कारण चाहे जो भी हो नेटवर्क मार्केटिंग में अगर कोई प्रोस्पेक्ट ये बोल देता है की आपके प्रोडक्ट महंगे हैं तो ज्यादातर Distributors इस ऑब्जेक्शन को सही से हैंडल नही कर पाते और जहां पर उनको एक Potential Buyer मिल सकता है, जहां पर उनके Product Sale हो सकते हैं लेकिन इस Objection को सही से Handle नही कर पाने के कारण वे उसे Loose कर देते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई आपसे कहता है की आपके प्रोडक्ट महंगे हैं तो उसे क्या जवाब देना चाहिए? और उसे किस तरह से समझाना चाहिए अगर आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Product महंगे हैं Network Marketing Objection Handling के बारे में बताने वाला हूं। यहां मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता दूंगा जिनको जानने के बाद आप इस Objection को आसानी से Handle कर पाएंगे।
Product महंगे हैं Network Marketing Objection Handling
प्रोडक्ट महंगे हैं का क्या जवाब देना चाहिए इसको जानने से पहले ये जान लीजिए की आँखिर ये Objection आता क्यों है?
वैसे तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन मैं आप लोगों को यहां पर तीन मुख्य कारण बताने वाला हूं जिसके वजह से ज्यादातर प्रोस्पेक्ट ये Objection करते हैं
1. प्रोस्पेक्ट की Assumption
प्रोस्पेक्ट खुद से ये Assume कर लेते हैं की ये तो बहुत महंगा प्रोडक्ट है, यहां तक की वे ये भी सोच लेते हैं की अगर मैं इस बिजनेस में आ गया और अपने दोस्तों को इस प्रोडक्ट के बारे में बताऊंगा तो उनको भी ये महंगा लगेगा।लेकिन इस प्रोडक्ट से उनको क्या क्या Benefits हो सकते हैं इसके बारे में उनको नही पता होता और वे ये भी नहीं सोचते की एक बार प्रोडक्ट खरीद लेने से उनको पूरी जिंदगी बिजनेस करने का मौका मिल रहा है।
2. Lack of Presentation Skill
कई बार सही से प्लान ना दिखा पाने के कारण भी प्रोस्पेक्ट ये Objection करने लगते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं आपके Presentation Skill में कमी हो सकती है, अगर आप प्रोस्पेक्ट को सही से प्रोडक्ट की वैल्यू दिखाओगे इसके फायदों के बारे मे बताओगे तो प्रोस्पेक्ट कभी ये नहीं बोलेगा की प्रोडक्ट महंगे हैं।
3. Can’t Afford it
प्रोस्पेक्ट को प्रोडक्ट महंगा लगने का ये भी कारण हो सकता है क्योंकि कुछ प्रोस्पेक्ट ऐसे होते हैं जो वाकई में Afford नहीं कर सकते हैं, वे अपने जीवन में कभी महंगे प्रोडक्ट नहीं देखे होते हैं और ना ही कभी इस्तेमाल किए होते।
तो दोस्तों ये थीं तीन ऐसे कारण जिसके वजह से ज्यादातर प्रोस्पेक्ट ये Objection करते हैं की प्रोडक्ट महंगे हैं। अब मै आपको चार ऐसे Method बताने वाला हूं जिससे प्रोस्पेक्ट को प्रोडक्ट महंगा लगने का कारण चाहे जो भी हो, आप इसे आसानी से Handle कर सकते हैं।
1. प्रोस्पेक्ट की Need को समझें
2. उसके Need के अनुसार Product की वैल्यू दिखाएं
3. मार्केट की प्रोडक्ट के साथ Comparison करें
4. अगर वे Afford नहीं कर सकते तो उनको Low वैल्यू प्रोडक्ट ऑफर करें
1. प्रोस्पेक्ट की Need को समझें
कई लोग ऐसे होते हैं जो प्रोस्पेक्ट की Need को जाने बिना अपने प्रोडक्ट के बारे में बताने लगते हैं, लेकिन दोस्तों जबतक आपको यह पता नही होगा की प्रोस्पेक्ट को क्या जरूरत है? उसे किस प्रोडक्ट की ज्यादा Requirements है? तो फिर उन्हे किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बताने का कोई मतलब नही निकलता। इसलिए सबसे पहले आपको ये जानना है की प्रोस्पेक्ट को जरूरत क्या है? फिर उसके जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट के बारे में बताना है।
2. उसके Need के अनुसार प्रोडक्ट की वैल्यू दिखाएं
अब आपको उसके जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट के बारे में बताना है अगर उसे gym जाने का शौक हो तो उसे हेल्थ केयर प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है, अगर उसे बालों का प्रोब्लम हो तो उसे Haire care प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं, अगर उसे स्किन प्रोब्लम हो तो उसे स्किन केयर प्रोडक्ट के बारे में बताएं। इस तरह से उसे जो भी Requirement होगा उसके अनुसार ही अपने प्रोडक्ट की वैल्यू दिखाएं। इससे होगा ये की भले वह आपके कंपनी को नही जानता हो, या भले इस बिजनेस के बारे में नही जानता हो लेकिन अगर उसे लगेगा की आपके प्रोडक्ट से उसकी समस्या दूर हो सकती है तो जरूर प्रोडक्ट लेगा और ज्वाइन करेगा।
3. मार्केट की प्रोडक्ट से Comparison करें
ये बात तो सबको पता है की मार्केट की प्रोडक्ट से नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियों की प्रोडक्ट महंगे होते हैं, लेकिन क्यों महंगे होते हैं इसके बारे में उसे Comparison करके बताना होगा की अगर आप मार्केट के बजाय नेटवर्क मार्केटिंग से प्रोडक्ट लेंगे तो आपको क्या क्या फायदे मिल सकते हैं। जैसे आप उन्हें बता सकते हैं की आपने पूरी जिंदगी मार्केट से प्रोडक्ट लिया पर क्या उससे आपने एक रूपया भी कमाया? लेकिन अगर आप एक बार नेटवर्क मार्केटिंग से प्रोडक्ट लेते हैं तो इससे आपको कंपनी में बिजनेस करने का मौका मिलता है जिससे आप सिर्फ एक बार प्रोडक्ट खरीद कर पूरी जिंदगी पैसा कमा सकते हैं, जबकि आप मार्केट से पूरी जिंदगी प्रोडक्ट लेते रहेंगे फिर भी आपको उससे पैसा नही आने वाला। आप उन्हें ये भी बता सकते हैं की अगर आप ज्वाइनिंग के बाद भी कंपनी से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उससे भी कमीशन बनता है और वो आपके सेविंग अकाउंट में जुड़ता जाता है जो की बाद में आपको ही मिलता है इस तरह आप प्रोडक्ट खरीद कर भी पैसे कमा सकते हैं।
4. Offer Low Value Product
कई सारे प्रोस्पेक्ट ऐसे होते हैं जो ज्वाइन तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास ज्यादा पैसा नही होता है जिसके वजह से वे एक अच्छी लेवल से ज्वाइन करने में असमर्थ होते हैं, लेकिन यह जरूरी नही की प्रोस्पेक्ट के पास पूरा पैसा हो तभी ज्वाइन कराएं। आप उन्हें कंपनी में ज्वाइनिंग प्रोसेस के बारे में बता सकते हैं और उन्हें कम पैसों वाले लेवल से भी ज्वाइन करा सकते हैं और उस लेवल के बेनिफिट के बारे में भी समझा सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग एक रिलेशन बिल्डिंग का बिजनेस है आपको ये नही सोचना है की इसके ज्वाइनिंग से आपको कितना पैसा मिलेगा। आप यह सोचिए की इसके ज्वाइनिंग से आपके टीम में एक नया मेंबर जुड़ने वाला है जो आपके बिजनेस को एक नई ऊंचाई तक लेके जा सकता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Product Mahnge Hai Network Marketing Objection Handling के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है अब आप इस ऑब्जेक्शन को हैंडल करने के बारे में सीख गए होंगे।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी जरूर शेयर करें ताकी वे Product Mahnge Hai Network Marketing Objection Handling के बारे में सीख सकें।