दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे How To Make Millions of Team in Network Marketing in Hindi के बारे में। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इससे आपको वो जानकारी मिलने वाली है जिससे आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लाखों की टीम बना सकते हैं। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में आप बिना टीम बनाए सफल नही हो सकते तो आज इस लेख में हम जानेंगे की किस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाया जाता है और किन किन गलतियों को नही करना चाहिए।
How To Make Millions of Team in Network Marketing in Hindi
टीम में यूनिटी बनाए रखें
दोस्तों सबसे पहले तो आपको ये समझना होगा की एक सही टीम वही होता है जिसमें यूनिटी होती है क्योंकि अगर जहां पर 50 लोग हो, लेकिन उनमें यूनिटी ना हो तो वो टीम नही बल्कि सिर्फ एक भीड़ है और वह भीड़ आपके किसी काम का नही। यूनिटी का मतलब है आपके टीम में एकता होना चाहिए चाहे भले ही आपका टीम 10 का हो या 100 का, सबमें एकता होना चाहिए, एकता का मतलब ये नही की एक के नीचे एक आईडी लग गई तो एकता, यहां एकता का मतलब है दिल से एकता होना चाहिए क्योंकि कई बार आपने देखा होगा की जिसकी भले ही 10-12 की टीम हो लेकिन वे हमेशा एक दूसरे की बुराई करते हैं उनमें कभी समानता नहीं आती ऐसे लोग कभी भी आगे नही बढ़ते और उनकी टीम उतना ही रह जाता है और एक दिन सब बिखर जाता है। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अगर लाखों की टीम बनाना है तो सबसे पहले टीम में यूनिटी लाना होगा यानी सब लोगों में एकता होना चाहिए जब टीम में एकता होगा तो टीम ऑटोमैटिक flow पकड़ लेगा और तेजी से टीम बढ़ने लगेगा। आपने कई लीडरों से यह सुना होगा की टीम न बढ़ने के कारण है टीम में मोमेंटम नही बन पता टीम flow में नही आती। अगर टीम में एकता होगा तो तो टीम मोमेंटम में आ जाएगी और flow के साथ तेजी से टीम बढ़ने लगेगा, इसलिए सबसे जरूरी की आपकी चाहे जितनी की भी टीम हो सबसे पहले यूनिटी बनाएं।
एक दूसरे को रिस्पेक्ट दें
रिस्पेक्ट एक ऐसी चीज है जो हर कोई चाहता है, पैसों से बढ़कर एक इंसान के लिए रिस्पेक्ट होती है। और टीम में अगर यूनिटी लाना है तो सब को एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना होगा। और ये तभी होगा जब सब लोग एक दूसरे को रिस्पेक्ट देंगे क्योंकि जब आप किसी को रिस्पेक्ट देते हैं तो वो भी आपका रिस्पेक्ट करता है, लेकिन यदि आप ही उसे रिस्पेक्ट नही देंगे तो वो भी आपको रिस्पेक्ट नही देगा। जब सब कोई एक दूसरे की रिस्पेक्ट करेगा तो उस टीम की यूनिटी कभी खत्म नहीं होगी और वह टीम बहुत आगे तक जाएगा।
How To Make Millions of Team in Network Marketing in Hindi
किसी की बुराई न करें
आपने देखा होगा किसी की टीम में कभी कभी बहुत अच्छे से काम चल रहा होता है लोगों की ज्वाइनिंग हो रही होती है वो इसलिए क्योंकि उस समय उन लोगों में यूनिटी थी लेकिन कभी छोटी सी बात के लिए लोग एक दूसरे से दूर होने लगते हैं और एक दूसरे की बुराई करने लगते हैं। और धीरे धीरे टीम बिखर जाती है।
दोस्तों जबतक लोग एक दूसरे की रिस्पेक्ट नही करेंगे कभी भी उनमें यूनिटी नहीं आएगी। यूनिटी हमेशा दिल से होना चाहिए क्योंकि जब लोग दिल से एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं तो वे कभी भी उनकी बुराई नही करते। एक दूसरे के प्रति इतना यूनिटी होना चाहिए की कभी एक दूसरे की गलतियों के बारे मे किसी थर्ड पर्सन को न बताएं और उनकी बुराई नहीं करें क्योंकि जब वे एक दूसरे की बुराई करने लगते हैं तो फिर वो यूनिटी बिखरने लगती है और सबकुछ बर्बाद हो जाता है। इसलिए कभी भी एक दूसरे की बुराई न करें अगर कोई गलती होती है तो उसे मिलकर आपस में ही सुधार करें क्योंकि बुराई करने से फिर एक दुसरे के प्रति रिस्पेक्ट खतम होने लगती है।
एक दूसरे की प्रॉब्लम को सॉल्व करें
टीम में जब भी किसी को कोई प्रॉब्लम होती है तो उसकी प्रॉब्लम को सॉल्व करना चाहिए, क्योंकि जब कभी उसे प्रॉब्लम होगी तो वो भी उसकी मदद करेगा। इस तरह से यदि हर कोई एक दूसरे की हेल्प करेगा तो टीम में कभी भी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा और सब लोग मिलकर काम करेंगे जिससे टीम flow में आ जाएगा और ज्वाइनिंग की भरमार लग जाएगी। जब टीम flow के साथ चलेगा तो देखते ही देखते आपकी लाखों की टीम बन जाएगी।