Kanwhizz क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप Kanwhizz Business Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको Kanwhizz Company Details in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमें आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Kanwhizz Kya Hai

Kanwhizz का पूरा नाम Kanwhizz Industries Limited है, यह एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की 8 मार्च 2016 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश के बरेली शहर में स्थित है और इस कंपनी में तीन डायरेक्टर्स हैं जिनके नाम कन्हैया गुलाटी, आशीष महाजन और अमित महेंद्रू है।

Kanwhizz Company Profile

Company NameKanwhizz Industries Limited
Date of Incorporation8 March 2016
Ragistration Number77007
CINU74120UP2016PLC077007
DirectorsKANHAIYA GULATI, ASHISH MAHAJAN, AMIT MAHENDRU
Office AddressP-3/62 DEEN DAYAL PURAM BAREILLY Bareilly UP 243001 IN
Email[email protected]
Customer Care+91 581-3555023
Websitewww.kanwhizz.in

Kanwhizz Products

कन्व्हिज़ एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की होम केयर, पर्सनल और हेल्थकेयर जैसी विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट सेल करती है।

वर्तमान में इस कंपनी के पास लगभग 40 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं।

कन्व्हिज़ कंपनी के सभी प्रोडक्ट की एक निश्चित DP और MRP होती है।

जो भी कन्व्हिज़ कंपनी में डायरेक्ट सेलर के रूप में ज्वाइन करते हैं उन्हे इसका प्रोडक्ट DP रेट में मिलता है, और मार्केट में इसका प्रोडक्ट MRP में बिकता है।

DP का रेट MRP से कम होता है जिससे कन्व्हिज़ कंपनी के डायरेक्ट सेलर्स DP में प्रोडक्ट खरीदकर MRP में बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Kanwhizz Products Categories

  • Home Care
  • Personal Care
  • Grocery
  • Health Care
  • Accessories
  • Agriculture
  • Hospitality

Kanwhizz Business Plan in Hindi

कन्व्हिज़ कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करता है जिसमें डायरेक्ट सेलर्स के माध्यम से प्रोडक्ट को सेल किया जाता है, कन्व्हिज़ कंपनी में कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर के रूप में ज्वाइन कर सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल करके इससे कमीशन प्राप्त कर सकता है, कन्व्हिज़ कंपनी का डायरेक्ट सेलर बनने के लिए इसका प्रोडक्ट खरीदना होता है और फिर अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन करवाकर उन्हें भी Kanwhizz Products की खरीदारी करवाना होता है जिससे डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है। नीचे आप इस कंपनी में दी जाने वाली सभी इनकम प्रकार को देख सकते हैं।

Types of Income

Kanwhizz Company अपने डायरेक्ट सेलर्स को 8 प्रकार की इनकम प्रदान करती है:

  1. रिटेल इनकम
  2. बिजनेस मैचिंग इनकम
  3. मंथली सेल्स बोनस
  4. लीडरशिप क्लब बोनस
  5. डायरेक्टर क्लब बोनस
  6. चेयरमैन क्लब बोनस
  7. कार फंड/हाउस फंड
  8. ट्रैवल फंड

1. रिटेल इनकम

कन्व्हिज़ के डायरेक्ट सेलर के रूप में आप Kanwhizz Products को खरीद सकते हैं और उन्हें MRP में सेल करके रिटेल इनकम कमा सकते हैं।

यह रिटेल इनकम प्रोडक्ट की कैटेगरी और प्राइस के हिसाब से 5% से 25% तक हो सकता है।

उदाहरण : मान लीजिए किसी प्रोडक्ट का प्राइस MRP में 400 है और DP में 300 रुपए है तो आप उस प्रोडक्ट को DP में खरीदकर MRP में सेल कर सकते हैं और 100 रुपए यानी की 25% का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

MRP – DP = Retail Profit

2. बिजनेस मैचिंग इनकम

कन्व्हिज़ कंपनी में जब आप अपने लेफ्ट साइड 6,000 BV (Business Volume) और राइट साइड 10,000 BV का बिजनेस पूरा करते हैं, तब आपके बड़े ग्रुप की BV से छोटे ग्रुप की BV को मैच करके GBV (Grup Business Volume) पर 10% की कमीशन दर से टीम मैचिंग इनकम प्रदान किया जाता है और जो GBV बच जाता है वह अगले सप्ताह के लिए कैरी फॉरवर्ड हो जाता है और तब तक होता रहता है जब तक आप इस बिजनेस में एक्टिव रहते हैं।

बिजनेस इनकम मैचिंग पर कैपिंग

पहली खरीदारी एक्टिवेशन BV साप्ताहिक कैंपिंग अमाउंट
999 तक50,000 रुपए
1000 से 59991 लाख रुपए
6000 और ऊपर 1.5 लाख रुपए

3. मंथली सेल्स बोनस

(A). रेगुलर डिस्ट्रीब्यूटर के लिए

अगर आप कन्व्हिज़ बिजनेस में स्टोर कोऑर्डिनेटर नहीं हैं बल्कि एक रेगुलर डिस्ट्रीब्यूटर हैं तो आप अपने स्पॉन्सर्ड ग्रुप बिजनेस वाल्यूम पर फ्लैट 10% कमीशन पाने के हकदार हैं।

(B). स्टोर कोऑर्डिनेटर के लिए

स्पॉन्सर्ड बिजनेस वॉल्यूमअनिवार्य मासिक बिजनेस वॉल्यूम की व्यक्तिगत खरीदारीप्रति महीने एल. डी. पी. अटेंड करने वाले डिस्ट्रीब्यूटरों की संख्याबोनस का प्रतिसत
10,000 से 19,9991000 BV1%16%
20,000 से 29,9991000 BV1%17%
30,000 से 39,9991000 BV1%18%
40,000 से 49,9991000 BV1%19%
50,000 और ऊपर 1000 BV1%20%

नोट:

  • एलडीपी अटेंड करने वाला हर डिस्ट्रीब्यूटर आपके द्वारा स्पॉन्सर किया होना चाहिए।
  • यह बोनस मंथली सेल्स रेट पर दिया जाता है।

4. लीडरशिप क्लब बोनस

लीडरशिप को और आगे ले जाने और प्रोत्साहित करने के लिए कन्व्हिज़ कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को लीडरशिप क्लब बोनस से पुरस्कृत करता है।

कन्व्हिज़ कंपनी में जब आपके लेफ्ट और राइट दोनों साइड 25 लाख BV का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आप लीडरशिप क्लब बोनस पाने के योग्य बन जाते हैं।

कंपनी के कुल मंथली BV टर्नओवर का 3% सभी योग्य डायरेक्ट सेलर्स के बीच में लीडरशिप क्लब बोनस के रूप में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।

5. डायरेक्ट क्लब बोनस

लीडरशिप को और आगे ले जाने और प्रोत्साहित करने के लिए कन्व्हिज़ कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को डायरेक्ट क्लब बोनस से पुरस्कृत करता है।

कन्व्हिज़ कंपनी में जब आपके लेफ्ट और राइट दोनों साइड 50 लाख BV का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आप डायरेक्ट क्लब बोनस पाने के योग्य बन जाते हैं।

कंपनी के कुल मंथली BV टर्नओवर का 2% सभी योग्य डायरेक्ट सेलर्स के बीच में डायरेक्ट क्लब बोनस के रूप में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।

6. चेयरमैन क्लब बोनस

लीडरशिप को और आगे ले जाने और प्रोत्साहित करने के लिए कन्व्हिज़ कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को चेयरमैन क्लब बोनस से पुरस्कृत करता है।

कन्व्हिज़ कंपनी में जब आपके लेफ्ट और राइट दोनों साइड 75 लाख BV का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आप चेयरमैन क्लब बोनस पाने के योग्य बन जाते हैं।

कंपनी के कुल मंथली BV टर्नओवर का 1% सभी योग्य डायरेक्ट सेलर्स के बीच में चेयरमैन क्लब बोनस के रूप में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।

7. कार/हाउस फंड

कन्व्हिज़ कंपनी में जब कोई डायरेक्ट सेलर अपने दोनों लेग्स में एक निश्चित ग्रुप बिजनेस वाल्यूम का मिलान करने में सक्षम हो जाता है तो उसे कार और हाउस फंड के रूप में पैसे मिलते हैं।

जैसे की जब आपके एक लेग में 2,25,000 BV का बिजनेस होता है और दूसरे लेग में भी 2,25,000 BV का बिजनेस होता है तब आपको 7,500 रुपए कार और हाउस में के रूप में मिलते हैं। इसी तरह बढ़ते हुए ग्रुप बिजनेस वाल्यूम की मैचिंग पर कार और हाउस फंड भी बढ़ते जाता है।

8. ट्रैवल फंड

कन्व्हिज़ रिमुनैरेशन प्रोग्राम, लीडरशिप क्लब, डायरेक्टर क्लब और चेयरमैन क्लब में अर्जित बोनस का 90% भुगतान कमीशन के रूप में करता है और बाकी का 10% सभी डायरेक्ट सेलर्स के खाते में ट्रैवल फंड के रूप में डाल देता है।

ट्रैवल फंड का इस्तेमाल कंपनी द्वारा बनाए गए टूर के लिए ही होता है नकद के रूप में नहीं दिया जाता है।

ट्रैवल फंड में जितना पैसा डायरेक्ट सेलर का होता है उतना ही पैसा कंपनी अपने तरफ से एड कर देती है।

तो दोस्तों ये थी Kanwhizz Business Plan in Hindi जिससे आप इन सभी 8 तरह की इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Kanwhizz Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की कन्व्हिज़ एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की सन् 2016 में शुरू हुई थी और इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम कन्हैया गुलाटी, आशीष महाजन और अमित महेंद्रू है और इस कंपनी के पास हेल्थकेयर, पर्सनल केयर और होमकेयर समेत कई विभिन्न कैटेगरी के 40 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं और यह कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को 8 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अन्य लोगों तक जरुर शेयर करें ताकि वे भी Kanwhizz Kya Hai के बारे में विस्तार से जान सकें।

Kanwhizz Business Plan PDF – Download