इस आर्टिकल में आप जानेंगे ‘Hamne Bhi Kiya Tha’ Network Marketing Objection के बारे में।
नेटवर्क मार्केटिंग में जब आप किसी को इस बिजनेस के बारे में बताते हैं या उन्हें इस बिजनेस की प्लान दिखाते हैं तो अक्सर कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं जो बोलते हैं की इसको तो हम कर चुके हैं, हमने भी किया था, ऐसा काम हम कर के छोड़ चुके हैं। तो अगर आपको कोई ऐसा बोलता है तो आप उसको किस तरह से जवाब दे सकते हैं आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा।
आप इसको ऐसे समझो कभी आपने कभी मेडिकल का स्टुडेंट देखा है जिसने डॉक्टरेट की पढ़ाई की हो और अब लोगों को बताता फिर रहा है की एक टाइम पे मैंने भी डॉक्टरेट की पढ़ाई की थी अब मैं साइकिल की दुकान पे काम कर रहा हूं, क्या आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिला जिसने इंजीनियरिंग की हो और अब लोगों को बताता फिर रहा हो की मैने भी चार साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की अब मैं नाई की दुकान पे काम कर रहा हूं। ऐसा कोई नही है।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग करने के बाद लोग ये क्यों बोलते हैं की Hamne Bhi Network Marketing Kiya Tha अब करके छोड़ चुका हूं। दरअसल ये वही लोग होते हैं जिनको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ पता ही नही होता या फिर कभी किसी कंपनी में ज्वाइन किए रहे होंगे लेकिन कुछ काम नहीं किए। क्योंकि अगर वे नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जाते तो छोड़ते क्यों। ये सब लोगों के बहाने होते हैं।
Hamne Bhi Kiya Tha Network Marketing Objection
तो अगली बार जब आपसे कोई कहे की Hamne Bhi Network Marketing Kiya Tha, हम तो कर के छोड़ चुके हैं तब आप उनको बोलें की हो सकता है आपने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पहले सुना होगा, या किसी कंपनी में ज्वाइन भी किया होगा लेकिन आपने इस बिजनेस को सीखकर किया नही होगा। क्योंकि अगर आपने सीखने पे फोकस किया होता या सीखकर इस बिजनेस को किया होता तो आज आप नॉर्मल से जॉब या बिजनेस नहीं कर रहे होते।
हमने भी किया था, दरअसल ऐसे बोलने वाले लोग वही होते हैं जिनको नेटवर्क मार्केटिंग की कोई जानकारी नहीं होती, जिनको नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल के बारे में पता नही होता।
इसको आप इस तरह से समझ सकते हैं अगर आप किसी व्यक्ति को बोलेंगे की आपको हेलीकॉप्टर से कूदना है नीचे जमीन पर एक करोड़ रुपए पड़ा हुआ है। तो वह बोलेगा मैं क्यों कूदूंगा मुझे मरना नहीं है। लेकिन उसने ये जानने की कोशिश ही नही की कि हेलीकॉप्टर तो अभी उड़ा ही नही, वह अभी जमीन पे ही खड़ा है। ठीक इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी होता है लोग इस बिजनेस को ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन सीखने की कोशिश ही नही करते और जब वे इस बिजनेस में फैल हो जाते हैं तो बोलते हैं नेटवर्क मार्केटिंग बेकार है, वहीं अगर वे इस बिजनेस में सीखने की कोशिश किए होते या सीखकर काम किए होते तो उन्हे सफलता जरूर मिलती।
उनके फैल होने का कई सारे कारण हो सकते हैं, हो सकता है उन्होंने wrong expectation से इस बिजनेस को ज्वाइन किया हो, या हो सकता उसका उनका अपलाइन उन्हे सही जानकारी न दिया हो, ऐसे बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन अगर वे इस बिजनेस की जानकारी के अभाव में इसमें कामयाब नही हो सके तो अब यह आपका काम है की आप उसे एजुकेट करें और इस बिजनेस की सही जानकारी दें। जिससे वह भी इस बिजनेस में कामयाब हो सके। लेकिन अगर वह सिर्फ हवा बाजी कर रहा है और उसने इस बिजनेस को सीरियस नही लिया था तो वह अब भी सीरियस नही लेगा। इससे अच्छा है की आपको उसे छोड़ देना ही बेहतर होगा। क्योंकि उसके पीछे टाइम देने का कोई मतलब नही। इससे अच्छा बल्कि आप किसी नए प्रोस्पेक्ट को खोजे और उसे एजुकेट कर इस बिजनेस में लाएं।
आपने इस आर्टिकल में जाना की यदी आपसे कोई कहे की Hamne Bhi Network Marketing Kiya Tha तो उसे कैसे जवाब दें। तो अगली बार अगर आपसे कोई ऐसा बोलता है तो आपने जो आर्टीकल में सीखा है इस तरह से आप उसे एजुकेट कर सकते हैं और इस बिजनेस में ला सकते हैं। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम वालों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी सीख सकें।