IMC श्री तुलसी के नुकसान | IMC Shri Tulsi Side Effects in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे IMC Shri Tulsi Side Effects in Hindi के बारे में।

दोस्तों कोई चीज चाहे कितना भी फायदेमंद क्यों न हो अगर उसका अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो वो भी नुकसान करने लग जाती है, IMC का श्री तुलसी भी एक बहुत ही अच्छा ड्रॉप है जो लोगों की स्वस्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद तथा असरदार है लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इसका Side Effect होने लगता है जिससे उनके स्वस्थ पर बुरा असर पड़ता है और ये इसीलिए होता क्योंकि वे इसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेते हैं जिसके वजह से उनके शरीर पर श्री तुलसी का साइड होने लगता है। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को श्री तुलसी के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने वाला हूं की किस कारणों से यह नुकसान करता है और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकी Shri Tulsi Side Effect ना करे।

IMC Shri Tulsi Side Effects in Hindi

गैस बनना

शुरुआत में श्री तुलसी का एक दिन में केवल एक या दो ड्रॉप ही लेना चाहिए लेकिन कई लोग शुरू से ही इसे अधिक मात्रा में लेने लगते हैं जिसके वजह से उनका शरीर इसे डाइजेस्ट नही कर पता जिससे गैस तथा एसिडिटी बनने लगती है, इसलिए दोस्तों जब आप इसे लेना शुरू करें तो पहले सप्ताह में एक दिन में केवल एक या दो ड्रॉप ही ले इससे ज्यादा ना लें।

कब्ज व एसिडिटी

श्री तुलसी में नींबू मिला होता है इसलिए इसका सेवन दूध के साथ ना करें क्योंकि आपको पता ही होगा की दूध में जब नींबू मिलाया जाता है तो दूध फट जाता है इसलिए अगर आप दूध के साथ में श्री तुलसी का सेवन करेंगे तो आपके शरीर पर रिएक्शन होने लगेगा और डाइजेशन पर इफेक्ट पड़ेगा तथा पेट दर्द जैसी समस्याएं होने लगेंगी इसलिए कभी भी श्री तुलसी को दूध के साथ में सेवन ना करें। सेवन करें भी तो दूध पीने के एक घंटे बाद करें ताकी हेल्थ पर कोई इफेक्ट ना पड़े।

सर दर्द तथा पेट दर्द

तांबे के बर्तन में पानी रखकर पीना बहुत फायदेमंद होता है जिसके वजह से कई लोग तांबे के लोटे में पानी पीते हैं लेकिन दोस्तों कभी भी आप तांबे के पानी में श्री तुलसी डालकर ना पिए क्योंकि श्री तुलसी में नींबू का मिश्रण होता है जिसके वजह से यह तांबे के प्रभाव में आने से वह पानी एसिडिक हो जाता है जिससे कई सारे केमिकल रिएक्शन होने लगते हैं और सर दर्द तथा पेट दर्द जैसी समस्याएं आने लगती है, इसलिए दोस्तों कभी भी तांबे वाली लोटे में श्री तुलसी का सेवन ना करें, इसके लिए आप स्टील या कांच के गिलास में पानी पी सकते हैं।

रक्त का पतला होना

जो लोग हार्ट के मरीज होते हैं तथा दवाई ले रहे होते हैं तो उनको श्री तुलसी का सेवन नही करना चाहिए क्योंकि आपको पता ही होगा की हार्ट का प्रॉब्लम तभी आता है जब शरीर में ब्लॉकेज बन जाता है और रक्त संचालन सही से नही होता जिसके वजह से डॉक्टर खून को पतला करने के लिए दवाई देते हैं और श्री तुलसी भी खून को पतला करने का काम करती है ऐसे में अगर आप दोनो का सेवन एक साथ करेंगे तो खून बहुत ज्यादा पतला हो जाएगा जिससे स्वस्थ पर बुरा असर पड़ेगा, इसलिए दोस्तों जो लोग हार्ट का इलाज करा रहें हैं और दवाई ले रहें तो उनको श्री तुलसी का सेवन नही करना चाहिए।

वजन कम होना

श्री तुलसी वजन कम करने के लिए बहुत ही कारगर है लेकिन कई लोग जाने अंजाने में इसका अत्यधिक सेवन करने लगते हैं और दिनभर में आठ से दस ड्रॉप लेते हैं तो उनका कोलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से कम होने लगता है और तेजी से वजन घटने लगता है जिससे हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है इसलिए दोस्तों दिनभर में इसका सिर्फ एक या दो ड्रॉप ही लें जब इसका सेवन करते आपको एक सप्ताह से ज्यादा दिन हो जाएगा तब आप चार से पांच ड्रॉप भी ले सकते हैं लेकिन रोज ना लें दो चार दिन का गैप कर लें, लेकिन दोस्तों मेरी राय माने तो एक दिन में केवल एक या दो ड्रॉप ही लें इससे आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं आएगा।

महत्वपूर्ण बातें

  • दिनभर में श्री तुलसी का केवल 1 या 2 बूंद ही लें।
  • दूध के साथ इसका सेवन ना करें।
  • तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं तो श्री तुलसी को इसमें ना मिलाएं।
  • हार्ट के मरीज हैं और इलाज करा रहें हैं तो इसका सेवन ना करें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल(IMC Shri Tulsi Side Effects in Hindi) में आपने जाना IMC Shri Tulsi Ke Nuksan के बारे में। दोस्तों आप जब भी आप श्री तुलसी का सेवन करें तो इन बताएं हुए बातों का जरूर ध्यान रखें। और इसका सही से इस्तेमाल करें ताकि शरीर में कोई बुरा साइड इफेक्ट ना हो।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस आर्टिकल(IMC Shri Tulsi Side Effects in Hindi) के बारे में पढ़ सकें और IMC Shri Tulsi Ke Nuksan तथा सेवन करते समय किन किन चीजों के बारे में ध्यान देना चाहिए के बारे में जान सकें।