How to Find Right Downline in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में एक सही डाउनलाइन की पहचान ऐसे करें

How to Find Right Downline in Network Marketing in Hindi

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा How to Find Right Downline in Network Marketing in Hindi के बारे में जिससे आप अपने टीम के एक सही डाउनलाइन को चुन सकते हैं जो आपके बिजनेस को ग्रो करेगा।

आप किस तरह पता करेंगे की आपका सही डाउनलाइन कौन है और कौन आपके बिजनेस को आगे तक लेके जा सकता है। तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे की कैसे एक सही डाउनलाइन को चुनना है, उसे देखते ही आप पहचान जाएंगे की यही आपका वो डाउनलाइन है जो आपके बिजनेस को ग्रो करेगा।

How to Find Right Downline in Network Marketing in Hindi

आपने किसी कंपनी में देखा होगा जो लोग जॉब करते हैं उनमें से कुछ emplyee ऐसे होते हैं जो आगे बढ़ने के लिए कुछ न कुछ इनिशिएटिव करते रहते हैं और उनको उनका मैनेजर भी सपोर्ट करते हैं क्योंकि वे समझ जाते हैं की यह emplyee उनके लिए अच्छा काम कर रहा है और आगे जरूर कुछ बड़ा करेगा।

अगर ऐसे कोई डाउनलाइन आपके टीम में है जो हमेशा कुछ इनिशिएटिव करता रहता है तो समझ जाइए वह इस बिजनेस में सीरियस है और वही आपको आगे तक साथ देगा।

ऐसे डाउनलाइन जो खुद से काम करने लगते हैं आपके बिना कहे लिस्ट बनाने लगते हैं, प्रोडक्ट की जानकारी लेने लगते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में यूट्यूब में वीडियो देखते हैं, लोगों को प्लान दिखाना शुरू कर देते हैं। ऐसे डाउनलाइन ही इस बिजनेस में आगे जाते हैं क्योंकि वे इसे स्वयं का बिजनेस समझते हैं।

वहीं कुछ डाउनलाइन ऐसे होते हैं जो इस बिजनेस को खुद का बिजनेस नही समझते और अपलाइन पर निर्भर रहते हैं, उनको लगता है जब अपलाइन सिखाएंगे तभी सीखेंगे, जब अपलाइन लिस्ट बनाने को कहेंगे तभी लिस्ट बनाएंगे।

जब आप किसी डाउनलाइन से पूछते हैं की आपने पिछले महीने कितने लोगों को इन्वाइट किया तो वे बताते हैं पिछले महीने तो एक भी नहीं आ पाए, तबियत खराब था, ऐसा है वैसा है बहाने बनाते हैं तो समझ जाइए वे इस बिजनेस में सीरियस नही हैं ऐसे डाउनलाइन को समय देना फालतू है। यह बिजनेस उनके लायक ही नहीं है जो इसे स्वयं का बिजनेस नही मानते और अपलाइन पर निर्भर रहते हैं।

कई बार ऐसा होता है जब आप ऐसे डाउनलाइन के ऊपर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं जो इस बिजनेस में सीरियस ही नही है और न ही उसका मन है, उसे ट्रेनिंग देते हैं, सिखाते हैं लेकिन वह सीखता ही नही और न ही खुद से कोई काम करता है तो ऐसे डाउनलाइन के पीछे टाइम देना फालतू है क्योंकि इसमें आपका भी समय खराब होगा और उसे तो करना ही नही। 

जो लोग कभी खुद से कोई काम नहीं करते ना ही कुछ सीखते हैं तो समझ वे इस बिजनेस में सीरियस नही हैं। यह बिजनेस उनके लायक नही है ऐसे डाउनलाइन को छोड़ देना ही सही है।

जबकि कुछ डाउनलाइन ऐसे होते हैं जो आपके कहे बिना खुद से सीखते हैं, नेम लिस्ट तैयार करते हैं, इसे स्वयं का बिजनेस मान के काम करते हैं, तो समझ जाइए वे इस बिजनेस के प्रति सीरियस हैं उनपर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए और उन्हें सपोर्ट करें क्योंकि वहीं डाउनलाइन आपको इस बिजनेस में आगे तक लेके जाएगा। 

जो डाउनलाइन इस बिजनेस को अपना बिजनेस मानकर काम करता है और खुद से सीखने लगते है, लोगों को प्लान दिखाता है, कंपनी के बारे में जानकारी लेता है, लिस्ट तैयार करता हैं, हमेशा कुछ इनिशिएटिव करता है इस तरह के डाउनलाइन में सफलता की भूख होती है क्योंकि वे अपने काम को पूरी मन से करते हैं। अगर ऐसा डाउनलाइन आपके टीम में है तो समझ जाइए वही आपका सही डाउनलाइन है और उसपर पूरा ध्यान दीजिए क्योंकि वह आपको बहुत आगे तक लेके जा सकता है।

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना How to Find Right Downline in Network Marketing in Hindi के बारे में। अब आप समझ गए होंगे की कैसे अपने टीम के एक सही डाउनलाइन को पहचानना है।