MYL Networks क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप MYL Networks Company Details in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की MYL Networks Kya Hai, इस कंपनी के मालिक कौन हैं, इस कंपनी का मुख्यालय कहां है, इस कंपनी के पास कौन कौन से प्रोडक्ट्स हैं और इसका बिजनेस प्लान क्या है, तो आइए जानते हैं।

MYL Networks क्या है?

MYL Networks एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की 11 अप्रैल 2017 को एमसीए के तहत रजिस्टर हुई थी, इस कंपनी का पूरा नाम MYL Networks Private Limited है, इसका मुख्यालय कपूरथला पंजाब में स्थित है, और गुरविंदर सिंह बेदी इस कंपनी के डायरेक्टर हैं।

यह भी पढ़ें: नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

MYL Networks Company Profile

Company NameMYL Networks Private Limited
CINU51909PB2017PTC046340
Registration Number46340
Date of Incorporation11 April 2017
DirectorGurwinder Singh Bedi
Registered Adress 7, IST FLOOR, GREATER KAILASH COLONY, G.T. ROAD PHAGWARA Kapurthala PB 144401 IN
Websitewww.mylnetworks.com

MYL Networks Products

MYL Networks एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है इसके पास 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, इस कंपनी में आपको हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, लेडीज केयर और होम केयर के प्रोडक्ट्स मौजूद मिल जाएंगे। इस कंपनी में ज्यादा सेल होने वाले कुछ मुख्य प्रोडक्ट्स के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • MYL 45
  • Aloevera Juice
  • Sea Buckthorn
  • Noni Juice
  • Amazest Juice
  • Curcumin Cap
  • Green Tea

MYL Networks Plan in Hindi

Joining Package

MYL Networks Company में तीन प्रकार के ज्वाइनिंग पैकेज रखे गए हैं:

  1. Silver Package – Rs. 3799 /-
  2. Golden Package – Rs. 5999 /-
  3. Diamond Package – Rs. 7499 /-

Types of Income

MYL Networks अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को 9 प्रकार की इनकम प्रदान करती है:

  1. Self Order Cashback
  2. Direct Profit
  3. DRB 10%
  4. Matching Bonus 50%
  5. Travel Bonus 5%
  6. Leadership Bonus 10%
  7. Car Bonus 6%
  8. House Bonus 6%
  9. Yearly Bonus 1%

1. Self Order Cashback

जब आप MYL Networks Company का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं और इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदते हैं तब आपको आपके खरीदे हुए प्रोडक्ट के RBV पर कुछ कैशबैक मिलता है, जैसे की MYL 45 की कीमत 3500 रुपए है और इसका RBV 1250 है तो इसपर आपको 9% यानी की 112.5 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

2. Direct Profit

यह इनकम अपने डायरेक्ट रेफरल पर मिलता है, यानी की जिस तरह से आप MYL Networks Company में ज्वाइन कोई उसी तरह जब आप अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराते हैं तब आपको यह इनकम मिलता है। इस इनकम के तहत आप अपने प्रत्येक रेफरल पर 1000 रुपए से 3000 रुपए तक कमा सकते हैं।

3. DRB

आपकी डायरेक्ट रेफरल की कमाई कर आपको 10% का कमीशन मिलता है, यानी की मान लीजिए आपने अपने डायरेक्ट में 3 लोगों को ज्वाइन कराया और उन्होंने 30,000 रुपए की कमाई की तो इसका 10% यानी की 3,000 रुपए आपको भी मिलेगा।

4. Matching Bonus

यह इनकम आपकी टीम की मैचिंग पर मिलता है, इस इनकम के तहत आप प्रत्येक मैचिंग से 500 रुपए से 1900 रुपए तक कमा सकते हैं।

5. Travel Bonus

Team Matching Bonus = Rs. 600
Travel Bonus = Rs. 200
Total Point Value = Rs. 800

15×800 = Rs. 12,000

जब आप एक महीने में 15 प्वाइंट अर्जित करते हैं यानी की यानी की आपके टीम में एक महीने के भीतर 15 Pair बन जाता है तब आपको 12,000 रुपए ट्रैवल बोनस के रूप में मिलता है।

6. Leadership Bonus

Team Matching Bonus = Rs. 600
Travel Bonus = Rs. 200
Leadership Bonus = Rs. 200
Total Point Value = Rs. 1000

15×1000 = Rs. 15,000

जब आप लगातार 2 महीने तक ट्रैवल बोनस मेंटेन करके रखते हैं तब आपको 15,000 रुपए लीडरशिप बोनस के रूप में मिलता है।

7. Car Bonus

Team Matching Bonus = Rs. 600
Travel Bonus = Rs. 200
Leadership Bonus = Rs. 200
Car Bonus = Rs. 300
Total Point Value = Rs. 1300

30×1300 = Rs. 39,000

जब आप एक महीने में 30 प्वाइंट अर्जित कर लेते हैं तब आपको 39,000 रुपए कार बोनस के रूप में मिलता है।

8. House Bonus

Team Matching Bonus = Rs. 600
Travel Bonus = Rs. 200
Leadership Bonus = Rs. 200
Car Bonus = Rs. 300
House Bonus = Rs. 400
Total Point Value = Rs. 1700

60×1700 = Rs. 1,02,000

जब आप एक महीने में 60 पॉइंट अर्जित कर लेते हैं तब आपको 1,02,000 रुपए हाउस बोनस के रूप में मिलता है।

9. MYL Early Club

इसमें एक प्वाइंट की वैल्यू 200 रुपए होती है। जब आप एक साल में 2000 प्वाइंट अर्जित कर लेते हैं तब आपको 4 लाख रुपए मिलता है।

निष्कर्ष

इस लेख में मैने आपको MYL Networks Company के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की MYL Networks एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की 2017 में हुई थी और इस कंपनी के मालिक गुरविंदर सिंह बेदी है, इस कंपनी के पास हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, लेडीज केयर और होम केयर के 50+ प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। यह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 9 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

इन्हे भी पढ़ें

1 thought on “MYL Networks क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी”

  1. Selling bahut acchi company hai cal lekin iske andar network marketing hota hai usmein income bahut kam chances hote hain business mein samay maut sal ka 5 SE 7 sal ka samay lagta hai tab jakar network marketing mein 30 40 hajar ka business shuru hone lagta hai

Comments are closed.