Hyperverse Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं? यह लीगल है या फ्रॉड? जानिए इसकी पूरी सच्चाई | Hyperverse Review

दोस्तों अगर आप Hyperverse के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Hyperverse Kya Hai तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में हम Hyperverse Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की हाइपरवर्स क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं, यह लीगल है या फ्रॉड, इसका प्रोफाइल क्या है, इसका बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि। तो दोस्तों यदि आप हाइपरवर्स की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

Hyperverse Kya Hai

हाइपरवर्स एक वर्चुअल मेटावर्स है जो की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और Hypertech Community का ही एक पार्ट है, इसके फाउंडर का नाम Ryan Xu और Sam Lee हैं।

हाइपरवर्स को पहले हाइपरफंड के नाम से जाना था जिसकी वेबसाइट का नाम www.thehyperfund.com  था लेकिन अब इसे www.hyperverse.net में कन्वर्ट कर दिया गया है।

हाइपरवर्स एक तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमे लोगों से मेंबरशिप के नाम पे पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं और फिर बाद में उन्हें यह 400% तक का रिटर्न देने का दावा करती है।

अभी तक Hyperverse Community Membership का दो वर्जन लांच किए जा चुके हैं, जब शुरु में हाइपरवर्स लांच हुआ था उस समय इसका मेंबरशिप लेने पर ये 300% तक का रिटर्न देने का दावा करते थे लेकिन Hyperverse Community Membership 2.O आने के बारे इसे 400% कर दिया गया है।

Hyperverse Company Details in Hindi

प्लेटफार्म नामहाइपरवर्स
ग्रुपहाइपरटेक
संस्थापकरयान जू
सीईओसैम ली
टेक्नोलॉजीब्लॉकचैन
सिस्टमडिसेंट्रलाइज्ड
प्लाननेटवर्क मार्केटिंग
स्कीमइन्वेस्टमेंट
ईमेलsupport@thehyperverse.net
वेबसाइटwww.hyperverse.net

Hyperverse Plan in Hindi

Hyperverse Business Plan की बात करें तो यह एक इंवेस्टमेंट स्कीम है और नेटवर्क मार्केटिंग कांसेप्ट को फॉलो करता है यानी की लोगों को इसमें पहले इन्वेस्ट कराया जाता है और बाद में उन्हें यह 400% तक का रिटर्न देती है इसके अलावा जो लोग अपने साथ अन्य लोगों को भी इसमें ज्वाइन कराते हैं उन्हे और ज्यादा रिटर्न की प्राप्ति होती है। अभी तक हाइपरवर्स ने अपने मेंबरशिप में इन्वेस्ट कराने के लिए दो वर्जन लांच कर चुकी है, तो चलिए इन दोनो वर्जन के बारे में जान लेते हैं।

Hyperverse Community Membership 1.O

Membership PackageRewardsPending Rewards
50HU (Rebuy)300%150HU
300HU300%900HU
500HU300%1500HU
1000HU300%3000HU
3000HU300%9000HU

Hyperverse Community Membership 1.O में आप मिनिमम 50HU से इसका मेंबरशिप ले सकते थे और इसमें ये आपको 300% तक का रिटर्न देने का दावा करते थे।

Hyperverse Community Membership 2.O

Membership PackageRewardPending Rewards
125HU (Rebuy)400%500HU
400HU400%1600HU
800HU400%3200HU
1200HU400%4800HU
3600HU400%14,400HU

Hyperverse Community Membership 2.O में आप मिनिमम 125HU से इसका मेंबरशिप ले सकते हैं और इसमें ये आपको 400% तक का रिटर्न देने का दावा करते हैं।

तो दोस्तों ये तो था इसका मेंबरशिप प्लान जिसमे आप ज्वाइन होकर 400% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा इनका रेफरल प्रोग्राम भी हैं यानी की जब आप अपने साथ अन्य लोगों को भी इसमें ज्वाइन कराते हैं और उनसे भी इसका मेंबरशिप को Buy कराते हैं तो Hyperverse आपकी रिटर्न प्रॉफिट को और ज्यादा बढाने का दावा करती है।

अब चलिए इसके रेफरल प्रोग्राम की रिवार्ड इनकम के बारे में जान लेते हैं।

1. Community Reward

यह रिवार्ड आपके डाउनलाइन से आता है यानी की जब आप Hyperverse में ज्वाइन करते हैं और अन्य लोगों को भी अपने साथ इसमें ज्वाइन कराते हैं तो आपको उनकी कमाई का भी कुछ हिस्सा मिलता रहता है और यह 20 लेवल तक मिलता है।

जैसे मान लीजिए आपने किसी को पहली बार रेफर किया तो वह आपका पहले लेवल हो जाएगा और उससे आपको 20% का रिवार्ड मिलेगा, फिर जब आप दूसरी बार किसी को रेफर करेंगे तो वह आपका दूसरा लेवल हो जाएगा और उससे आपको 15% का रिवार्ड मिलेगा, इस तरह से आप 20 लेवल तक का रिवार्ड ले सकते हैं जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं।

LevelReward
120%
215%
310%
45%
55%
65%
7-152%
16-201%

2. VIP Reward

यह रिवार्ड Hyperverse में आपके रैंक के आधार पर मिलता है, जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं।

RankCriteriaReward
Expert50000HU1%
Pro125000HU2%
1 Star250000HU4%
2 Star5000000HU6%
3 Star1 Million HU 8%
4 Star3 Million HU10%
5 Star5 Million HU12%

Hyperverse में जब आप 5 Million HU का बिजनेस कर लेते हैं तो आपको डेली का 25,000 HU प्राप्त होता है और इसपर आपको 12% एक्स्ट्रा मिलता है, यानी की 3,000 HU और बढ़ जाता है।

3. Global Reward

Hyperverse Community में जितने लोग भी इसका Membership लेते हैं उसका 4% उन सभी लोगों में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है जो Global Reward के लिए क्वालीफाई करते हैं। ग्लोबल रिवार्ड में क्वालीफाई करने के लिए Hyperverse Member को 2 बार इससे अधिक बार VIP Reward को प्राप्त करना रहता है।

Hyperverse is Real or Fake in Hindi

हाइपरवर्स Cryptocurrency की तरह ही एक Decentralised प्लेटफार्म है जो की ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से काम करता है और यही कारण है की यह भारत में लीगल नही है क्योंकि इसके पास ना तो कोई लीगल डॉक्यूमेंट है और ना ही इसका कोई सेंट्रल ऑफिस है, यह सिर्फ एक वेबसाइट के माध्यम से रन हो रही है इसलिए यह कहना गलत नही होगा की यह ना तो लीगल है और ना ही इलीगल, लेकिन इस तरह की स्कीम अक्सर फ्रॉड ही होती हैं क्योंकि यह मेंबरशिप के नाम पे लोगों से पैसे इन्वेस्ट कराती है और उन्हे हायर रिटर्न देने का दावा करती है जो की आरबीआई के गाइडलाइन के खिलाफ है और यदि यह आपका पैसा लेकर भाग भी गई तो आप इसपर कोई शिकायत भी नही कर सकते क्योंकि इसका ना तो कोई ऑफिस है और ना ही पता, इसलिए मैं यही कहूंगा की इस तरह की स्कीम में ना फसें, बाकी आपका क्या राय है हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Hyperverse Review किया और जाना की हाइपरवर्स क्या है, इसका प्रोफाइल क्या है, इसका बिजनेस प्लान क्या है, यह रियल है या स्कैम के बारे में। उम्मीद करता हूं अब आप हाइपरवर्स के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Hyperverse Kya Hai के बारे में जान सकें।