दोस्तों अगर आप Proveda India कंपनी में ज्वाइन होना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Proveda Login कैसे करें तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आपको Proveda India कंपनी में लॉगिन करने के बारे में बताऊंगा जिससे आप जान सकेंगे की प्रोवेदा कंपनी में लॉगिन कैसे किया जाता है और इसका सही तरीका क्या है।
दोस्तों Proveda India कंपनी में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा क्योंकि जब आप प्रोवेदा कंपनी में रजिस्ट्रेशन कर लेंगे उसके बाद ही आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों सबसे पहले ये जान लेते हैं की प्रोवेदा कंपनी में रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है फिर हम Proveda India Login करने के बारे में जानेंगे।
Proveda India में Ragistration कैसे करें?
प्रोवेदा इंडिया कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले Proveda India की ऑफिशियल वेबसाइट provedaindia.com पर जाएं और New Ragistration पर क्लिक करें।
Step 2 – न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको नीचे की तरफ Scroll Down करना है। यहां आपको दो बॉक्स दिए गए होंगे जिससे लिखा होगा –
- क्या आप भारत के नागरिक हैं और आपको 18 साल पूरा चुका है?
- क्या आप PIBO (Proveda India Business Owner) बनना चाहते हैं?
Step 3 – अगर आप इन दोनों चीजों से सहमत हैं तो दोनो बॉक्स पर चेक मार्क लगा दें और और आप चाहें तो Terms & Conditions भी पढ़ सकते हैं फिर इसके बाद Confirm बटन पर क्लिक कर दें।
Step 4 – कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपसे दो सवाल पूंछा जाएगा की क्या आपके पास Sponsor Id है या नही है? अगर आपके पास नही है तो आप Proveda India कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और है तो I Have Sponsor Id पर क्लिक करें।
Step 5 – Proveda India कंपनी में आप जिसके नीचे ज्वाइन होना चाहते हैं उसका Sponsor Id डालें और नीचे दो बॉक्स पर चेक मार्क लगाके प्रोसेस पर क्लिक कर दें।
Step 6 – प्रोसेस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी बताए गए होंगे जैसे की आपके पास आधारकार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए, जानकारी पढ़ने के बाद I Agree पर क्लिक कर दें।
Step 7 – I Agree पर क्लिक करते ही फिर एक नया पेज होगा जिसमे फिर से आपको Sponsor Id डालना है जिसके नीचे प्रोवेदा कंपनी में आप ज्वाइन होना चाहते हैं और एक Placement आईडी भी लगाना होगा जो की आप उस व्यक्ति से पुंछ सकते हैं जिसका आपने स्पॉन्सर आईडी डाला है, फिर आपको Individual सेलेक्ट करना है और Submit पर क्लिक कर देना है।
Step 8 – Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है।
Distributor Details
- अपना फुल नाम भरें।
- अपने पिता का नाम भरें।
- अपना जन्मतिथि भरें।
- अपना जेंडर सेलेक्ट करें।
- अपना फुल एड्रेस भरें।
- अपना राज्य सेलेक्ट करें।
- अपना जिला सेलेक्ट करें।
- अपने पोस्ट ऑफिस का पिन नंबर भरें।
- अपना मोबाइल नंबर भरें।
- अपना ईमेल भरें।
- शादी हुई है या नही सेलेक्ट करें।
- अपना प्रोफेशन सेलेक्ट करें।
- GST नंबर और Voter आईडी नंबर दे सकते हैं अगर आप चाहें तो पर यह जरूरी नहीं है।
Co-Applicant’s Details
इसमें आपको अपने नॉमिनी की जानकारी देना है।
- अपने Nominee का नाम भरें।
- उससे आपका क्या रिलेशन है उसको सेलेक्ट करें।
- उसका जन्मतिथि भरें।
Banking Information
इसमें आपको अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी देना है।
- अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें।
- अपने बैंक का ब्रांच नेम भरें।
- अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें।
- अपना पैनकार्ड नंबर भरें।
- बैंक का IFSC कोड भरें।
- अपना आधारकार्ड नंबर भरें।
Step 9 – इतना जानकारी भरने के बाद फिर से बार चेक कर लें और Save बटन पर क्लिक कर दें।
Step 10 – Save बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको फिर से एक बार चेक करने के लिए आएगा जिसमे आप चेक कर सकते हैं की आपने कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं भर दी, अगर सबकुछ सही है तो अब Confirm बटन पर क्लिक कर दें।
जैसे ही आप Confirm बटन पर क्लिक करेंगे Proveda India कंपनी में Successfully आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर आपका खुद का Sponsor Id और एक लॉगिन पासवर्ड मिल जाएगा। अब आप Proveda India Login कर सकते हैं।
Proveda Login कैसे करें।
प्रोवेदा इंडिया कंपनी में लॉगिन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले Proveda India की ऑफिशियल वेबसाइट provedaindia.com कर जाएं।
Step 2 – Proveda India Login पर क्लिक करें।
Step 3 – अपना User ID यानी की अपना स्पॉन्सर आईडी डालें।
Step 4 – फिर अपना Password डालें।
Step 5 – Submit बटन पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही आप Proveda India के अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
तो दोस्तों ये थीं Proveda Login करने की प्रोसेस जो की आप आसानी से कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Proveda India Login करने के बारे में बताया जिसमे आपने जाना की प्रोवेदा इंडिया कंपनी में रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है और फिर लॉगिन कैसे करना है। दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Proveda Login Kaise Kare के बारे में सीख सकें।