भारत में डायरेक्ट सेलिंग का इतिहास | History of Direct Selling Business in India in Hindi

History of direct selling in india in hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं History of Direct Selling Business in India in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की Direct Selling India Me Kab Aaya तथा भारत में चलने वाली सबसे पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौनसी है। तो चलिए दोस्तों अब सीधे प्वाइंट पर आते हैं और जानते हैं History of Direct Sale in Hindi के बारे में।

History of Direct Selling Business in India in Hindi

भारत में सबसे पहले सन् 1996 में स्वीडन की एक direct selling कंपनी आई थी। फिर इसके बाद से यह सिलसिला चलता गया और कई कंपनियों ने भारत में direct selling बिजनेस को अपनाया। 

भारत में AMWAY की शुरुआत

Amway कंपनी भारत में 5 मई 1998 को आई थी। उस समय भारत के लोग mlm के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। फिर धीरे धीरे सबको समझ आने लगा की network marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

शुरुआत में amway कंपनी की डिस्ट्रिब्यूटर बनने पर एक kit मिलती थी जिसकी कीमत 45000 रुपए होती थी। जिसमें कुछ होमकेयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स मिलते थे। काफी लोगों ने amway कंपनी को ज्वॉइन किया और पैसे भी कमाए और धीरे धीरे जानने लगे की network marketing क्या होता है। 

फ्रॉड कंपनियों का आगमन

लोगों को लगने लगा की Direct selling कंपनियों की प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं जिसके चलते वे network marketing ज्वाइन नही करना चाहते थे। जिसके वजह से कुछ ऐसे कंपनियां अपनी स्कीम लेकर आई जिसमें बिना प्रोडक्ट के काम होता था वे सिर्फ पैसों का लेनदेन करती थी। जो बहुत कम पैसों में स्टार्ट हो जाता था इसी को देखते हुए कई लोगों ने इस स्कीम में जुड़ना शूरू कर दिया लेकिन उन्हें नही पता था की ये कंपनियां अपनी पोंजी स्कीम चला रही हैं। और फिर बाद में हुआ ये की वे कंपनियां पैसे लेकर भाग गई जैसे Saradha और Speak asia ऐसे न जाने कितने कम्पनियों ने लोगो को चुना लगाया और पैसा लेकर भाग गई। जिसके वजह से लोग network marketing कम्पनियों से दूर भागते गए।

बदनामी का दौर

ऐसे कई सारी कंपनियां आई थी जो लोगों का पैसा लेकर भाग गई जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग को बदनाम करने लगे उनको लगने लगा की नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ फ्रॉड कंपनियां ही आती है और पैसा लेकर भाग जाती है, जिसके वजह से लोग इसे बदनाम करने लगे। 

IDSA (इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन का गठन) 

स्कीम, स्कैम और स्कैंडल के चलते बहुत सारे अच्छे direct selling कंपनियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा जिसके चलते सभी कंपनियों ने मिलकर IDSA का गठन किया। जिसको हम indian direct selling association कहते हैं। 

IDSA भारत की सभी direct selling कंपनियों की एक संघ है जो सभी direct selling कंपनियों के लिए गाइडलाइन तैयार करता है और उनके लिए rules regulations तैयार करता हैं। यदि कोई डायरेक्ट सेलिंग कंपनी idsa की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता तो उसे idsa से मान्यता हटा दिया जाता है। 

IDSA ने 9 सितंबर 2016 को गाइडलाइन जारी की थी जिसमे कई कंपनियों को सस्पेंड कर दिया गया। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको History of Direct Selling Business in India in Hindi के बारे में बताया अब आप जान गए होंगे की Direct Selling India Me Kab Aaya तथा भारत में डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत कब हुई, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी History of Direct Selling in Hindi के बारे में जान सकें।