दोस्तो अगर आप 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल (How To Become Successful In Network Marketing In 2024 In Hindi) में 7 ऐसे टिप्स के बारे मे जानने वाले हैं जो आपके लिए बहुत मददगार होगा।
पिछले 10 सालों में बहुत कुछ बदल गया है और लोग अब डिजीटल हो रहें हैं, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही करते या फिर केवल फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन दोस्तों फेसबुक के अलावा भी कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए कर सकते हैं।
आज के समय में ज्यादातर नेटवर्क मार्केटर सोशल मीडिया को सिर्फ प्रॉस्पेक्ट करने के इस्तेमाल करते हैं वहीं कुछ लीडर ऐसे हैं जो इसको स्मार्ट तरीके से प्रयोग में लेते हैं। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में 7 ऐसे टिप्स के बारे में जानने वाले हैं जिससे आप 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं।
How To Become Successful In Network Marketing In 2024 In Hindi
2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
1. Talk To People On Call – Not All In Text प्रॉस्पेक्ट के साथ चैट करने के बजाय काल में बात करें
सोशल मीडिया में ज्यादातर लोग चैट या कमेंट करते हैं लेकिन यदि आप उनसे सीधे फोन कॉल पे बात करेंगे तो यह प्रॉस्पेक्ट के लिए अधिक उचित होगा। चैट या मैसेज करने से बहुत सी ऐसी बात होती है जिसको आप अच्छे से नही समझा सकते जिससे प्रोस्पेक्टिंग सही से नही हो पाती, वहीं यदि कॉल पे बात करके पूरी बात बताएंगे तो प्रोस्पेक्ट उसे ध्यान से सुनेगा और समझेगा की आप उसे क्या बता रहे हैं।
आज के टाइम में बहुत सारे सोशल प्लेटफार्म हैं जहां पर लोग ऑनलाइन मिल जाते हैं चैट करके आप उनका नंबर ले सकते हैं और सीधे कॉल पे उनसे बात करें हालांकि शुरुआत में इससे थोड़ा घबराहट लगेगी लेकिन जैसे जैसे आप बात करते जाएंगे आपके बात करने के तरीके में इंप्रूवमेंट होगा और आपका कॉन्फिडेंस बिल्ड होगा। इस बात को हमेशा ध्यान में रखें की यदि आपको किसी को भी प्रोस्पेक्टिंग करनी हो तो उसके साथ सीधे कॉल पर ही बात करें इससे अच्छा रिजल्ट आएगा।
2. Meet New People Daily रोज नए लोगों से मिलें
यदि आपको 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो आपको रोज नए लोगों से मिलना होगा इससे आपका नेम लिस्ट कभी खत्म नहीं होगा और प्रोस्पेक्टिंग चलता रहेगा।
आज के समय में रोज नए लोगों से मिलने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लोगों से ऑनलाइन मीट करने के लिए फेसबुक एक अच्छा विकल्प हैं, फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट हैं इसमें आपको हर तरह के लोग मिल जाएंगे, यह निर्भर आप करता है की आप किस तरह के लोगों से बात करते हैं। फेसबुक में नए लोगों को खोजने के आप उन्हें सर्च कर सकते हैं, जिस भी जगह के लोगों से आप बात करना चाहते हैं वहां का लोकेशन डाल के वहां के लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। फेसबुक में लोगों से बात करने के लिए आप उनके स्टोरीज को कॉमेंट कर सकते हैं जिससे वे रिप्लाई देंगे और बातचीत स्टार्ट हो सकती है। या फिर उनके फोटोज को लाइक कमेंट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम के माध्यम से भी आप नए लोगों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं, इंस्टाग्राम भी बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जहां पर हर तरह के लोग मिल जाते हैं, आज के समय में तो बहुत से लोग इंस्टाग्राम को अपने ऑनलाइन बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इसमें नए लोगों से मीट करने के लिए आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं और उनसे बातचीत स्टार्ट कर सकते हैं।
दोस्तों लिंकडिन एक प्रोफेसनल नेटवर्किंग साइट हैं, इसका इस्तेमाल लोग जॉब सर्च करने के लिए करते हैं। यहां से आप उनको अपने बिजनेस के लिए प्रोस्पेक्टिंग कर सकते हैं साथ ही इसमें आप लोगों को हायर करने के लिए पोस्ट भी डाल सकते हैं जहां से लोग आपको खुद कॉन्टैक्ट करेंगे।
3. Offer Value By Solving Their Problems उनकी समस्याओं को हल करके अपना value क्रिएट करें
लोगों के पास तरह तरह के प्रॉब्लम्स होते हैं जिनको सॉल्व करके आप उनके सामने अपना वैल्यू क्रिएट कर सकते हैं, ऐसा करने से उनके साथ आपका रिलेशन अच्छा होगा और लोग आपकी बात को सुनेंगे। लोगों को एजुकेशन, फाइनेंस, कैरियर, हेल्थ इत्यादि से संबधित समस्या रहती है, उनको आप वीडियो कोर्स या किसी अच्छी ebook के बारे recommend कर सकते हैं, जहां से उनकी प्रॉब्लम सॉल्व हो सके।
कई लोगों को पैसों की या जॉब की जरूरत होती है और वो समझ नही पाते की क्या करें उन्हे आप अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं। आज के समय में जॉब मिलना नामुमकिन सा हो गया है जिसके वजह से अधिकतर स्टूडेंट्स को समझ में नही आता की वे क्या करें और अंदर से फ्रस्टेट होते रहते हैं ऐसे में आप उन्हें उनकी कैरियर के लिए बेस्ट सलाह दे सकते हैं और उनकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं।
4. Create an Email list एक ईमेल लिस्ट तैयार करें
इमेल लिस्ट एक ऐसी लिस्ट होती है जिसके जरिए सिर्फ एक बार में सभी लोगों को ईमेल किया जा सकता है जिनका ईमेल लिस्ट में नाम है। जैसे पिछले टॉपिक में हमने बताया लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए आप किसी प्रोडक्ट या कोर्स के बारे में recommend कर सकते हैं, ऐसा करते टाइम उनका ईमेल पता जरूर लें और सबका एक लिस्ट के रूप में तैयार कर लें। इस प्रकार से भी आप अपने प्रॉस्पेक्ट की लिस्ट तैयार कर सकते हैं आज के टाइम में ईमेल लिस्ट बहुत कारगार है।
5. Brand Yourself Not Your Company खुद को ब्रांड बनाएं अपने कंपनी को नही
ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं की वे अपने कंपनी और प्रोडक्ट की ज्यादा मार्केटिंग करते हैं और खुद की कोई वैल्यू नही बना पाते, ऐसे में लोग सिर्फ कंपनी को जानेंगे आपको नही।
दोस्तों जमाना बदल चुका है और लोगों के प्रति नेटवर्क मार्केटिंग को देखने का नजरिया भी, लोग किसी कंपनी को देखकर ज्वाइन नही करते बल्कि उस कंपनी में काम करने वाले लीडर को देखकर ज्वाइन करते हैं। इसलिए आपको खुद एक ब्रांड बनना होगा और लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बनानी होगी फिर देखिए प्रोस्पेक्ट खुद आपके पास चलकर आएंगे आपको किसी को प्रोस्पेक्टिंग करने की जरूरत नही पड़ेगी। अगर लोगों को आपके प्रति विश्वास होगा तो वे आपके साथ किसी भी कंपनी में काम कर लेंगे।
6. Create A Website For Your Network Marketing Business अपने बिजनेस के लिए एक वेबसाइट बनाए
अगर आपको 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो आपके पास खुद का एक वेबसाइट होना बहुत जरूरी है। दोस्तों वेबसाइट होने के बहुत से फायदे होते हैं –
1. साइट में आने वाले विजीटर्स से ईमेल लिस्ट तैयार कर सकते हैं जो आपके ऑनलाइन बिजनेस के लिए बहुत उपयोगी होगा।
2. वेबसाइट के माध्यम से अपने सभी प्रकार के कंटेंट को पब्लिश कर सकते हैं
3. साइट में अपना सोशल प्रोफाइल लगा सकते हैं जिससे आपकी फॉलोइंग बढ़ेगी।
4. साइट के माध्यम से अपनी प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं।
7. Never Stop Learning कभी भी सीखना बंद न करें
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में यदि सफल होना है तो इसके स्किल को सीखना बहुत जरूर है। कभी भी सीखना बंद न करें हमेशा कुछ नया सीखने के कोसिस करें, आप हमेशा पुराने तरीकों से इस बिजनेस में आगे नही बढ़ सकते इसलिए कुछ नया स्किल सीखें और खुद को इंप्रूव करें। आप जितना इस बिजनेस के लिए सीखने उतना आपके लिए ही फायदेमंद होगा। दोस्तों वो कहते हैं ना जितना ज्यादा learning उतना earning, मतलब आप जितना सीखेंगे उतना आपको इनकम बढ़ेगी।
दोस्तों हम ने इस आर्टिकल (How To Become Successful In Network Marketing In 2024) में 7 ऐसे टिप्स के बारे में जाना जो 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है। इन टिप्स को फॉलो करके आप भी 2024 में अपनी नेटवर्क मार्केटिंग जर्नी को आगे लेके जा सकते हैं।