बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब तो होना चाहते लेकिन वे अपने कुछ आदतों के वजह से इस बिजनेस में कामयाब नही हो पाते, तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 3 ऐसी आदतों (Give Up These 3 Habits If You Want To Become Successful in Network Marketing) के बारे में बताऊंगा जिनको अगर आप छोड़ देते हैं तो यकीनन आप नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब हो सकते हैं।
Give Up These 3 Habits If You Want To Become Successful in Network Marketing
1. Stop Saying Yes to Everyone
सबको हां कहना बंद करें, नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के लिए Determination होना बहुत जरूरी है, मान लीजिए आपने अपने पूरे दिन का सेड्यूल बनाया हुआ की दिनभर में आपको क्या क्या काम करना है, लेकिन कई बार क्या होता है कुछ लोग अपने काम के प्रति संकल्प नही होते हैं अगर उनको कोई घूमने के लिए कह दे, या कहीं जाने के लिए कह दे तो वो मना नहीं कर पाते और अपने काम को छोड़कर घूमने चले जाते हैं। ऐसा करने से आपका ही काम बिगड़ने वाला है क्योंकि एक दिन का काम पूरा ना हो पाने से उसे आपको दूसरा दिन करना होगा जिससे दूसरे दिन का भी sedule बिगड़ेगा। इस तरह से काम के प्रति एक Combination नहीं बन पता जिसके वजह से कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सही से टाइम नही दे पाते और फैल हो जाते हैं। तो दोस्तों सबको हां कहना बंद करें अगर आपको सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही दुनिया की किसी भी काम में सफल होना है तो उसके लिए एक Determination के साथ काम करें। और उसे पूरा करके ही रहें।
2. Give Up Your Perfectionism
कई लोग किसी भी काम को करने से पहले ये सोचते हैं की मैं अभी इस काम के लिए Perfect नहीं हूं, पहले परफेक्ट बन जाऊ फिर स्टार्ट करूंगा। जिसके वजह से सिर्फ सीखते ही रहते हैं और उस पर एक्शन नही लेते और धीरे धीरे जब टाइम गुजरता जाता है तब पता चलता है की अब तो बहुत देरी हो गई। नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कभी ये नहीं सोचना है की पहले परफेक्ट इनविटेशन सीख जाएं फिर स्टार्ट करेंगे, पहले परफेक्ट प्लान दिखाना सीख जाएं फिर प्लान दिखाना स्टार्ट करेंगे, पहले परफेक्ट ट्रेनिंग देना सीख जाएं फिर ट्रेनिंग देना स्टार्ट करेंगे। दोस्तों कोई भी चीज को आप सिर्फ सीखकर उस काम में माहिर नही बन सकते, उसके लिए प्रैक्टिकल के साथ करना भी जरूरी है, इसलिए सीखते सीखते उस पर काम भी करिए और करते करते सीखते भी रहिए। कभी ये नही सोचना है की पहले उस काम में परफेक्ट बन जाएं फिर उसे करेंगे।
3. Give Up On Your Multitasking
एक साथ अनेकों काम ना करें, ज्यादातर लोग सिर्फ इसी गलती के वजह से नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब नही हो पाते, क्योंकि वे एक साथ साथ कई कामों में हाथ मारते हैं उनको लगता है की एक ही साथ सबकुछ हो जाए। दोस्तों यह बात सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग में ही नही हर काम में लागू होता है अगर आप एक साथ कई कामों को करेंगे तो किसी में भी सफलता नहीं मिलेगी और निराशा ही हाथ लगेगी। इसलिए एक समय में सिर्फ एक काम पर ही फोकस करें जब उसके कामयाब हो जाए फिर दूसरे काम को करना स्टार्ट करें। कई लोग होते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के साथ साथ अन्य काम करना भी स्टार्ट कर देते हैं जैसे Blogging, YouTube, Affiliate Marketing या और कोई ऑनलाइन वर्क। दोस्तों भले ही आप अपने जॉब के साथ साथ नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम के रूप में कर रहें हो लेकिन। अगर आप इस काम में हैं तो सिर्फ इसी में फोकस करें और कोई ऑनलाइन काम के पीछे ना भागें। जब आप इसमें कामयाब हो जाएंगे फिर दूसरे कामों को भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Give Up These 3 Habits If You Want To Become Successful in Network Marketing के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकी वे भी Give Up These 3 Habits If You Want To Become Successful in Network Marketing के बारे में सीख सकें।