Asclepius Livodoc Ras के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि व सावधानियां

दोस्तों अगर आप Livodoc Ras के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Livodoc Ras Uses in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Livodoc Ras Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की लिवोडॉक रस क्या है, Livodoc Ras Ke Fayde क्या क्या हैं, यह किन किन कंपोनेंट्स से मिलकर बना है, इसका सेवन कैसे करना है तथा इसके सेवन के दौरान के क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, तो दोस्तों अगर आप Asclepius Livodoc Ras के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

लिवोडॉक रस क्या है? (What is Livodoc Ras in Hindi)

लिवोडॉक रस एक आयुर्वेदिक दवाई है जो की लिवर से संबंधित बीमारियों को ठीक करता है, इस दवाई को चिरायता, कुटकी, भृंगराज, त्रिफला, एलोवेरा जैसे कई प्रकार की औषधियों की मिश्रण से बनाया जाता है। इसका सेवन करने का सही समय सुबह खाली पेट और शाम के खाने के बाद उचित माना जाता है, 25ml लिवोडाॅक रस में आप 50ml हल्का गर्म पानी मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं लेकिन इसके सेवन के दौरान आपको ज्यादा तीखे, तले हुए व भुने पदार्थों का सेवन नहीं करना है तथा शराब व कोलड्रिंक का सेवन भी न करें।

Livodoc Ras Ingredients

Composition : Each 10ml Contains :-

Chirayata Ext.25mg
Kutki Ext.25mg
Bhringraj Ext.50mg
Bhuamala Ext200mg
Kasni Ext.100mg
Amaltas Ext.50mg
Punarnava Ext.200mg
Sounf Ext.50mg
Giloya Ext 25mg
Makoya Ext.200mg
Triphala Ext.100mg
Alovera Ras5ml
Nagarmotha Ext.100mg
Shurpankha Ext.50mg

Other Ingredients : Sodium Methyl Parabean, Bronopol, Sodium EDTA, Xanthan Gum, Citric Acid, Sorbitol, Glycerine & D.I Water.

लिवोडॉक रस के फायदे (Livodoc Ras Benefits in Hindi)

  • लिवर से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में सहायक है।
  • पाचन तंत्र, गैस्ट्रिक विकार और कब्ज में सुधार करने में सहायक है।
  • फैटी लिवर की रिकवरी में मदद करता है।
  • लिवर कायाकल्प में मददगार।
  • कुटकी और पुनर्नवा क्षतिग्रस्त लिवर की मरम्मत करता है।
  • लिवर की वर्किंग क्षमता को बढ़ाता है।
  • हेपेटाइटिस ए को ठीक करने में सहायक है।
  • हेपेटाइटिस बी और सी में भी उपयोगी है।

लिवोडॉक रस के नुकसान (Livodoc Ras Side Effects in Hindi)

वैसे तो लिवोडॉक रस का कोई भी साइड इफेक्ट्स नही है लेकिन यदि आप इसका गलत तरीके से सेवन करेंगे या ज्यादा मात्रा में सेवन करेंगे तो आपको पेट की समस्या, कब्ज, गैस बनना तथा लिवर में सूजन जैसे समस्या हो सकती है।

लिवोडॉक रस का सेवन कैसे करें (Livodoc Ras Uses in Hindi)

  • लिवोडॉक रस का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • लिवोडॉक रस के बोतल को खोलने से पहले उसे अच्छे से हिला लें।
  • एक बार में सिर्फ 20-25ml लिवोडॉक रस का ही सेवन करें।
  • Livodoc Ras का सेवन आपको दिन में दो बार करना है, सुबह खाली पेट और शाम को खाने के बाद।
  • एक बोतल Livodoc Ras का सेवन आपको एक महीने में पूरा कर लेना।
  • इस प्रकार लगातार तीन महीने तक आपको Livodoc Ras का सेवन करते रहना है।

सावधानियां (Precautions)

  • Livodoc Ras के सेवन के दौरान आपको शराब और कोलड्रिंक का सेवन नहीं करना है तथा ज्यादा तीखे व तले हुए पदार्थों का सेवन भी नहीं करना है।
  • दिन में 4 से 5 लीटर पानी जरूर पिए।
  • लिवोडॉक रस के बोतल को डायरेक्ट धूप की रोशनी में न रखें।
  • इसे आप किसी सूखे जगह और ठंडे स्थान पर रख सकते हैं।
  • लिवोडॉक रस को खरीदते समय यह ध्यान रखें की कहीं बोतल लीक तो नहीं कर रही है या फुला हुआ बोतल भी नहीं होना चाहिए, बिलकुल साफ सुथरा बोतल ही खरीदें।

Asclepius Livodoc Ras Price

MRP – 1528/-
DP – 1273 /-
SP – 3

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Livodoc Ras in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने जाना की लिवोडॉक रस क्या है, Livodoc Ras Ke Fayde क्या क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे कैसे करना है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान सावधानियां क्या क्या बरतनी चाहिए के बारे में। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वह भी Livodoc Ras Uses in Hindi के बारे में जान सकें।