DXN बिजनेस की पूरी जानकारी | DXN Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप DXN Company के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं DXN Kya Hai या DXN Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं DXN Marketing के बारे में विस्तार से बताऊंगा की इसका प्रोफाइल क्या है, इसमें कौन कौन से प्रोडक्ट हैं तथा इसका बिजनेस प्लान क्या है, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं DXN Company Details in Hindi के बारे में।

DXN Company Details in Hindi

DXN Kya Hai

DXN एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इसका रजिस्टर्ड नेम DXN MARKETING INDIA PRIVATE LIMITED है जो की सन् 2014 में MCA में रजिस्टर हुआ था तथा इसका मुख्यालय Teynampet, Chennai में स्थित है। वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः Rajaram Saravanan, Teoh Hand Ching और Rabique Khaja Moinudeen है।

DXN Company Profile

Company NameDXN MARKETING INDIA PRIVATE LIMITED
CINU15490TN2014PTC095516
Date of Incorporation18/03/2014
Registration Number095516
Registered Address
69 (OLD NO 29) ELDAMS ROAD, TEYNAMPET CHENNAI Chennai TN 600018 IN
DirectorsRABIQUE KHAJA MOINUDEEN, TEOH HANG CHING, RAJARAM SARAVANAN
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
Emailinfodmi@dxn2u.com
Customer Care Number+91-44-49526583-84
Websitewww.dxnindia.in
Company Status Active

DXN Products

DXN Company के पास बहुत बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद है जो की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए बहुत ही अच्छी चीज है क्योंकि किसी कंपनी में जब प्रोडक्ट रेंज अच्छी होती है तो उसके कस्टमर के लिए प्रोडक्ट खरीदारी के विकल्प भी ज्यादा होते हैं जिससे वह अपनी पसंद के अनुसार कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकता है और साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर को भी फायदा होता है। हालांकि DXN Company के प्रोडक्ट MRP में महंगे होते हैं लेकिन यदि आप इस कंपनी में ज्वाइन करते हैं तो इसके प्रोडक्ट आपको डिस्काउंट रेट पर मिल जाता है। वैसे तो DXN Health और Food Supplement प्रोडक्ट बनाती है लेकिन इसके अलावा भी इसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जो को आप नीचे देख सकते हैं।

DXN Products Categories

  • HEALTH FOOD SUPPLEMENT
  • FOOD & BEVERAGE
  • PERSONAL CARE
  • SKIN CARE & COSMETIC
  • HOUSEHOLD PRODUCT
  • APPAREL & CLOTHING
  • PUBLICATION

DXN Business Plan in Hindi

DXN Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे लोगों की नेटवर्क के माध्यम से डायरेक्ट लोगों तक कंपनी के प्रोडक्ट को पहुंचाया जाता है, इसमें कोई भी व्यक्ति इसके डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल करके इससे पैसा कमा सकता है, इसमें जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता है और उनसे प्रोडक्ट की खरीद करवाना रहता है फिर बाद में चलकर वह प्रोडक्ट खरीदने वाला व्यक्ति भी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलता रहता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो DXN Company में जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले इसका प्रोडक्ट खरीदना होता है तब जाकर आपको डिस्ट्रीब्यूटर का आईडी मिलता है, जब आप इसमें डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं फिर आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता है और उनसे भी प्रोडक्ट की खरीदारी करवाके उन्हे इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाना होता है और जितना ज्यादा लोगों को आप अपने साथ ज्वाइन कराते जाते हैं वैसे ही कंपनी में आपका रैंक भी प्रोमोट होते जाते हैं। तो चलिए दोस्तों अब DXN Business Plan को और अच्छे से जानने के लिए इसके रैंक प्रोमोशन को समझ लेते हैं।

DXN Business Plan को समझने के लिए आपको कुछ प्वाइंट्स को समझना बहुत जरूरी है जो आप नीचे देख सकते हैं

PV(Point Value) – Qualification और Status के लिए

SV(Sales Value) – Calculation और Bonus Incentive के लिए

PPV(Personal Point Value) and PSV(Personal Sales Value) – एक महीने में किए गए सभी पर्सनल ट्रांजेक्शन से उत्पन्न कुल PV/SV

PGPV(Personal Group Point Value) and PGSV(Personal Group Sales Value) – पर्सनल ग्रुप में सभी डाउनलाइन द्वारा एक महीने में उत्पन्न कुल PV/SV

DGPV(Diamond Group Point Value) and DGSV(Diamond Group Sales Value) – आपके डायमंड ग्रुप के सभी डाउनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा एक महीने में जनरेट किया गया कुल PV/SV

QSA(Qualified Star Agent) – जो Star Agent एक महीने में 1000 PPV और 3000 PGPV मेंटेन करता है।

QSD(Qualified Star Diamond) – जो Diamond 37% Group Bonus के लिए क्वालीफाई होता है।

DXN Rank Promotion

RanksCondition
Distributorकोई भी व्यक्ति DXN में डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ सकता बस उसकी आयु 18 साल से ऊपर होना चाहिए
Star Agent (SA)DXN में Star Agent बनने के लिए आपको 45,000 PV तक का Accumulated Group Sales अचीव करना होगा।
Star Ruby (SR)आपके डायरेक्ट डाउनलाइन में 3 Star Agent होने चाहिए
Star Diamond (SD)आपके 6 डाउनलाइन Star Agent होने चाहिए इसके बाद आप 37% Group Bonus के लिए भी क्वालीफाई हो जाते हैं।
Executive Star Diamond (ESD)जब आपके नीचे 1 Star Diamond हो जाता है।
Senior Star Diamond (SSD)जब आपके नीचे 2 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Senior Star Diamond (ESSD)जब आपके नीचे 3 Star Diamond हो जाते हैं।
Double Diamond (DD)जब आपके नीचे 4 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Double Diamond (EDD)जब आपके नीचे 5 Star Diamond हो जाते हैं।
Triple Diamond (TD)जब आपके नीचे 6 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Triple Diamond (ETD)जब आपके नीचे 7 Star Diamond हो जाते हैं।
Gold Diamond (GD)जब आपके नीचे 8 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Gold Diamond (EGD)जब आपके नीचे 9 Star Diamond हो जाते हैं।
Crown Diamond (CD)जब आपके नीचे 10 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Crown Diamond (ECD)जब आपके नीचे 11 Star Diamond हो जाते हैं।
Senior Crown Diamond (SCD)जब आपके नीचे 12 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Senior Crown Diamond (ESCD)जब आपके नीचे 13 Star Diamond हो जाते हैं।
Double Crown Diamond (DCD)जब आपके नीचे 14 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Double Crown Diamond (EDCD)जब आपके नीचे 15 Star Diamond हो जाते हैं।
Triple Crown Diamond (TCD)जब आपके नीचे 16 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Triple Crown Diamond (ETCD)जब आपके नीचे 17 Star Diamond हो जाते हैं।
Gold Crown Diamond (GCD)जब आपके नीचे 18 Star Diamond हो जाते हैं।
Executive Gold Crown Diamond (EGCD)जब आपके नीचे 19 Star Diamond हो जाते हैं।
Crown Ambassador (CA)जब आपके नीचे 20 Star Diamond हो जाते हैं।

तो दोस्तों ये थी DXN Rank Promotion अब चलिए DXN Incentive Plan के बारे में जान लेते हैं।

DXN Income Plan

DXN अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 9 प्रकार की इनकम प्रदान करती है

  1. Retail Profit
  2. Group Bonus
  3. Star Group Bonus
  4. Development Bonus
  5. Group Incentive
  6. Leadership Bonus
  7. Travel Seminar Incentive
  8. Hand Phone Cash Incentive
  9. Overseas Trip Cash Incentive

1.Retail Profit (Upto 25%)

DXN अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 25% तक का डिस्काउंट देता है यानी की मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 100 रुपए है तो यह आपको 75 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 25 रुपए का फायदा हो गया इस तरह से आप DXM के हर प्रोडक्ट पर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

2. Group Bonus (6-21%)

इस बोनस को पाने के लिए हर महीने 1000 PV मेंटेन करके रखना होगा और यदि एक Star Agent 1000 PPV और 3000 PGPV मेंटेन करके रखता है तो वह Qualified Star Agent बन जाता है। नीचे आप टेबल में देख सकते हैं की कितने PV मेंटेन करने पर कितना % Group Bonus मिलता है।

Accumulated Group PVBonus
10006%
30009%
1000012%
2000015%
3200018%
45000 or above21%

3. Star Group Bonus (25-37%)

इस बोनस को पाने के लिए DXN Company में आपका रैंक Star Agent होना चाहिए और आपको 1000 PPV तथा 3000 PGPV मेंटेन करके रखना होगा और साथ ही आपके नीचे कम से कम एक डिस्ट्रीब्यूटर होना चाहिए।

No. of SA (1st Generation)No. of Qualified SA LinesDGPVBonus
0025%
1127%
2229%
3331%
4433%
54, 020000, 3000035%
64, 025000, 5000037%

Senior Star Diamond या इससे ऊपर के रैंक के लिए यदि Qualified Star Agent की संख्या एक से अधिक होगी तो किसी एक QSA से DGPV Borrowed किया जा सकता है और QSD की संख्या एक से कम हो जाती है।

4. Development Bonus (15%)

इस बोनस को पाने के लिए भी DXN Company में आपका रैंक Star Agent होना चाहिए तथा हर 1000 PPV तथा 3000 PGPV मेंटेन करके रखना होगा।

Level of Qualified SABonus
1st Level5%
2nd Level 4%
3rd Level 3%
4th Level 2%
5th Level 1%

5. Group Incentive (2%)

पूरी कंपनी की सेल्स SV का 2% Group Incentive Fund होता है। इस इंसेंटिव को पाने के लिए आपको Qualified Star Diamond के योग्य बनना पड़ेगा।

आपका ग्रुप इंसेटिव प्वाइंट कैलकुलेटर = ग्रुप इंसेटिव फंड ×(एक महीने का आपका ग्रुप इंसेंटिव प्वाइंट / सभी QSD का टोटल ग्रुप इंसेटिव प्वाइंट) होता है।

Level of Qualified SDGI Point
Personal DGSV×100%
1st Level DGSV×50%
2nd Level DGSV×40%
3rd Level DGSV×30%
4th Level DGSV×20%
5th LevelDGSV×10%

6. Leadership Bonus (15%)

इस बोनस को पाने के आपको Qualified Star Diamond के योग्य बनना होना पड़ेगा।

No. of Qualified SD Lines1234567891011121314151617181920
1st Level QSD’s DGSV5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%5%
2nd Level and Below QSD’s DGSV (till 1st Level of Next Qualifier)3%4.8%5.8%6.5%7.1%7.6%8%8.3%8.5%8.7%8.9%9.1%9.3%9.5%9.6%9.7%9.8%9.9%10%
Minimum DGSV Needed to Guarantee Upline255075100100100100100100100100100100100100100100100100100

7. Travel Seminar Incentive

DXM Company में आपको Travel Seminar Incentive भी मिलता है जो की कंपनी की वार्षिक सेल्स SV का 2% मिलता है। इसको कैश में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता यह सौर ट्रैवल के लिए ही मिलता है।

8. Hand Phone Cash Incentive (One time only)

अब आपके पर्सनल स्पॉन्सर किए हुए 3 Star Agent 60,000 GPV अचीव कर लेते हैं तब आप इस Hand Phone Cash Incentive को पाने के योग्य बन जाते हैं। इसमें आपको 12,500 रुपए मिलता है।

9. Overseas Trip Cash Incentive (One time only)

जब आपके पर्सनल स्पॉन्सर किए हुए 5 डाउनलाइन Hand Phone Cash Incentive को प्राप्त कर लेते हैं तब आप Overseas Trip Cash Incentive को पाने के योग्य बन जाते हैं और इसमें आपको 1 लाख रुपए मिलते हैं।

तो दोस्तों ये थी DXN Business Plan जिससे आप इन 9 तरह की इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

DXN Business Plan Pdf – Download

DXN Full Form

DXN Marketing Private Limited

DXN Founder

DXN कंपनी के Founder का नाम Datuk Lim Slow Jin है।

DXN Customer Care Number

+91-44-49526583-84

DXN Concept

ONE DRAGON, ONE WORLD ONE MARKET, ONE MIND

DXN PHILOSOPHY

LOW PRICE, HIGH QUALITY; LOW PROFILE, HIGH INCOME.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको DXN Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट व बिजनेस प्लान को विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप DXN Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी DXN Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।