दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में अपने टीम को कैसे बढ़ाएं या सर्च कर रहें हैं How To Grow Network Marketing Team in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बढ़ाने के 7 ऐसे टिप्स के बारे में बताऊंगा जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो 100% गारंटी है की आपका टीम ग्रोथ करने लगेगा और आप बहुत जल्द ही एक बड़ी टीम बना लेंगे। तो दोस्तों कौनसे वे सात टिप्स हैं चलिए उनके बारे में जान लेते हैं।
How To Grow Network Marketing Team in Hindi
1. खुद काम करके दिखाएं
अपने टीम को खुद काम करके दिखाइए और उनके लिए खुद उदाहरण बनिए, जब आप खुद इन्विटेशन करेंगे, प्लान दिखाएंगे, अपनी पर्सनल ज्वाइनिंग कराएंगे तो आपकी टीम भी आपको फॉलो करेगा और आपकी बात सुनेगा लेकिन वहीं अगर आप खुद कुछ नही करेंगे और अपने टीम को सिर्फ बोलते रहेंगे की ये करो वो करो तो वो लोग भी आपकी बात को एक कान से सुनेंगे और एक कान से निकाल देंगे, दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक कॉपी पेस्ट का बिजनेस है आप जैसा करेंगे वैसा आपका टीम भी करेगा इसलिए दोस्तों आप खुद भी काम करें और अपनी टीम से भी कराएं जब आप खुद रिजल्ट लाकर दिखाएंगे तो आपका टीम भी मेहनत करेगा और वो लोग भी रिजल्ट लेकर आएंगे और इस तरह से आपका टीम ग्रो होने लगेगा।
2. हर पल की खुशियां मनाएं
अपने टीम की हर छोटी जीत को सेलिब्रेट करें ऐसा नही है की जब आप कुछ बड़ा करेंगे या लाखों रुपए कमाने लगेंगे तभी सेलिब्रेट करें, हर छोटे पलों को सेलिब्रेट करना सीखिए, जब भी आप कुछ नया अचीव करें या आपका टीम कुछ नया अचीव करे तो सब मिलकर उसे सेलिब्रेट करें और उसकी खुशियां मनाएं, ऐसा करने से टीम में मोटिवेशन आती है और एक नई ऊर्जा मिलती है जिससे वो और तेजी से काम करते हैं। इसलिए दोस्तों जब भी आपके टीम का कोई कुछ नया अचीव करे तो सब लोग मिलकर उसे सेलिब्रेट करें जिससे सबको मोटिवेशन मिलेगा और सब लोग अपनी जीत को ऐसे ही सेलिब्रेट करने के लिए और मन लगाकर काम करेंगे।
3. अपनी टीम को आत्मनिर्भर बनाइए
एक मजबूत टीम वही होता है जिसमे लीडर मजबूत होते हैं और सब आत्मनिर्भर होकर काम करते हैं लेकिन ये तभी होगा जब आप अपने टीम को ट्रेनिंग देंगे, इस बिजनेस की स्किल्स सिखाएंगे, उनकी प्रॉब्लम को समझिए की किस काम में उनको दिक्कत आ रही और उसका समाधान बताइए ताकी वे उसे सही से कर सकें और बाद में वे गलती ना करें, अपनी टीम को स्मार्ट तरीके से काम करना सिखाइए जब वे लोग आत्मनिर्भर बन जाएंगे और अपना काम खुद से करने लगेंगे तब आपका टीम मजबूत बन जाएगा और तेजी से ग्रो होने लगेगा।
4. अपने टीम को आजादी दीजिए
अपने टीम को पूरी आजादी के साथ काम करने का मौका दीजिए कभी भी उन्हे बांधकर मत रखिए की ये मत करो, वो मत करो, उनको जो करना है करने दीजिए, जब वे खुद से नए एक्सपेरिमेंट करेंगे तभी उनको सीख मिलेगी और वे उस काम में माहिर बन सकेंगे, आप पूरी जिंदगी उनको अपने अनुसार नही चला सकते उनको भी खुद से डिसीजन लेने का मौका दीजिए और उनके मन से काम करने दीजिए। अब यहां पर आजादी देने का मतलब ये नही है की आप उनको पूरी तरह से छोड़ दो, कहने का मतलब है की उनके साथ में रहो, उनकी काम को मॉनीटर करो लेकिन उनको खुद से करने दो, हां अगर वे गलत तरीके से काम करते हैं तो उनको सिखाइए और उनकी गलती के बारे में बताइए लेकिन उनको जो एक्सपेरिमेंट करना होगा करने दीजिए, जब वे खुद से करके देखेंगे तभी जल्दी सीखेंगे।
5. अपने टीम के साथ समय बिताइए
अगर आपको अपने टीम के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग रखना है तो उनके साथ समय बिताना होगा, इसलिए कभी कभी साथ में घूमने चले जाइए, साथ में मूवी देखने चले जाइए, कभी साथ में खाना खाने चले जाइए क्योंकि काम के साथ साथ fun भी जरूरी है, और काम करने में मजा भी तभी आता है जब मस्ती के साथ काम किया जाए। जब आप साथ में मिलकर काम करेंगे, टीम के साथ समय बिताएंगे तो सब के साथ में अच्छी बॉन्डिंग बनेगी जिससे टीम कभी आपको छोड़कर नही जाएगी। लेकिन ये कभी कभी करें ऐसा नही की रोज ही घूमने चले जाओ, रोज मूवी देखने चले जाओ बस महीने में एक दो बार ही करें बाकी समय अपने काम पे पूरा फोकस करें क्योंकि काम सबसे ज्यादा जरूरी है।
6. अपने टीम को Appreciate करें
जब भी आपके टीम का कोई सदस्य कुछ नया अचीव करें तो उसकी सराहना करें और उसको बधाई दें जिससे उसके अंदर काम करने के लिए और मोटिवेशन आएगी। और जो लोग काम नही कर पा रहें हैं या जिनको रिजल्ट नही मिल रहा है तो उनको भी प्रोत्साहित करते रहें, कभी भी किसी का हौसला ना गिराएं अगर कोई काम नही भी कर पा रहा है तो उसका साथ दीजिए, मोटीवेट कीजिए ताकि वो भी पूरी एनर्जी के साथ फिर से कोशिश करे। आपके टीम में जितने भी लोग हों सबको Appreciate करें और आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहें।
7. अपनी बातचीत को साफ रखिए
जब भी अपने टीम या डाउनलाइन को कुछ सिखाएं तो अपने बातचीत में क्लैरिटी रखें ताकि उनको अच्छे से समझ में आ सके। कई बार कुछ लोग अपने टीम को कुछ सीखते हैं तो उनकी बातों में क्लैरिटी ही नही होता है जिसके वजह से वे बताते कुछ और हैं और डाउनलाइन करते कुछ और हैं, इसलिए दोस्तों जब भी आप अपने टीम को कुछ बताएं या सिखाएं तो अपनी बातचीत की क्लियर रखें ताकि वे सही से समझ पाएं या दुबारा अपनी बात को जरूर रिपीट कर लें और उनसे अच्छे से पूंछ लें की उनको सही से समझ में आया है की नही। जब उनको सही से समझ में आया रहेगा तभी तो वे उस काम को सही से कर पाएंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना How To Grow Network Marketing Team in Hindi के बारे में। इसमें मैने आपको सात प्वाइंट बताएं हैं अगर आप इन चीजों को फॉलो करेंगे तो 100% गारंटी है की आपका टीम ग्रो करने लगेगा और देखते ही देखते आप एक बड़ी टीम बना लेंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी How To Grow Network Marketing Team in Hindi के बारे में पढ़ सकें।