ये है नेटवर्क मार्केटिंग की हर बीमारी का इलाज | 4 Vaccines of Network Marketing

दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे 4 Vaccines of Network Marketing के बारे में।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कई तरह की समस्याएं आती हैं जिनको अगर आप सॉल्व नही कर पाएंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में काम करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा लेकिन वहीं अगर आपके पास हर समस्यायों का सामाधान होगा तो कभी भी आपको इस बिजनेस में कोई समस्या नही आएगा, इसलिए दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं 4 Vaccines of Network Marketing यानि की नेटवर्क मार्केटिंग की चार ऐसी दवा जिनसे आप नेटवर्क मार्केटिंग की हर समस्यायों का सामाधान निकाल सकते हैं।

4 Vaccines of Network Marketing

1.Training Programs

Network Marketing Training Program

ट्रेनिंग प्रोग्राम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की जड़ होती है क्योंकि ट्रेनिंग से ही आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सीखते हैं और उसे अपने बिजनेस में अप्लाई करते हैं और जो कंपनी या लीडर ट्रेनिंग पर जोर देते हैं, अपने टीम को सिखाते हैं उनका बिजनेस भी बहुत तेजी से ग्रो होता है, इसलिए दोस्तों अपने टीम को ट्रेनिंग सिस्टम से कनेक्ट करके रखें, अगर आपके टीम में कोई नया ज्वाइन होता है तो उसे सबसे पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम से कनेक्ट करें क्योंकि जब वह ट्रेनिंग अटेंड करेगा, नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सीखेगा तभी इस बिजनेस को सही तरीके से कर पाएगा और अगर एक बार उसको नेटवर्क मार्केटिंग की सही जानकारी हो जाएगा तो वह कभी इस बिजनेस को छोड़ कर नही जाएगा चाहे कोई उसे कितना भी नेगेटिव करे, इसलिए दोस्तों अपने पूरे टीम को ट्रेनिंग प्रोग्राम से कनेक्ट करके रखें।

2. Upline

Handshake

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपलाइन का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि एक अपलाइन ही होता है जो आपको इस बिजनेस में लाता है और आपको आगे बढ़ने में मदद करता है, एक अपलाइन कभी यह नहीं चाहेगा की उसका डाउनलाइन इस बिजनेस में फैल हो जाए या छोड़कर चला जाए क्योंकि डाउनलाइन की सफलता ही उसकी सफलता है और डाउनलाइन की फेलियर ही उसकी फेलियर है, वह कभी भी आपके बारे में गलत नही सोच सकता इसलिए दोस्तों हमेशा अपने अपलाइन की रिस्पेक्ट करें और उनसे बातचीत करते रहें अगर अपलाइन के साथ आपका बॉन्डिंग अच्छा होगा तो आपको हमेशा अपलाइन की सपोर्ट मिलेगी और आपको इस बिजनेस में कभी कोई दिक्कत नही होगा।

3. Books

Books

किसी भी समस्यायों का हल ढूंढना है तो किताबें जरूर पढ़ें, किताबों में ज्ञान का भंडार होता है अगर आप किताबों को अपना साथी बनाएंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग की राह आपके लिए आसान होता चला जाएगा और कोई समस्याएं भी नहीं आएंगी क्योंकि किताबों से आपको महान लोगों की अनुभव के बारे में जानने को मिलता जिससे आप उनकी गलतियों से सीख ले सकते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के सही तरीकों के बारे में जान सकते हैं, इसलिए दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग की किताबें जरूर पढ़े जिससे आपको इस बिजनेस में कभी कोई दिक्कत नही आएगा इसके लिए मैं आपको कुछ Recommended किताबें बता रहा हूं जिनको आप पढ़ सकते हैं।

4. Tools

Office Bag

नेटवर्क मार्केटिंग में टूल्स भी बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि जो काम टूल्स कर सकते हैं वो आप अकेले नही कर सकते कई बार जब आप किसी को अपने बिजनेस की प्लान दिखाते हैं तो उन्हे जल्दी से भरोसा नही होता ऐसे में आप उन्हें टूल्स दिखा सकते हैं जैसे आपके कंपनी के विडियोज, सीनियरों की अचीवमेंट, प्रोडक्ट की फोटोज इत्यादि। क्योंकि जब लोग प्रूफ देखते हैं तभी उनको विश्वास होता है इसलिए दोस्तों अपने पास सभी तरह की टूल्स जरूर रखें, ताकि आप आसानी से अपने प्रोस्पेक्ट को भरोसा दिला पाओ और उन्हे ज्वाइन कराने में कोई दिक्कत ना आएं।

तो दोस्तों ये थी चार ऐसी Vaccine जो आपको इस बिजनेस में हर बीमारी का इलाज करके देगा। इसलिए दोस्तों इन चारो बातों का हमेशा ध्यान रखें और अपने बिजनेस में इसे फॉलो करें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 4 Vaccines of Network Marketing के बारे में, दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस 4 Vaccines of Network Marketing के बारे में जान सकें।