दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे जबरदस्त Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप मात्र 2.5 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस से आप महीने 1 से 1.5 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वह बिजनेस आइडिया क्या है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं वह गाड़ियों और बाइक से रिलेटेड है, दोस्तों एक बात तो आप खुद जानते होंगे की चाहे कोई भी गाड़ी या बाइक हो उन सब की अपनी एक सेल्फ लाइफ होती है, और जब वे पुराने होने लगते हैं यानी की जब वे बहुत ज्यादा चल चुके होते हैं तो उनके इंजन में कार्बन जमा होने लगता है जिसके वजह से गाड़ियों में बहुत सारी प्रॉबलम होने लगती है जैसे की वे पिकअप नही लेते, उनका माइलेज कम हो जाता है, वे जल्दी से स्टार्ट नही होते और भी बहुत सारी प्रॉबलम होने लगती है और अगर इंजन में से कार्बन को ना हटाया जाए तो इंजन फ्रीज भी हो सकता है इसलिए जिनके पास भी गाड़ी या बाइक होता है उन्हे अपने गाड़ी की इंजन को साफ करवाने के लिए किसी गैरेज में ले जाना पड़ता है और वहां जो मैकेनिक होते हैं वे उनके गाड़ी की इंजन को खोलकर कार्बन को हटाते हैं लेकिन दोस्तों जब गाड़ी की इंजन को खोलकर सफाई किया जाता है तो इससे गाड़ियों की सेल्फ लाइफ और भी कम हो जाती है।
तो ऐसे में जिनके पास भी गाड़ी या बाइक होता है उन्हे दो प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है पहला तो ये की जब गाड़ी बहुत ज्यादा चल जाते हैं तो गाड़ियों के इंजन में कार्बन जमा होने लग जाता है और अगर इंजन को खुलवाकर सफाई कराया जाए तो इससे गाड़ी की सेल्फ लाइफ और कम हो जाती है, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी प्रॉबलम का सॉल्यूशन बताने वाला हूं और वही आपका बिजनेस आइडिया होगा।
तो इस प्रॉबलम का सॉल्यूशन है Engine Decarbonising Machine, ये एक ऐसा मशीन है जिसकी मदद से आप किसी भी गाड़ी या बाइक की इंजन को खोले बिना कार्बन को हटा सकते हैं।
तो दोस्तों अगर आप चाहें तो इस मशीन को खरीदकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लोगों की गाड़ियों या बाइक की इंजन में लगे कार्बन को हटाने का काम कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी कमाई होगी और दोस्तों ये मैं आपको इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब कोई गाड़ी वाला किसी गैरेज में अपनी गाड़ी की इंजन में लगे कार्बन को निकलवाने जाता है तो उसे अपनी गाड़ी को 2 से 3 दिन तक गैरेज में छोड़ना पड़ता है और गैरेज वाले इंजन को खोलकर सफाई करते हैं जिससे गाड़ी की सेल्फ लाइफ कम होती है।
लेकिन आप Engine Decarbonising Machine की मदद से बिना इंजन खोले कार्बन को हटा सकते हैं और ये काम सिर्फ एक घंटे में ही जाएगा तो जाहिर सी बात है गाड़ी या बाइक वाले आपके पास ही आएंगे, तो दोस्तों आप इस काम से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी, पहला है जगह, जहां पर आप अपना स्टोर या गैरेज ओपन करेंगे और दोस्तों आपको ध्यान रखना है की आप जिस जगह अपना गैरेज या स्टोर ओपन करें वो रोड के किनारे हो और लगभग सभी तरह की गाड़ियां खड़ी हो सके, दूसरा है आपको Engine Decarbonising Machine की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप गाड़ियों या बाइक की इंजन की सफाई करेंगे।
इस तरह ऑपरेट करें मशीन को
दोस्तों इस मशीन की मदद से ऑटोमैटिक ही गाड़ी का इंजन साफ हो जाता है इसमें आपको कोई भी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है आपको बस मशीन के सॉफ्टवेयर में तीन चीजों की जानकारी देना होता 1. गाड़ी कौनसा है (बाइक, कार, बस इत्यादि), 2. गाड़ी का सीसी कितना है, 3. वह गाड़ी कितना किलो मीटर तक चल चुका है। इन चीजों की जानकारी देने के बाद मशीन ऑटोमैटिक ही बता देता है की इंजन से कार्बन को हटाने में कितना समय लगेगा और वह उतने समय में कार्बन में पूरी तरह हटा देता है और इंजन साफ हो जाता है।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इतना आएगा लागत
दोस्तों Engine Decarbonising Machine आपको 2 लाख रुपए में मिल जाएगा, इसके अलावा अगर आपके पास रोड किनारे जगह है तो अच्छी बात है नहीं तो आपको रेंट में जगह लेना होगा और अगर आप 20 हजार महीने के हिसाब से रेंट पर जगह लेते हैं तो आपको कम से कम 2 महीने का पहले ही जमा करना पड़ेगा यानी की आपको 40 हजार रुपए जमा करना पड़ेगा, इसके अलावा जगह को सेटअप करने के लिए लगभग 10 हजार रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सिर्फ एक बार 2.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
मान लीजिए अगर बाइक वालों से 500 रुपए लेते हैं और कार वालों से 2000 रुपए लेते हैं तो दिन भर में अगर आपको 2 बाइक वाला और 2 कार वाला भी मिल जाता है तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 5,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 1.5 लाख रुपए यानी की दोस्तों सिर्फ दो ही महीने में आपको आपके इन्वेस्टमेंट का पैसा मिल जाएगा।
तो दोस्तों ये थी Engine Decarbonising Business Idea जिससे आप हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।