह इसमें भी दो मुख्य काम करना होता है।

प्रोडक्ट खरीददारी व बिक्री

DMPL के वेबसाइट में साइन अप करने के बाद सबसे पहला काम होता है प्रोडक्ट खरीदना क्योंकि जब आप इसका प्रोडक्ट खरीदेंगे तभी आपको बिजनेस करने के लिए परमिशन मिलेगा और इस कंपनी में आपकी एक आईडी बन जाएगी। प्रोडक्ट खरीदते ही आप इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाएंगे यानी की अब आप DMPL में काम कर सकते हैं और इसके प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं। लेकिन प्रोडक्ट सेल करने के लिए एक और मुख्य काम करना होता है और वो है लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना।

रिक्रूटमेंट

DMPL में प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरा प्रमुख काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाना क्योंकि जब कोई आपके माध्यम से प्रोडक्ट लेता है तभी आपको उसका कमीशन मिलता है लेकिन इसका एक और खास बात ये है की आप जितने लोगों को ज्वाइन कराते जाएंगे वो सब आपके डाउनलाइन में जुड़ते जाएंगे यानी जब आपके डाउन में से जब भी प्रोडक्ट खरीद व बिक्री होगी तो उससे आपको % के रूप में कमीशन मिलता रहेगा, इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की टीम बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

DMPL Income Plan in Hindi

DMPL अपने डिस्ट्रीब्यूटर को पांच प्रकार का इनकम प्रदान करता है

  1. DIRECT INCOME
  2. SIVER BONUS
  3. PROMOTION BONUS
  4. PERFORFARMANCE BONUS
  5. REPURCHASE BONUS

1.Direct Income

DMPL Direct Income

DMPL में जुड़ने के बाद जब आप किसी को अपने साथ ज्वाइन कराते हैं और वो प्रोडक्ट खरीदता है तो डायरेक्टली आपको 400 रूपए मिल जाता है।

यानी जितनी बार आप नए लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराएंगे उससे आपको 400 रुपए मिलते जाएंगे।

जैसे आपने 2 लोगों को ज्वाइन करा लिया तो 400×2=800 रुपए हो गए, 3 को ज्वाइन करा लिया तो 400×3=1200 रुपए हो गए, इसी प्रकार अगर आपने 10 लोगों को ज्वाइन करा लिया तो 400×10=4000 रुपए हो गए। कहने का मतलब ये है की आप जितनी बार नए लोगों को ज्वाइन कराते जाएंगे उससे आपको 400 रुपए मिलता जाएगा।

इस प्रकार आप जितना चाहे उतना लोगों को ज्वाइन करा सकते हैं और सबसे 400 रुपए कमा सकते हैं।

और जिनको आपने ज्वाइन कराया है अगर वो भी अपने साथ नए लोगों को ज्वाइन कराते हैं तो उनको भी 400 रुपए मिलता जाएगा।

2. Silver Bonus

DMPL Matching Bonus

इसको Matching Bonus भी कहते हैं क्योंकि जब आपके लाइन में Matching होती है या Paire बनता है तब आपको यह Bonus मिलता है।

यानी की आप जितने लोगों को ज्वाइन कराते जाएंगे तो उन सब से आपको 400 रुपए तो मिलेगा ही लेकिन अगर आपके नीचे Paire बनेगा तो इससे 1000 रुपए और मिलता है।

इसको आप इस ग्राफ के माध्यम से समझ सकते हैं

इसमें आप साफ देख सकते हैं की आपने तीन लोगों को ज्वाइन कराया और इन तीनो से आपको 400×3=1200 रुपए मिल गए लेकिन 1000 रुपए और मिला क्योंकि A और B का Paire बन गया है, यहां पर A और B का तो Paire बन गया लेकिन C अकेला है इसलिए वह कैरी फॉरवर्ड हो जाएगा और जब C का भी Paire बनेगा तो उससे भी आपको 1000 रुपए मिल जाएगा।

Paire बनाने के लिए आपके नीचे लेफ्ट और राइट में बराबर होने चाहिए इस प्रकार जितने भी Paire बनते जाएंगे उन सब से 1000 Matching Bonus के रूप में मिलता जाएगा।

3. Promotion Bonus

DMPL Gold Income

इसको Gold Bonus भी कहते हैं क्योंकि इस बोनस को प्राप्त करने के लिए गोल्ड बनना पड़ता है यानी की आपका रैंक DMPL में गोल्ड रैंक पर होना चाहिए।

गोल्ड रैंक हासिल करने के लिए आपके लेफ्ट और राइट में कुल 6 Paire होने चाहिए जिससे सीधे आपका रैंक गोल्ड में प्रोमोट हो जाएगा।

गोल्ड बनने पर आपको हर Paire के हिसाब से 6000 कुल रुपए मिल जाता है।

गोल्ड बनने के बाद अगर आपके नीचे भी कोई गोल्ड बनता है और गोल्ड का Paire बनता है तो इससे भी आपको 1000 रुपए का अतिरिक्त Gold Matching Bonus मिलता है।

जिस तरह से Silver में Paire बनने पर 1000 रुपए मिल रहा था ठीक ऐसे ही Gold में भी Gold का Paire बनने से 1000 रुपए का Gold Matching Bonus मिलता जाता है।

4. Performance Bonus

यह बोनस DMPL कंपनी में आपकी Performance पर मिलता है, यानी जब आपका रैंक अपग्रेड होता है या प्रोमोशन होता है तो ये बोनस दिए जाते हैं। इस टेबल में आप परफॉर्मेंस बोनस देख सकते हैं।

Sr. No.RANKGOLD BV
Matching
FUNDAMOUNT (Rs.)
11 Star3:3WATCH1000
22 Star5:5Bag3000
33 Star10:10India Tour 5000
4PEARL EX.25:25LED TV10,000
5EMERALD50:50Mobile20,000
6RUBY100:100LAPTOP40,000
7PLATINUM250:250FOREIGN Trip80,000
8DIAMOND500:500BIKE1.5 Lakh
9DOUBLE DAIMOND842:842Gold3 Lakh
10TRIPLE DIAMOND2500:2500Car5 Lakh
11ROYAL DIAMOND5000:5000Land10 Lakh
12CROWN DIAMOND10000:10000House20 Lakh
13PRESIDENT25000:25000MERCEDES GLS50 Lakh
14CROWN PRESIDENT50000:50000BUNGALOW1 Crore

जब आपके नीचे तीन तीन गोल्ड हो जाते हैं तब आपका रैंक 1 Star का हो जाता है जिससे एक घड़ी और एक 1000 रुपए का रिवार्ड मिलता है।

जब आपके नीचे पांच पांच गोल्ड बन जाते हैं तब आपका रैंक 2 Star हो जाता है जिससे एक बैग और 3000 रुपए का रिवार्ड मिलता है।

जब आपके नीचे दस दस गोल्ड बन जाते हैं तब आपका रैंक 3 Star हो जाता है जिससे इंडिया टूर और 5000 रुपए का रिवार्ड मिलता है।

इस तरह से हर लेवल बढ़ने पर और ज्यादा रिवार्ड तथा पैसे मिलते हैं जिनको आप उपर टेबल में देख सकते हैं।

5. Re-purchase Bonus

Re-purchase Bonus तब मिलता है जब आपके डाउनलाइन में से कोई दुबारा प्रोडक्ट खरीदता है, वैसे DMPL में दुबारा प्रोडक्ट खरीदना जरूरी नही है लेकिन अगर कोई अपने से दुबारा प्रोडक्ट खरीदता है तो इससे भी पैसे आते हैं और जब जब आपके डाउनलाइन में से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तब तक आपको पैसे मिलते रहेंगे।

DMPL Company Ke Fayde

  • इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसे चाहें अपने अनुसार काम कर सकते हैं।
  • इसमें कोई फिक्स इनकम नही है इसलिए आप जितना चाहे कमाई कर सकते हैं।
  • फ्री पर्सनल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं जैसे कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन, पब्लिक स्पीकिंग इत्यादि।
  • अगर आप अच्छा काम करते हैं तो देश विदेश घूमने का भी मौका मिल सकता है।
  • DMPL Business को आप घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही है।

DMPL Ke Nuksan

  • बिना नेटवर्क मार्केटिंग स्किल को सीखे आप इसमें सफल नही हो सकते इसके लिए आपको इन्विटेशन, प्रेजेंटेशन, फॉलो अप, सेल्स क्लोजिंग जैसी स्किल्स को सीखना होगा।
  • इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता यानी की आपको प्रोड्यूस सेल करने ही होंगे।
  • लोगों को ज्वाइन कराना अनिवार्य है क्योंकि अकेले काम करके आप ज्यादा पैसे नही कमा सकते।
  • शुरआती दिनों में बहुत कम पैसा आता है इसलिए आपको लगातार काम करते रहना होगा जबतक आपकी टीम नही बढ़ जाती।

DMPL Marketing में जुड़ना चाहिए या नही?

DMPL एक नेटवर्क मार्केटिंग है जो की सिर्फ प्रोडक्ट सेल करने पर ही पैसे देती है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती इसलिए अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए नही है लेकिन अगर आप अनलिमिटेड कमाई करना चाहते हैं तो DMPL Marketing आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड कमाई करने का मौका मिलता है साथ ही इसमें आप अपने अनुसार टाइम निकालकर काम कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों अगर आपको इससे पैसा कमाना है तो मेहनत तो करना ही पड़ेगा। ऐसा नही की सिर्फ ज्वाइन कर लेने से पैसा आने लगेगा, इसके लिए आपको पहले नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखना होगा, कंपनी के सिस्टम को फॉलो करना होगा, और मेहनत करनी होगी। जब आप सही से काम करेंगे तभी इससे पैसे कमा पाएंगे।

DMPL Pvt Ltd में कैसे जुड़े?

DMPL में जुड़ना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इस कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा और उनका रेफरेंस आईडी लेकर उनके टीम में जुड़ सकते हैं, लेकिन जुड़ने से पहले उस व्यक्ति के बारे में अच्छे से जान लें क्योंकि वही आपका अपलाइन होगा जो इस बिजनेस में आपकी मदद करेगा, इसलिए सही अपलाइन के साथ जुड़ें जो आपको इस बिजनेस के बारे में अच्छे से सीखा सके और आपको भी आगे बढ़ने में मदद कर सके।

DMPL Full Form in Hindi

ड्रीकी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड

DMPL Owner

DMPL के मालिक Saurabh Kumar Sahu, Keyoorbhushan Sahu और Vinod Kumar हैं।

DMPL Customer Care Number

+91 9303202799

DMPL Product

DMPL कंपनी के पास Cells care 24 Capsule तथा Vell Detox नामक दो हेल्थ केयर प्रोडक्ट मौजूद है।

DMPL Kya Hai

DMPL एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, यह कंपनी जनवरी 2022 से भारत में चल रही है।

DMPL Work From Home

DMPL कंपनी लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है, इसमें कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है इसमें काम कर सकता है।

निष्कर्ष

इस पूरे आर्टिकल से निष्कर्ष निकल कर आता है की DMPL एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमे आप डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल (DMPL Pvt Ltd) अच्छा लगा होगा, इसमें आपने DMPL Marketing के बारे में विस्तार से जाना, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की DMPL Company Kya Hai और इसमें काम कैसे करना है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को जरूर शेयर करें ताकि वे भी DMPL Full Form और DMPL Kya Hai ‍ के बारे में विस्तार से जान सकें।