Metherworld क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप Metherworld Business Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में हम Metherworld Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे की Metherworld Kya Hai, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसका बिजनेस प्लान क्या है, यह रियल है फेक इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप मेदरवर्ल्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

Metherworld क्या है?

मेदरवर्ल्ड एक क्रिप्टो बेस एमएलएम कंपनी है, इसकी शुरुआत 2020 में हुई थी और यह एक एस्टोनिया की कंपनी है, मुहम्मद करसौ इस कंपनी के फाउंडर हैं और डेनिस शेहु इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। मेदरवर्ल्ड कंपनी का अपना एक खुद का क्रिप्टो कॉइन है जिसको M Coin बोला जाता है, वर्तमान में 1 M Coin का प्राइस 1.53 यूएस डॉलर है जो की भारतीय रुपए में 127 रुपए के लगभग होता है, हालांकि इसकी प्राइस रोज बदलती रहती है।

Metherworld Company Profile

Company NameMetherworld
Foundation Year2020
Origin CountryEstonia
FounderMuhamad Karasu
DirectorDenis Shehu
Marketing AssistantChiara Mayr
Vice President Sales EUSarah Louise
Global AmbassadorWaqas Asgar
Global DistributorAbdul Malik
Indian AmbassadorTahir Husain
Websitewww.metherworld.com

Metherworld Products & Service

Metherworld कंपनी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सर्विस प्रोवाइड करती है, इसके अलावा इसके पास एजुकेशनल कोर्सेस और डिजिटल एसिस्टेंस भी मौजूद है।

  • Trading Platform
  • Educational Course
  • Digital Assistance

Metherworld Eco System

  • M Coin Network
  • Explorer
  • Block Chain
  • Education
  • Trade Bridge
  • Trading Signal
  • Magic Box & Magic Fan

Skill Development Module

Metherworld कंपनी के एजुकेशनल कोर्सेस में इन तीन चीजों के बारे में सिखाया जाता है:

  1. How to become an excellent leader (एक अच्छा लीडर कैसे बनें)
  2. The Basic of crypto currency (क्रिप्टो करेंसी की बेसिक जानकारी)
  3. Learning the art of sales & selling (बेचने की कला)

The M Coin Network

Asset NamemCoin
Publically ListedExchanges: Vindax, Bankcex, pancakeswap, Probit, Tradebridge, Arthbit
Technology UsedProof of Authority
Ticker NamemCoin

Listed Exchanges & Trust Wallet

  • Vindax
  • Bankcex
  • Metamsk
  • Probit
  • Pancake Swap
  • Arthbit

Education Package Categories

Metherworld कंपनी के पास 4 प्रकार के एजुकेशन पैकेज हैं:

1. Bronze Package

  • Subscription ($30)

2. Silver Package

  • Starter ($90)
  • Standard ($270)
  • Platinum ($450)

3. Gold Package

  • Exclusive ($900)
  • Pearl ($1800)
  • Premium ($2700)
  • Ultimate ($5400)

4. Platinum Package

  • Professional $10800
  • Master $27000
  • Infinity $1 Lac

Metherworld Business Plan in Hindi

मेदरवर्ल्ड कंपनी में दो तरह का प्लान है पहला स्टेकिंग प्रोग्राम और दूसरा है रेफरल प्रोग्राम, स्टेकिंग प्रोग्राम यानी की जब आप मेदरवर्ल्ड कंपनी का पैकेज लेते हैं तब आपको उसे स्टेक करके रखना होगा जिससे आपको आपके लिए पैकेज के आधार पर रिटर्न मिलता है जबकि रेफरल प्रोग्राम में जब आप मेदरवर्ल्ड कंपनी की एजुकेशन पैकेज को किसी को रेफर करते हो तब आपको कमीशन मिलता है। तो आइए इन दोनों प्रोग्राम के बारे में जान लेते हैं।

Stacking Program

Starter$3 Weekly Upto 100 Weeks
Standard$6 Weekly Upto 100 Weeks
Platinum$10 Weekly Upto 100 Weeks
Exclusive$25 Weekly Upto 100 Weeks
Premium$60 Weekly Upto 100 Weeks
Ultimate$110 Weekly Upto 100 Weeks
Professional$225 Weekly Upto 100 Weeks
Master$600 Weekly Upto 100 Weeks
Infinity$3000 Weekly Upto 100 Weeks

यदि आप Metherworld कंपनी से Subscription Package लेते हैं और उसे 365 दिनों तक Stack करके रखते हैं तब आपको इसपर 150% तक का रिटर्न मिलेगा और वहीं अगर आप Pearl Package लेते हैं और 730 दिनों तक Stack करके रखते हैं तब आपको 175% तक का रिटर्न मिलेगा ऐसा Metherworld कंपनी की तरफ से दावा किया गया है।

Market Cap Listing

CoinMarketCap, coinpaprika, Coingecko, coincodex और Coinchekup पर आप M Coin की प्राइस तथा लिस्टिंग को देख सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Referral Program

Metherworld कंपनी में ज्वाइन करने के बाद जब आप अन्य लोगों को भी इस कंपनी में ज्वाइन करवाते हैं और उनसे Metherworld Packages की खरीदारी करवाते हैं तब आपको कमीशन मिलता है। इस प्रोग्राम के तहत आप 7 प्रकार की कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. Introduction Bonus
  2. Advisory Bonus
  3. Direct Referral Bonus
  4. Residual Bonus
  5. Team Building Bonus
  6. Team Matching Bonus
  7. Rank & Rewards

1. Introduction Bonus

Metherworld कंपनी में ज्वाइन करने के बाद जब आप किसी को $30 का Subscription Package सेल करते हैं तब आपको $15 का कमीशन मिलता है।

2. Advisory Bonus

इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको मेदरवर्ल्ड कंपनी से $90 का Starter Package खरीदना अनिवार्य है।

एडवाइजरी बोनस के तहत आपको 1st लेवल से $1 मिलता है तथा 2nd लेवल से लेकर 8th लेवल तक 50 cent मिलता है और फिर 9th लेवल से फिर से $1 मिलता है।

3. Direct Referral Bonus

जब आप Metherworld कंपनी में किसी को अपने डायरेक्ट में ज्वाइन कराते हैं तब आपको उसके लिए हुए पैकेज के आधार पर 10% का कमीशन मिलता है।

मान लीजिए उसने Standard Package खरीदा जिसकी कीमत $270 है तो इससे आपको इसका 10% यानी की $27 मिलेगा।

4. Residential Bonus

यह बोनस आपके डायरेक्ट डाउनलाइन के स्टेकिंग अर्निंग से मिलता है जो की 18 लेवल तक मिलता है।

पहले लेवल से 1% मिलता है, दूसरे लेवल से 1.5% मिलता है, तीसरे लेवल से 2% मिलता है, चौथे लेवल से 2.5% मिलता है, पांचवें लेवल से 3% मिलता है, छठवें लेवल से 2.5% मिलता है, सातवें लेवल से 2% मिलता है, आठवें लेवल से 1.5% मिलता है और नौवें से लेकर अठारवें लेवल तक 1% मिलता।

मान लीजिए आपके डायरेक्ट डाउनलाइन ने M Coin Stacking करके $1000 की कमाई की तो इसका 1% यानी की $10 आपको भी मिलेगा।

5. Team Building Bonus

टीम बिल्डिंग बोनस Metherworld कंपनी में लिए हुए आपके पैकेज के आधार पर मिलता है

इस बोनस के तहत आप मेदरवर्ल्ड कंपनी में अपने Smaller Team से 5% से 25% तक का बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

6. Team Matching Bonus

यह बोनस मेदरवर्ल्ड कंपनी में आपकी टीम मैचिंग के आधार पर मिलता है जो की 9th लेवल तक मिलता है।

Bonus LevelPercentageRequired Rank
1st5%Manager
2nd3%Sr.Manager
3rd2%Diamond
4th2%Blue Diamond
5th2%Blue Diamond
6th1%Director
7th1%Director
8th1%President
9th2%President

7. Rank Reward

मेदरवर्ल्ड कंपनी में जब आपका प्रमोशन होता है और आप नई रैंक अचीव करते हैं तब आपको मेदरवर्ल्ड कंपनी की तरफ से रिवार्ड दिया जाता है।

Sr. ExecutiveLuxury Watch ($200)
ManagerApple Phone ($600)
Sr. ManagerMacbook ($1000)
DiamondSingal Europe Trip ($4000)
Blue DiamondCouple Europe Trip ($10,000)
DirectorInnova Crysta ($25,000)
PresidentBMW Car ($50,000)
AmbassadorPorsche Car ($1,50,000)
Crown AmbassadorRolls Royce ($3,00,000)

तो दोस्तों ये थी Metherworld Business Plan जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

Metherworld FAQ

Metherworld M Coin Price in India

भारत में 1 Metherworld M Coin की प्राइस 127.25 रुपए है।

Metherworld Owner Name

मेदरवर्ल्ड कंपनी के मालिक का नाम मुहम्मद करसौ है।

Metherworld कहां की कंपनी है?

मेदरवर्ल्ड एस्टोनिया की कंपनी है।

Metherworld कंपनी कब शुरू हुआ?

मेदरवर्ल्ड कंपनी की शुरुआत सन् 2020 में एस्टोनिया में हुई थी।

M Coin Kya Hai

M Coin एक क्रिप्टो करेंसी कॉइन है जिसे मेदरवर्ल्ड कंपनी द्वारा लांच किया गया है।

Is Metherworld Safe

नहीं, मेदरवर्ल्ड कंपनी भारत में रजिस्टर नहीं और ना ही इसका कोई रजिस्टर्ड हेड ऑफिस है इसलिए अगर आप इसमें अपना पैसे इन्वेस्ट करेंगे और यह कंपनी भाग गई तो आप अपना पैसा गंवा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Metherworld Kya Hai के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की मेदरवर्ल्ड एक क्रिप्टो बेस एमएलएम कंपनी है और इस कंपनी का खुद का अपना के क्रिप्टो कॉइन है जिसे M Coin कहते है जिसकी कीमत वर्तमान में $1.53 डॉलर है जो की भारतीय रुपए में 127.25 रुपए के लगभग होता है, मेदरवर्ल्ड कंपनी दावा करती है की इसके M Coin को Stack करके अपने इन्वेस्ट किए पैसे पर 150% से 250% तक का रिटर्न कमा सकते हैं, इसके अलावा यह अपनी रेफरल प्रोग्राम भी चलाती है जिसमें मेदरवर्ल्ड कंपनी के पैकेज को रेफर करने पर कमीशन देने का दावा किया गया है।