इस बिजनेस से आप हर महीने कमा सकते हैं 4-5 लाख रुपए, दुनिया के सभी घरों में पड़ती इसकी जरूरत – Small Business Idea 2023

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Manufacturing Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसकी जरूरत न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के हर घरों में होती है और अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो इससे आप महीने का 1 से 1.5 लाख रुपए तो आराम से कमा ही सकते हैं, तो क्या है वह चीज, उसका बिजनेस आपको कैसे करना है और उसे शुरु करने का प्रोसेस क्या होगा, इन सारी चीजों की जानकारी इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं।

दोस्तों यह बिजनेस किचन से संबंधित है यानी की किचन सिंक बनाने का बिजनेस, ये तो आप जानते ही हैं की हर घर में किचन जरूर होता है और किचन में सिंक की जरूरत जरूर पड़ती है तो अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आपको भी प्रॉफिट होगा ही क्योंकि अगर इसकी मार्केट वैल्यू की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में किचन सिंक की मार्केट वैल्यू 2021 में 3.3 बिलियन डॉलर का था जो की 2031 तक 4.3% CAGR की ग्रोथ रेट के साथ 4.9 बिलियन डॉलर का हो जाएगा, तो ऐसे में अगर आप भी इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आपको भी इससे जरूर प्रॉफिट होगा।

बात करें किचन सिंक की तो ये अलग अलग प्रकार के होते हैं जिनमे से रेगुलर स्टेनलेस स्टील सिंक सबसे कॉमन है, इसके अलावा कुछ लोग इंटीरियर डिजाइन वाले सिंक का भी इस्तेमाल करते हैं जो की सबसे महंगा आता है और कुछ घरों में डबल बॉल वाले सिंक का भी इस्तेमाल होता है लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिंगल बॉल वाले रेगुलर स्टेनलेस स्टील सिंक का ही होता है, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे की रेगुलर स्टेनलेस स्टील सिंक का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसको शुरू करने में आपको कितना इन्वेसमेंट लगेगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे, तो चलिए जानते हैं।

किचन सिंक बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

रॉ मटेरियल

किचन सिंक बनाने के लिए आपको एक ही प्रकार की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी और वो है स्टेनलेस स्टील प्लेट, जिसको आप सीधे फैक्ट्री या होलसेल से खरीद सकते हैं।

मशीन

आपको 4 तरह की मशीन की जरूरत पड़ेगी, पहला है Hydraulic Press Machine (Rs. 2.5-3Lakh), दूसरा है Cutting Machine (Rs. 2-2.5Lakh), तीसरा है Buffing Machine (Rs. 20,000) और चौथा है Stainless Steel Coating Paint Gun Machine (Rs. 600).

मैनपावर

किचन सिंक बनाना थोड़ा मेहनत का काम है इसलिए आपको कम से कम 6 से 7 लोगों को हायर करना होगा जिनमे से कुछ लोग मशीन चलाने का काम करेंगे और कुछ हेल्पिंग मैन के रूप में काम करेंगे।

जगह

इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 1000 से 1500 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी।

डॉक्यूमेंटेशन

इस बिजनेस को चलाने के लिए सबसे पहले अपनी कंपनी और फैक्ट्री को रजिस्टर कराना और साथ ही जीएसटी तथा उद्यम रजिस्ट्रेशन भी जरूर करा लें।

इस तरह बनाएं किचन सिंक

सबसे पहले स्टेनलेस स्टील प्लेट को Hydraulic Press Machine की मदद से किचन सिंक के आकार का बना लें, फिर इसके किनारों को Cutting Machine की मदद से सही सेप में कट करें, फिर उसके बाद Buffing Machine से बफिंग करें और Stainless Steel Coating Paint Gun Machine से पेंट करके उसमे Coupling फिट कर दें, और अब आपका किचन सिंक बनकर तैयार है, इसे अब आप पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।

किचन सिंक बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा निवेश

मशीनों को खरीदने में आपको 5 से 6 लाख रुपए लग जाएगा तथा रॉ मटेरियल खरीदने में 50 हजार लग जाएगा
इसके अलावा फैक्ट्री सेटअप करने में 1 से 2 लाख रुपए लग जाएगा, यानी की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको वन टाइम 7 से 8 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

इसके अलावा इस बिजनेस को चलाने के लिए आपके पास 3 से 4 महीने का वर्किंग कैपिटल भी होना चाहिए ताकि बाद में एम्प्लॉय को सैलरी देने, फैक्ट्री का बिजली बिल भरने, रॉ मटेरियल खरीदने तथा अन्य खर्चों में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए आपको अलग से अलग से 2 से 3 लाख रुपए बचाकर रखना होगा।

यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास टोटल 10 लाख रुपए होने चाहिए।

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई

दोस्तों एक किचन सिंक बनाने में आपको लगभग 200 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 1000 से लेकर 1500 रुपए तक में बेंच सकते हैं लेकिन फिर भी चलिए अगर आप एक किचन सिंक पर 500 रुपए भी कमाते हैं तो मैने जो मशीन बताया है इनसे आप एक दिन में 40 से 50 किचन सिंक बना सकते हैं यानी की एक दिन की कमाई आपकी 20,000-25,000 रुपए की होगी और महीने में 6 से 8 लाख रुपए तक कमा सकते हैं जिसमे से अगर 2 से 3 लाख रुपए रॉ मटेरियल और एम्पलॉई सैलरी का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 4 से 5 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।

तो दोस्तों ये थी Kitchen Sink Small Business Idea जिससे आप हर महीने 4 से 5 लाख रुपए कमा सकते हैं।