दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की तलास कर रहें हैं जिसको आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकें और उससे अच्छे प्रॉफिट कमा सकें तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे मे बताने वाला हूं जिसको आप मात्र 6500 रुपए में शुरू कर सकते हैं और इससे महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है लूफा बनाने का, अगर आप नहीं जानते लूफा क्या होता है तो मैं आपको बता दूं की लूफा जाले का बना होता है और इसका इस्तेमाल नहाते समय शरीर को साफ करने के लिए किया जाता है, तो दोस्तों आप भी लूफा बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसे आप अपने घर में ही बना सकते हैं और इसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लूफा बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों लूफा बनाने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी – पहला है नेट यानी की जाला, दूसरा है रस्सी और तीसरा है कैंची जो की आपको बना बनाया मिल जाएगा इन सभी सामान को आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं, इसके अलावा आपको एक लूफा मेकर खांचे की जरूरत पड़ेगी जो की आप इसे लकड़ी का किसी फर्नीचर वाले से बनवा सकते हैं।
इस तरह बनाएं लूफा
दोस्तों लूफा बनाना बहुत ही आसान है इसे आप अपने हाथ से ही बना सकते हैं हालांकि हाथ से अच्छा नहीं बनता इसलिए आपको लूफा मेकर खांचे की जरूरत पड़ेगी जो की आप लकड़ी का भी बना सकते हैं या किसी फर्नीचर वाले से बनवा सकते हैं, दोस्तों लूफा बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1 मीटर नेट को साइज में कट कर लेना है और उसे लूफा मेकर खांचे की मदद से जिगजैग पैटर्न में मोड़ना है और उसमे रस्सी को फिट करके उसे उल्टा कर देना है जिससे आपका लूफा बनकर तैयार हो जाएगा। दोस्तों अगर आपको समझ में नहीं आया तो आप यूट्यूब में इसका वीडियो देख सकते हैं की लूफा को कैसे बनाया जाता है, वीडियो में आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा।
इतना आएगा लागत
नेट आपको 1 रुपए मीटर के हिसाब से मिल जाएगा लेकिन इसे आपको बल्क में खरीदना होगा, अगर आप 3 हजार मीटर नेट खरीदते हैं तो ये आपको 3 हजार रूपए में मिल जाएगा, रस्सी भी आपको 1 रुपए के हिसाब से मिल जाएगा अगर आप 3 हजार रस्सी खरीदते हैं तो यह भी आपको 3 हजार में मिल जाएगा, इसके अलावा आप फर्नीचर वाले को 500 रुपए देकर लूफा मेकर खांचा बनवा सकते हैं, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को आप टोटल 6500 रुपए में शुरु कर सकते हैं।
इतना होगा प्रॉफिट
3 हजार मीटर नेट से आप 3 हजार लूफा बना सकते हैं और मार्केट में एक लूफा की प्राइस 45 रुपए से लेकर 80 रुपए तक होता है, लेकिन अगर आप इसे होलसेल में 20 रुपए के हिसाब से भी बेचेंगे तो आपको 3000×20=60,000 रुपए का प्रॉफिट होगा जिसमे से अगर आप 6500 रुपए इन्वेस्टमेंट का निकाल दें तो आपको 53,500 रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी Loofah Making Small Business Idea जिसे आप 6-7 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं और इससे हर महीने 40 से 50 हजार रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं।