Immunodoc Ras के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और सावधानियां

दोस्तों अगर आप Asclepius Immunodoc Ras के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Immunodoc Ras in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Immunodoc Ras Review करेंगे, जिसमे आप जानेंगे की इम्यूनोडॉक रस क्या है, यह किन किन औषधियों से मिलकर बना है, Immunodoc Ras Ke Fayde क्या क्या हैं, इसका सेवन कैसे करना है तथा इसके सेवन के दौरान क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इत्यादि, तो दोस्तों अगर आप Immunodoc Ras Uses in Hindi के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

इम्यूनोडॉक रस क्या है? (What is Immunodoc Ras in Hindi)

इम्यूनोडॉक रस एक आयुर्वेदिक दवाई है जो की शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा शारीरिक व मानसिक कमजोरी को दूर करता है, इस दवाई को AWPL कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो की एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, Immunodoc Ras को ऐलोवेरा रस, त्रिफला, तुलसी, अदरक और अश्वगंधा जैसी कई सारी औषधियों के मिश्रण से बनाया जाता है, 20-25ml Immunodoc Ras को आप दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं और एक बोतल इम्यूनोडॉक रस का सेवन एक महीने में पूरा कर लें। Immunodoc Ras की 500ml वाली एक बोतल की कीमत मार्केट में 2116 रुपए है हालांकि यदि आप AWPL Company का डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो यह प्रोडक्ट आपको 1763 रुपए में मिल जाएगा।

Immunodoc Ras Ingredients

Composition : Each 10ml Contains

Aloevera Ras 2.5ml
Triphala1gm
Noni Ext.1gm
Kokum Ext.200mg
Tulsi Leaf20mg
Ginger20mg
Giloy50mg
Ashwagandha50mg
Punarnava200mg
Mulethi Ext.20mg
Apple Ext.250mg

Excipients – Sorbitol, Glycerine, Citric Acid, Xanthan Gum and D.I Water.

Preservatives – Sod. Benzoate, Pot Sorbate & Sod. EDTA

इम्यूनोडॉक रस के फायदे (Immunodoc Ras Benefits in Hindi)

  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार है।
  • शरीर को वायरल बीमारियों से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है।
  • दाद, खाज व खुजली से बचाता है।
  • टीबी जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में मददगार है।
  • सिर दर्द, भूख न लगना, कमजोरी जैसी समस्याओं में रामबाण की तरह काम करता है।
  • गैस, एसिडिटी और अस्थमा जैसी समस्यायों से होने वाली गंभीर बीमारियों को होने से रोकता है।

इम्यूनोडॉक रस के नुकसान (Immunodoc Ras Side Effects in Hindi)

इम्यूनोडॉक रस एक शुद्ध औषधि है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट्स नही है लेकिन यदि आप इसका गलत सेवन करते हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया में प्रभाव पड़ सकता है जिससे पेट में गैस बनना और कब्ज जैसी समस्या हो सकती है इसलिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

इम्यूनोडॉक रस का सेवन कैसे करें? (Immunodoc Ras Uses in Hindi)

  • इम्यूनोडॉक रस का सेवन आप दिन में दो बार कर सकते हैं, सुबह खाली पेट तथा शाम को खाना खाने के बाद लेकिन यदि आपको ज्यादा कमजोरी महसूस हो रही है तो आप इसे दिन में तीन बार (एक डोज दोपहर में) सेवन कर सकते हैं।
  • इम्यूनोडॉक रस के बोतल को खोलने से पहले उसे अच्छे से हिला लें।
  • एक बार में Immunodoc Ras का 20-25ml Drop ही पिएं, इसे आप हल्का गर्म पानी के साथ भी ले सकते हैं।
  • एक बोतल Immunodoc Ras का सेवन एक महीने में पूरा कर लें।
  • इस तरह लगातार (3 Bottle) तीन महीने तक इसका सेवन करते रहें।

सावधानियां (Precautions)

  • इम्यूनोडॉक रस के बोतल को डायरेक्ट सूरज की रोशनी से दूर रखें।
  • इसे आप सूखे स्थान और ठंडे जगह पर रखें।
  • इम्यूनोडॉक रस का बोतल खरीदते समय यह देख लें की कहीं बोतल फुला हुआ तो नही है या Leakage बोतल भी न खरीदें।
  • इम्यूनोडॉक रस का सेवन करते समय तीखी, तली हुई या कोलड्रिंक जैसे पदार्थों का सेवन न करें।

Asclepius Immunodoc Ras Price

MRP – 2116 /-
DP – 1763 /-
SP – 12

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Immunodoc Ras in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की इम्यूनोडॉक रस क्या है, Immunodoc Ras Ke Fayde व साइड इफेक्ट्स क्या हैं, इसका सेवन कैसे करना है और सावधानियां क्या बरतनी है के बारे में। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वह भी Immunodoc Ras Uses in Hindi के बारे में जान सकें।