IFFT कंपनी की पूरी सच्चाई | IFFT Company Details in Hindi

दोस्तों अगर आप IFFT Company के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं IFFT Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको आईएफएफटी कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा, जिसमे आप जानेंगे की IFFT Company Work, इसमें काम क्या करना पड़ता है, इसमें सैलरी कितना मिलता है, यह कंपनी लीगल है या फ्रॉड इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप IFFT Company की पूरी सच्चाई जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

IFFT Company क्या है?

IFFT एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसका पूरा नाम IFFT Multiethnic Fashion Private Limited है, यह कंपनी 29 मार्च 2019 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय मोहाली, पंजाब में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम निशान सिंह और युवराज सिंह है।

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति IFFT Company में इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में जुड़ सकता है और इस कंपनी की प्रोडक्ट की बिक्री करके इससे पैसा कमा सकता है।

IFFT Company में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है लोगों को अपने साथ IFFT Company में ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे IFFT Company Products की खरीदारी कराना जिससे डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है।

IFFT Company Profile

Company NameIFFT MULTIETHNIC FASHION PRIVATE LIMITED
DirectorsNISHAN SINGH, YUVRAJ
Registered AddressPLOT NO. 993, JLPL ROAD, INDUSTRIAL AREA, SECTOR 82, MOHALI Mohali PB 160055 IN
Date of Incorporation29/03/2019
CINU18209PB2019PTC049258
ROC CodeRoC-Chandigarh
Registration Number049258
Emailifftmultiethnic@ifft.co.in
Customer Care Number+91 79474 96867
Websitewww.ifftshop.com

IFFT Company Products

IFFT एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की फैशन के प्रोडक्ट पर काम करती है, इस कंपनी के पास ज्यादातर Garments और Accessories कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

इनकी प्राइस की बात करें तो IFFT Company के प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट से कहीं ज्यादा महंगे होते हैं हालांकि जो लोग इस कंपनी का डायरेक्ट सेलर बनते हैं उन्हे कुछ डिस्काउंट जरूर मिलता है।

IFFT Company का खुद का अपना 4 ब्रांड भी है जिनके नाम – Style Gala, Crazy Clothes, Yunaike, और Zorra है।

IFFT Company Products Categories

  • Mens Wear (Top Wear, Bottom Wear)
  • Womens Wear (Top Wear, Bottom Wear)
  • Accessories

IFFT Company Work

IFFT Company में मुख्यतः दो प्रमुख काम करने होते हैं।

1.लोगों को ज्वाइन कराना

IFFT Company में ज्वाइन करने के बाद सबसे पहला काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना यानी की अपना टीम बनाना।

लोगों को ज्वाइन कराने के लिए सबसे पहले उन्हें अपने कंपनी में इन्वाइट करना होता है, जहां पर IFFT Company के कुछ सीनियर ट्रेनिंग देते हैं यह ट्रेनिंग 4-5 दिन का होता है इस ट्रेनिंग के दौरान यही चीज सिखाया जाता है की जॉब और बिजनेस में कौन बेहतर है और आपको अपने लाइफ में सफल होने के क्या करना चाहिए, ट्रेनिंग खतम होने के बाद एक टेस्ट या अप्रूवल लिया जाता है और जिनको यह बिजनेस अच्छा लगता है या इसमें प्रोडक्ट खरीदने के लिए मान जाते हैं उन्हे ज्वाइन करा लिया जाता है।

2.प्रोडक्ट की खरीदारी कराना

लोगों को ज्वाइन करा लेने के बाद दूसरा काम होता है उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराना जिससे आपको कमीशन मिलता है और न केवल उनकी खरीदारी कर बल्कि जिन लोगों को आप अपने साथ IFFT Company में ज्वाइन कराते हैं अगर वे भी अपने साथ किसी को ज्वाइन कराते हैं और प्रोडक्ट की खरीदारी करवाते हैं तो उनकी खरीदारी पर भी आपको कमीशन मिलता है, इस प्रकार आप जैसे जैसे अधिक लोगों को अपने टीम में ज्वाइन कराते जाते हैं वैसे ही आपको कमीशन भी अधिक मिलता है तथा IFFT Company में आपका रैंक भी प्रोमोट होते जाता है।

IFFT कंपनी लीगल है या फ्रॉड? (IFFT Company Fake or Real in Hindi)

IFFT एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की एमसीए के तहत रजिस्टर्ड है और एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है, लेकिन IFFT Company के कुछ लीडर गलत तरीके से इस बिजनेस को कर रहें जिसके वजह से लोग इस कंपनी को फ्रॉड समझते हैं, दरअसल IFFT Company के कुछ लीडर लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराने के लिए उन्हें जॉब के नाम पर अपने कंपनी में बुलाते हैं और उन्हें फिक्स सैलरी देने का दावा करती हैं और बाद में जब प्रोस्पेक्ट को पता चलता है की यहां जॉब नहीं बल्कि बिजनेस है और यहां कोई फिक्स सैलरी नही मिलने वाला तो वे इसे फ्रॉड समझने लगते हैं और छोड़कर चले जाते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको इसकी सच्चाई बता दूं की यह एक लीगल कंपनी है लेकिन इस कंपनी में कोई जॉब नही होता बल्कि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस होता है और इसमें आपको कोई फिक्स सैलरी नही मिलता बल्कि जब आप IFFT Company के प्रोडक्ट को सेल करते हैं यानी की लोगों से खरीदारी कराते हैं तब आपको IFFT Company की तरफ से कमीशन मिलता है जो की आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं लेकिन बिना प्रोडक्ट सेल किए या लोगों को ज्वाइन कराए बिना आपको इसमें एक रुपए भी नही मिलेगा।

IFFT Company FAQ

IFFT Company Owner Name

आईएफएफटी कंपनी के मालिक का नाम निशान सिंह और युवराज सिंह है।

IFFT Company Full Form

आईएफएफटी कंपनी का फुल फॉर्म IFFT Multiethnic Fashion Private Limited है।

IFFT Company Products

आईएफएफटी कंपनी फैशन के प्रोडक्ट सेल करती है, इसके पास Garments और Accessories के लगभग 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं।

IFFT Company Brands

आईएफएफटी कंपनी के पास 4 Brands मौजूद हैं जिनके नाम Style Gala, Crazy Clothes, Yunaike, और Zorra है।

IFFT Company Work

आईएफएफटी कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद दो काम करने होते हैं पहला है लोगों को अपने साथ IFFT Company में ज्वाइन कराना और दूसरे हैं उनसे IFFT Products की खरीदारी कराना।

IFFT Company Sallery

आईएफएफटी कंपनी में कोई फिक्स सैलरी नही मिलता बल्कि जब आप IFFT Company Products की बिक्री करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है, इसलिए यह आपके बिक्री पर निर्भर करता है की आप इससे कितना कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको IFFT Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की IFFT Company Kya Hai, इसमें काम क्या करना पड़ता है, यह लीगल है या फ्रॉड इत्यादि। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी IFFT Company Work के बारे में जान सकें।