Morlife बिजनेस की पूरी जानकारी | Morlife Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप Morlife बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Morlife Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको Morlife Company के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Morlife Kya Hai, इसका बिजनेस प्लान क्या है, इस कंपनी में प्रोडक्ट कौन कौन से हैं, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं Morlife Company Details in Hindi के बारे में।

Morlife क्या है?

Morlife एक एमएलएम कंपनी है इसका पूरा नाम Morlife Healthcare Pvt Ltd है, यह कंपनी 31 अगस्त 2022 को MCA में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम रजनी पटेल, आशीष कुमार पटेल और अमित कुमार पटेल है।

एमएलएम कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Morlife Company में इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में ज्वाइन कर सकता है और Morlife Products की बिक्री करके इससे पैसा कमा सकता है।

Morlife Company में डायरेक्ट सेलर बनने के लिए Morlife Products की खरीदारी करना होता है फिर अन्य लोगों को भी अपने साथ मोरलाइफ कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उन्हे भी Morlife Products की खरीदारी करवाना होता है जिससे डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है।

Morlife Company Profile

Company NameMORLIFE HEALTHCARE PRIVATE LIMITED
DirectorsRAJANI PATEL, ASHISH KUMAR PATEL, AMIT KUMAR PATEL
Head OfficeE-2,HOUSE NO- G00121STREET NO-C32, SECTOR-1, DEVENDRA NAGAR Raipur CT 492001 IN
Date of Incorporation31/08/2022
CINU51909CT2022PTC013642
ROC CodeRoC-Chhattisgarh
Registration Number013642
Emailinfo@morlife.in
Customer Care Number+917900793434
Websitewww.morlife.in

Morlife Products

  • Wellness
  • Personal Care
  • Skin Care
  • FMCG
  • Agriculture

Morlife Business Plan in Hindi

Morlife Company एमएलएम प्लान पर काम करता है जिसमे Morlife Direct Seller को दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है Morlife Products की खरीदारी व बिक्री करना तथा दूसरा है लोगों को अपने साथ Morlife Company में रिक्रूट करना, और जो डायरेक्ट सेलर अधिक लोगों को अपने साथ Morlife Company में ज्वाइन कराते जाते हैं उनका मोरलाइफ कंपनी में रैंक प्रमोशन होते जाता है जिससे उनका कमीशन प्रॉफिट भी बढ़ते जाता है। 

Morlife Joining Package

मोरलाइफ कंपनी में आपको 3 प्रकार का ज्वाइनिंग पैकेज मिलता है।

PackagePoint ValueMatching BonusCapping
/Day
2000 /-1200 /-3400 /-
4000 /-2400 /-6800 /-
10000 /-51000 /-17000 /-

पहला पैकेज 2000 रुपए का है इस पैकेज से ज्वाइन करने पर आप Morlife कंपनी से रोज का अधिकतम 3400 रुपए तक का बिजनेस कर सकते हैं।

दूसरा पैकेज 4000 रुपए का है इस पैकेज के साथ आप रोज का 6800 रुपए तक का बिजनेस कर सकते हैं।

तीसरा पैकेज 10,000 रुपए का है इस पैकेज के साथ आप रोज का 17,000 रुपए तक का बिजनेस कर सकते हैं।

Morlife Income Plan in Hindi

1. Matching Bonus

Morlife Business Plan in Hindi

यह बोनस आपके टीम मैचिंग पर मिलता है, जैसे मान लीजिए आपने अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराया और जिसमे से A टीम से 7 PV बना और B टीम से 4 PV बना, यानी की दोनो में 4 PV मैच हो रहा है, तो इससे आपको 4×200=800 रुपए मिलेगा।

2. Direct Sponsor Income

First PurchaseIncome
1st Level50%
2nd Level30%
3rd Level20%

यह इनकम Morlife Company में आपके और आपके टीम के डायरेक्ट स्पॉन्सर करने पर मिलता है, जो की आपके डायरेक्ट स्पॉन्सर करने पर आपको 50% का कमीशन मिलता है और आपके दूसरे लेवल से 30% तथा आपके तीसरे लेवल से 20% का कमीशन मिलता है।

3. Morlife Smart Royalty Income

मोरलाइफ कंपनी में आपको ज्वाइनिंग बेस पर रॉयल्टी इनकम मिलता है और इसके लिए कोई टाइम लिमिट नही है।

50 PV Matching2%Executive
200 PV Matching1%Sr. Executive
700 PV Matching1%Manager
2500 PV Matching1%Morlife Star

Executive रैंक पर आपको कंपनी टर्नओवर का 2% का रॉयल्टी मिलता है, Sr. Executive, Manager और Morlife Star रैंक पर 1% का रॉयल्टी मिलता है।

4. Retail Profit Upto 40%

Morlife Company से आप अधिकतक 40% तक का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

जैसे मान लीजिए मोरलाइफ कंपनी के किसी प्रोडक्ट की कीमत एमआरपी में 100 रुपए है लेकिन यदि आप मोरलाइफ कंपनी का डायरेक्ट सेलर बनते हैं तो यही प्रोडक्ट आपको 60 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 40 रुपए का फायदा हो गया।

इस तरह आप मोरलाइफ कंपनी के हर प्रोडक्ट से अच्छा खासा रिटेल प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।

5. Self Purchase Bonus

Morlife Company में जब आप सेल्फ परचेज करते हैं तो आपके बीवी टर्नओवर पर आपको 5% मिलता है, जो की 3000 बीवी सेल्फ परचेज का 1 प्वाइंट बनता है।

मान लीजिए आपने 6000 बीवी का परचेज किया तो आपको 2 प्वाइंट मिलेगा और यदि 30,000 बीवी का परचेज करते हैं तो इससे 10 प्वाइंट मिलेगा।

6. Master Bonus

Morlife Business Plan in Hindi

जब आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड 1000BV-1000BV का बिजनेस होता है तब आपको 1 यूनिट मिलता है।

इस 1 यूनिट की वैल्यू कंपनी की टोटल टर्नओवर का 5% को टोटल यूनिट से डिवाइड करने से निकलता है।

इस इनकम की मंथली कैपिग 4 यूनिट की है।

7. Leadership Bonus

Morlife Business Plan in Hindi

जब आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड 5000BV-5000BV का बिजनेस होता है तब आपको 1 यूनिट मिलता है।

इस इनकम की मंथली कैपिग 20 यूनिट की है।

8. Tour Fund

Morlife Business Plan in Hindi

जब आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड 25000BV-25000BV का बिजनेस होता है तब आपको 1 यूनिट मिलता है।

इस इनकम की मंथली कैपिग 30 यूनिट की है।

9. Car Fund

Morlife Business Plan in Hindi

जब आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड 50000BV-50000BV का बिजनेस होता है तब आपको 1 यूनिट मिलता है।

इस इनकम की मंथली कैपिग 50 यूनिट की है।

10. House Fund

Morlife Business Plan in Hindi

जब आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड 1 Lakh BV-1 1 Lakh BV का बिजनेस होता है तब आपको 1 यूनिट मिलता है।

इसमें 1 यूनिट की वैल्यू कंपनी की टोटल टर्नओवर का 3% को टोटल यूनिट से डिवाइड करने पर निकलता है।

11. Luxury Bonus

Morlife Plan in Hindi

जब आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड 5 Lakh BV-5 Lakh BV का बिजनेस होता है तब आपको 1 यूनिट मिलता है।

इसमें भी 1 यूनिट की वैल्यू कंपनी टर्नओवर का 3% को टोटल यूनिट से डिवाइड करके निकाला जाता है।

12. Director Bonus

Morlife Director

जब आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड 50 Lakh BV-50 Lakh BV का बिजनेस होता है तब आपको 1 यूनिट मिलता है।

इसमें 1 यूनिट की वैल्यू कंपनी टर्नओवर का 2% को टोटल यूनिट से डिवाइड करके निकाला जाता है।

13. Rank & Reward

Morlife Company में आप जब भी कोई नया रैंक अचीव करते हैं तब आपको रिवार्ड मिलता है। जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं।

Morlife Ranks

तो दोस्तों ये थीं Morlife Business Plan जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

Morlife Terms & Conditions

  • अपने नीचे दो डायरेक्ट डाउनलाइन लगाना अनिवार्य है।
  • 1 : 1 के Ratio से मैचिंग बोनस स्टार्ट हो जाता है।
  • मैचिंग बोनस 10% मिलता है।
  • 5% टीडीएस कटता है।
  • डेली क्लोजिंग होती है वीकली कमीशन मिलता है।
  • रिपर्चेस इनकम लेने के लिए आपको हर महीने कम से कम 300 बीवी का प्रोडक्ट परचेज करना अनिवार्य है।
  • रिपर्चेस इनकम मंथली बेसेस पर मिलता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Morlife Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Morlife Kya Hai और इसका प्रोफाइल, प्रोडक्ट व बिजनेस प्लान क्या है के बारे में। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Morlife Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।