Leadsark क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं? Scam or Real जानिए पूरी सच्चाई | Leadsark Kya Hai in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Leadsark Kya Hai या सर्च कर रहें हैं What is Leadsark in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं Leadsark के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Leadsark kya hai, Leadsark se paise kaise kamaye, is Leadsark scam, is Leadsark Fake, Leadsark product, Leadsark review in hindi, Leadsark me ragistration kaise kare, kya Leadsark Network Marketing hai, Leadsark price, Leadsark 2.O kya hai, Leadsark 3.O kya hai, Leadsark 3.O Features

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Leadsark Kya Hai के बारे में जानेंगे। कई लोगों का मानना है की Leadsark एक बेस्ट Affiliate Program है, वहीं कुछ लोग इसे Network Marketing बताते हैं। क्या सच में इससे पैसे कमाया जा सकता है या फिर यह सिर्फ एक scam है, इसके बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी डिटेल में जानेंगे। मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको इससे संबंधित कोई भी डाउट नही रहेगा क्योंकि इसमें हम leadsark से संबंधित सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं।

Leadsark Kya Hai

Leadsark एक Digital Marketing Course है, इसमें Digital Marketing के बारे में सिखाया जाता है जैसे – Online Leads Generation, Social Media Marketing, SEO, Parsonal Branding, Affiliate Marketing, Internet Marketing इत्यादि। इसमें सभी प्रोडक्ट डिजीटल हैं इनको सेल करके आप Affiliate Commission भी earn कर सकते हैं, इस तरह से इसको एक एक Affiliate Program भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें सीखने के साथ साथ आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

लीडसार्क से पैसे कैसे कमाएं How to earn money from leadsark

लीडसार्क एक एफिलिएट प्रोग्राम है इसके डिजीटल प्रोडक्ट को सेल करके आप एफिलिएट कमीशन अर्न कर सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले लीडसार्क एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ेगा। ज्वाइन होने के लिए इसमें तीन कैटेगरी रखा गया और फीचर्स के हिसाब से सबकी अलग अलग प्राइस रखा गया है। आप अपने अनुसार किसी भी कैटेगरी में ज्वाइन हो सकते हैं लेकिन इससे पहले इसके प्रोडक्ट के कैटेगरी के बारे में जान लीजिए।

Note – लीडसार्क में ज्वाइन होने के बाद आप किसी भी कैटेगरी के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं यह जरूरी नहीं की आपका कैटेगरी भी वही हो।

लीडसार्क के प्रोडक्ट Product of Leadsark

जैसे हमने बताया लीडसार्क एक डिजीटल मार्केटिंग वीडियो कोर्स है इसमें टीन कैटेगरी में कोर्स उपलब्ध है।

1. Leadsark Lite (silver), Rs. 2000+gst

2. Leadsark Standard (gold), Rs. 3500+gst

3. Leadsark Pro (platinum), Rs. 8475+gst

Courses

1. Leadsark Lite

  • Organic Lead Generation
  • Social Media marketing
  • Personal Branding
  • Attraction Marketing

2. Leadsark Standard

  • Everything in Leadsark Lite
  • More Advanced Strategy of Organic Lead Generation
  • Advanced Group Promotion strategy
  • Product Review Strategy
  • Lead Magnet Offer Strategy
  • 8 Bonus Courses 1192 USD

3. Leadsark Pro

  • Everything in Leadsark Lite and Standard
  • Affiliate Marketing Training by Ayaz Mohammad
  • Sales Training by Ayaz Mohammad
  • CPA Affiliate Marketing Training by Shabbir Ahmed Khan
  • Personal Branding Training by Diya Asrani
  • Instagram Marketing Strategy by Aman Rajput
  • LeadsArk Affiliate Marketing Strategy by Shivam Gupta
  • 5 Bonus Courses worth 999

    USD

लीडसार्क के फायदे Benefits of Leadsark


1. इसमें सबकुछ ऑनलाइन होता है यानी आप इसमें घर बैठे कहीं से भी काम कर सकते हैं।

2. लीडसार्क में ज्वाइन होने के बाद आपको ट्रेनिंग प्रोवाइड किया जाता है जिससे आप इसके प्रोडक्ट को सेल कर पाएं और कमीशन अर्न कर सकें।

3. इसमें ज्वाइन होने के बाद आप इसके ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं जहां से आपको इसकी हर जरूरी सूचना मिलती रहती है।

4. लीडसार्क में बहुत सारे टॉप डिजीटल मार्केटिंग लीडर्स हैं जिनसे आपको सीखने का मौका मिलता है।

5. इसमें वीकली ट्रेनिंग और वेबिनार प्रोवाइड किया जाता है जिससे आपकी सेल्स स्किल बढ़ती है।

6. लीडसार्क अपने एफिलिएट्स को हाई कमीशन रेट देता है जो की किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम की तुलना में बहुत ज्यादा है।

7. अगर आप एक बार इसमें किसी भी कैटेगरी में ज्वाइन हो जाते हैं तो बाद में इसे अपग्रेड भी कर सकते हैं जैसे Leadsark Standard से Leadsark Pro में।

8. लीडसार्क पूरी तरह से डिजीटल हैं इसके प्रोडक्ट को आप इंडिया के अलावा दूसरे देशों में भी सेल कर सकते हैं।

9. एक ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम है जो आपको पैसिव इनकम देता है यानी आप यदि किसी को सेल करते हो और बाद में चलकर वो भी सेल करता है तो उसके सेल पर भी आपको कमीशन मिलता है।

लीडसार्क के नुकसान Disadvantages of Leadsark


1. इसमें ज्वाइन होने के लिए आपको पहले पैसे देने पड़ते हैं यानी इसके प्रोडक्ट को पहले खरीदना पड़ता है।

2. जबतक आप सेल नही करेंगे आपको कमीशन नही मिलेगा हालांकि यदि कोई आपके नीचे रहेगा तो उसके सेल पर भी कमीशन मिलता रहेगा, लेकिन शुरुआत में जबतक आप पहली सेल नही करेंगे कमीशन नही मिलेगा।

3. आपको लीड्स बनाने होंगे।

4. बिना सेल्स स्किल के आप किसी भी सेल्स फील्ड में आगे नही बढ़ सकते यानी आपको सेल्स स्किल्स सीखना होगा, हालांकि यह लीडसार्क में ज्वाइन होने के बाद सिखाया जाता है।

5. ज्यादातर लोग ऑनलाइन चीजों में जल्दी बिलीव नही करते इसलिए आपको उन्हे Convenience करना पड़ेगा।

 

क्या लीडसार्क एक स्कैम है ? is leadsark scam

Kya Leadsark Scam Hai, is Leadsark Scam, Kya Leadsark Fake Hai, is Leadsark Fake

नही, कई लोग लीडसार्क को स्कैम समझते हैं तो इसके पीछे इसका एक कारण है और वो है इसका कमीशन प्लान यानी लीडसार्क अपने एफिलिएट को पैसिव इनकम देता है उनके रेफरल के सेल्स पर। मतलब जब कोई आपके रेफरल के माध्यम से लीडसार्क में ज्वाइन होता है तो उसके सेल्स पर भी लीडसार्क आपको कमीशन देता है जिसके वजह से बहुत से लोगों को लगता है यह एक नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम है, लेकिन ऐसा नही है दोस्तों लीडसार्क सिर्फ एक लेवल तक कमीशन देता है वहीं नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी नीचे जितने लोग जुड़ते जाते है सब से आपको कमीशन जाता है लेकिन यह कमीशन रेट नीचे जाते जाते कम हो जाता है क्योंकि बाद में नीचे बहुत लोग जुड़ते जाते हैं इस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में जितना ज्यादा आपकी टीम होती है उतना ही ज्यादा पैसा आता है। लेकिन लीडसार्क में एक लेवल तक पैसा मिलता है अगर कोई आपके नीचे वाले के नीचे ज्वाइन होता है तो उसमे कोई पैसा नहीं मिलता।

लीडसार्क को स्कैम समझने के पीछे इसका दूसरा कारण है इसमें ज्वाइन होने के लिए इसमें पैसा लगता है यानी इसके प्रोडक्ट को खरीदने पड़ते हैं जिसके वजह से कुछ लोगों को लगता है की पहले इसके प्रोडक्ट को खरीदो फिर उसी को बेंचो। हां यह सच है की पहले इसके प्रोडक्ट को खरीदना पड़ता है फिर जब आप इसे सेल करेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में आप फ्री में पैसा नही कमा सकते। उसके लिए आपको वेबसाइट बनाना होगा, कस्टमर बनाना पड़ेगा, सेल्स स्ट्रेटजी बनाना पड़ेगा, सेल्स स्किल को सीखना पड़ेगा तब जाकर आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वहीं लीडसार्क में एक बार ज्वाइन होने के बाद आपको सबकुछ फ्री प्रोवाइड किया जाता है और सबसे महत्वपूर्ण है इसमें आपको गाइड मिलता है की कैसे सेल करना जो की कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम में आपको एक प्रोपर गाइड नही मिलेगा। और बात रही पैसों की तो दोस्तों लीडसार्क बहुत कम पैसों में इतनी सारी कोर्स प्रोवाइड करता है जिससे आप अपने डिजीटल कैरियर स्टार्ट कर सकते हैं। यह कोर्स यदि आप कही और से खरीदेंगे तो आपको लाखों रुपए देने पड़ जाएंगे। जो लीडसार्क आपको इतने सस्ते दाम में प्रोवाइड कर रहा है क्योंकि लीडसार्क का मकसद इंडिया में डिजीटल मार्केटर पैदा करना ना को फ्रॉड करना। 

लीडसार्क काम कैसे करता है? How Does Leadsark Work

Leadsark Kya Hai तथा यह कैसे काम करता है और इससे आप पैसे कमा सकते हैं इसको अच्छे से समझने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं

leadsark affiliate program video by ayaz mohammad

क्या लीडसार्क ज्वाइन करना चाहिए ?

इसमें ज्वाइन करना या ना करना यह आपका फैसला होना चाहिए, क्योंकि अब आप इसके सभी पहलू को समझ गए होंगे, आप इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जान चुके हैं। जैसा की आपको पता है की इसमें ज्वाइन होने के लिए पहले इसके प्रोडक्ट को खरीदने पड़ते हैं यानी पैसा लगता है लेकिन अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं तो एक बार इसके कोर्स को जरूर देखें क्योंकि इतने कम दाम में इतना सारा डिजीटल कोर्स लीडसार्क के अलावा कहीं नहीं मिलेगा। अब यदि आप सोच रहे होंगे की इतना सारा कोर्स इतने कम दाम में कैसे प्रोवाइड किया जा रहा तो दोस्तों जैसे मैंने पहले ही बता चुका हूं लीडसार्क का उद्देश्य इंडिया में डिजीटल मार्केटर लाना है क्योंकि अगर आपके पास डिजीटल मार्केटिंग की जानकारी होगी तो आप कहीं से भी पैसा कमा सकते हैं।

लीडसार्क में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to Ragistration in Leadsark

1. सबसे पहले लीडसार्क की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

2. यहां पर सबसे पहले अपना Package सेलेक्ट करें जिस कैटेगरी का आपको प्रोडक्ट चाहिए।

3. Package सेलेक्ट करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस और ईमेल डाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।

4. अब अपना सिटी और स्टेट डालकर अपना पासवर्ड बना लें, पासवर्ड बनाने के बाद उसे कन्फर्म कर लें और कहीं पर लिख कर रख लें क्योंकि उसी से आप फिर लॉगिन करेंगे।

5. सारी जानकारी भरने के बाद अब आपको पेमेंट करना है, आपने जो भी package सेलेक्ट किया होगा उसका Price आ जाएगा इसमें gst भी included है। पेमेंट करने के लिए आप netbanking, debit card या upi के माध्यम से कर सकते हैं।

6. पेमेंट करते ही इसमें आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, अब आप इसके कोर्स को access कर सकते हैं।

लीडसार्क में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इसके फेसबुक ग्रुप में जुड़ सकते हैं यहां आपको हर अपडेट मिलता रहेगा।

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में आपने जाना Leadsark Kya Hai के बारे में, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Leadsark Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें ताकी वे भी Leadsark Kya Hai in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।